मुस्कुराते रहिए | ख़ुश रहिए | Hindi Motivational Story
मुस्कुराते रहिए… ख़ुश रहिए.. अपनी खोई हुई खुशियों को ढुंढीये
चिकित्सक ने परेशानी पुछने पर वह महिला बोली…
डॉ साहब…! मुझे ऐसा लगता है कि मेरे जीवन का कोई अर्थ नहीं है, मेरा पूरा जीवन बेकार है.
क्या आप मेरी खुशियाँ ढूँढने में मदद करेंगें…?मनोचिकित्सक उस महिला के परिवार को जानता था, वे लोग काफी पैसे वाले थे और
और गहने भी पहने थे.
थोड़ी देर चुप रहने के बाद चिकित्सक बोला.… मेरे क्लिनीक में काम करनेवाली एक बूढ़ी महिला को
बुलाता हुं, जो पुरे क्लिनीक की सफाई करती है साथ ही बगीचे को भी संभालती है. वह महिला आपको,
अपने जीवन की खुशियों को कैसे ढुंढ निकाला यह बताएंगी, आप जरा ध्यान से उसकी बात सुनना.
बुढी महिला आते ही साहब ने बैठने को कहा, हाथ का झाडू बाजु में रखा और उस धनवान महिला के
सामने बैठ गई. तभी चिकित्सक ने कहा की, तुम्हारी खुशीयों को तुमने कैसे ढुंढ निकाला, ये इन्हें बताओं.
बुढ़ि महिला बताने लगी :- मेरे पति की पीलिया से मृत्यु हो गई और इस दुःख से बाहर भी नहीं निकलीं थी
की मेरा सहारा, मेरा बेटा..… ठीक २ महिने बाद उसकी सड़क हादसे में मृत्यु हो गई. मेरा सब कुछ ख़त्म
हो चुका था, मैंने खाना- पिना छोड़ दिया था, मैं चाहकर भी कुछ खा नहीं पाती थी, सो नहीं पाती थी,
मैंने मुस्कुराना बंद कर दिया था, सिर्फ जिंदा लाश थी.
मैं स्वयं के जीवन को समाप्त करने तरीके सोचने लगी थी. तभी एक दिन, मैं जब अपने घर आ रहीं थीं तो,
एक कुत्ते का छोटा-सा बच्चा मेरे पीछे लग गया. उस दिन घर आने में मुझे थोड़ी देर हुई थी. और बाहर बहुत
ठंड थी. वो छोटा सा बच्चा ठंड से हलका कांप रहा था, इसलिए मैंने उस बच्चे को घर के अंदर आने दिया.
लिपट कर बैठ गया और पैर चाटने लगा.
Good Thoughts – मुस्कुराइए – ख़ुश रहिए – Be Happy – Images Suvichar
उस दिन… महीनों बाद मैं मुस्कुराई. तब मैंने सोचा यदि इस कुत्ते के बच्चे की मदद करने से
और उन्हें खुश देख कर मुझे भी ख़ुशी मिलती थी.
आज मैंने खुशियाँ ढूँढी हैं… दूसरों को ख़ुशी देकर.
यह सुन कर वह धनवान महिला रोने लगी. उसके पास वह सब था,
लेकिन उसने वह चीज खो दी थी जो पैसे से नहीं खरीदी जा सकती.मित्रों…!
हमारा जीवन इस बात पर निर्भर नहीं करता कि हम कितने खुश हैं,
बल्कि इस बात पर निर्भर करता है कि हमारी वजह से कितने लोग खुश हैं.
तो आज से ही शुभारंभ करें इस संकल्प के साथ कि…
Good Thoughts – मुस्कुराइए – ख़ुश रहिए – Be Happy – sunder vichar
-
मुस्कुराइए
अगर आप एक शिक्षक हैं और जब आप मुस्कुराते हुए क्लासरूम में प्रवेश करेंगे तो,
देखिये सारे बच्चों के चेहरों पर मुस्कान छा जाएगी.
-
मुस्कुराइए
अगर आप चिकित्सक हैं और मुस्कराते हुए रोगी का इलाज करेंगे तो रोगी का
आत्मविश्वास दुगना हो जायेगा.
-
मुस्कुराइए
अगर आप एक ग्रहणी है तो, मुस्कुराते हुए घर का हर काम करें,
फिर देखना पूरे परिवार में खुशियों का माहौल बन जायेगा.
-
मुस्कुराइए
अगर आप घर के प्रमुख है तो मुस्कुराते हुए शाम को घर में प्रवेश करेंगें,
तो देखना पूरे परिवार में खुशियों का माहौल बन जायेगा.
-
मुस्कुराइए
अगर आप एक व्यापारी हैं और आप खुश होकर अपने कारखाने में प्रवेश करते हैं,
तो देखना सारे कर्मचारियों के मन का तनाव कम हो जायेगा और माहौल
खुशनुमा हो जायेगा.
-
मुस्कुराइए
अगर आप दुकानदार हैं और मुस्कुराकर अपने ग्राहक का सम्मान करेंगे तो ग्राहक
खुश होकर आपकी दुकान से ही सामान लेगा.
-
मुस्कुराइए
कभी सड़क पर चलते हुए अनजान आदमी को देखकर मुस्कुराएं…!
देखिये उसके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी.
-
मुस्कुराइए
क्योंकी मुस्कराहट के पैसे नहीं लगते, ये तो ख़ुशी और संपन्नता की पहचान है.
-
मुस्कुराइए
क्योंकी आपकी मुस्कराहट कई चेहरों पर मुस्कान लाएगी.
-
मुस्कुराइए
क्योंकी ये जीवन आपको दोबारा नहीं मिलेगा.
-
मुस्कुराइए
क्योंकी गुस्से से दिया गया आशीर्वाद भी बुरा लगता है, और मुस्कुराकर कहे गए बुरे शब्द भी
अच्छे लगते हैं.
-
मुस्कुराइए
क्योंकी दुनिया का हर आदमी खिले फूलों और खिले चेहरों को पसंद करता है.
-
मुस्कुराइए
क्योंकि आपकी हँसी किसी की ख़ुशी का कारण बन सकती है.
-
मुस्कुराइए
क्योंकी परिवार में रिश्ते तभी तक कायम रह पाते हैं, जब तक हम एक दूसरे को देख कर
मुस्कुराते रहते है. और सबसे बड़ी बात
-
मुस्कुराइए
क्योंकि यह मनुष्य होने की पहचान है. एक पशु कभी भी मुस्कुरा नही सकता.
इसलिए स्वयं भी मुस्कुराए और औराें के चहरे पर भी मुस्कुराहट लाएं.
मुस्कुराइए क्योंकी यही जीवन है.
मुस्कुराइए | ख़ुश रहिए | Suvichar With Image | Suvichar Photo
जहा एक हल्की सी मुस्कराहट
जीवन के हर मोड़ पर सुनहरी यादों को रहने दो.
जुबान पर हर वक़्त मिठास को रहने दो
यही अंदाज है जीने का…!
न खुद उदास रहो….
न दूसरों को उदास रहने दो.
चलते रहे कदम तो दोस्तों
किनारा जरूर मिलेगा.
अंधकार से लड़ते रहे तो
सवेरा जरूर खिलेगा.
जब ठान ही लिया है मंजिल पर जाना
तो रास्ता जरूर मिलेगा.
ए राही ना थक… बस चल…
एक दिन तेरा समय जरूर फिरेगा.
शुभकामनाये मिल जाए सब की
बस यही काफी है…!
दवाए तो
कीमत अदा करने पर मिल ही जाती है.
सिर्फ एक इच्छा करने से कुछ नहीं बदलेगा.
एक निर्णय लेने से कुछ बदलता है.
लेकिन एक निश्चय से सब कुछ नहीं बदल जाता है.
मुश्किल कार्य
उन आसान कार्यों का ढेर है..
जो हमने समय पर नहीं किए.
अच्छाई – बुराई मनुष्य के
कर्मों मे होती है.
कोई बास का तीर बनाकर
किसी को चोट पहुंचाता है….!
तो कोई बाँसुरी बनाकर
उसी बाँस मे सुर भरता है.
निर्धन के ओंठों की
मुस्कुराहट हूँ मैं….!
किसी से भी
मेरी कीमत अदा नहीं हो सकती.