गुप्त दान – नार्वे देश के नागरिकों की सुंदर परंपरा

0
1159
daan-quote-hindi-suvichar-good-thoughts-in-hindi-on-life-vb-vijay-bhagat
daan-quote-hindi-suvichar-good-thoughts-in-hindi-on-life

गुप्त दान – नार्वे देश के नागरिकों की सुंदर परंपरा

यह पोस्ट मेरे व्हाट्सअप पे आई थी
और मेरे दिल को छू गई इसीलिए आपके साथ शेयर कर रहा हूँ.

यूरोप का एक देश है नार्वे…
अगर आपका कभी नार्वे जाना हुवा तो यह दृश्य आम तौर पर देखने मिलेगा…
एक रेस्टारेंट में कैश काउंटर पर एक महिला आती है और कहती है…
“5 Coffee, 1 Suspension”… फिर वह पांच कॉफी के पैसे देती है
और चार कप कॉफी ले जाती है…!

थोड़ी देर के बाद …. एक और आदमी आता है… और कहता है…
4 Lunch , 2 Suspension…!
वह चार Lunch का भुगतान करता है…
और दो Lunch packets लेकर जाता है…
फिर एक और आता है …आर्डर देता है…
10 Coffee , 6 Suspension…!
वह दस कॉफी के लिए भुगतान करता है…
और चार ही कॉफी ले जाता है…

थोड़ी देर बाद….
एक बूढ़ा आदमी जर्जर कपड़ों में काउंटर पर आकर पूछता है…
Any Suspended Coffee…?
काउंटर – गर्ल मौजूद कहती है… Yes…!
और एक कप गर्म कॉफी उसको दे देती है …
कुछ देर बाद वैसे ही एक और दाढ़ी वाला आदमी अंदर आता है…
पूछता है… Any Suspended Lunch…?
तो काउंटर पर मौजूद व्यक्ति गर्म खाने का एक पार्सल और
पानी की एक बोतल उसको दे देता है…

गुप्त दान – नार्वे देश के नागरिकों की सुंदर परंपरा

और यह क्रम… एक ग्रुप द्वारा अधिक पेमेंट करने का और
दूसरे ग्रुप द्वारा बिना पेमेंट खान-पान ले जाने का
दिन भर चलता रहता है…!
मतलब… अपनी पहचान ना कराते हुए और किसी के चेहरे को
जाने बिना भी अज्ञात गरीब जरूरतमंद की मदद करना…

यह है नार्वे देश नागरिकों की परंपरा…!
और एक अपना देश है जहाँ एक दर्जन लोग किसी मरीज को
एक केला देते हुए बड़ी बेशर्मी से ऐसे फ़ोटो खिंचवाते हैं…
जैसे दुनिया के सबसे बड़े दानवीर वही हैं…!

गुप्त दान – नार्वे देश के नागरिकों की सुंदर परंपरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here