सुंदर विचार – Hindi suvichar with images | Hindi Suvichar
कल ज़िंदगी को एक झलक देखा…
वो मेरी राहों पे गुनगुना रही थी…!
फिर मैंने उसको ढूँढा इधर उधर
मुझसे आँख मिचौली करके वो मुस्कुरा रही थी.
एक अरसे के बाद क़रार आया मुझे..
वो सहलाकर मुझे सुला रही थी
हम दोनों एक दूसरे से क्यूँ नाराज हैं …
मैं उसे और वो मुझे समझा रही थी.
आखिर मैंने पूछ लिया…
तू इतना दर्द क्यों दिया तूने कमबख़्त
वो हँसी और बोली…
मैं ज़िंदगी हूँ..
तुझे जीना सिखा रही थी.
सुंदर विचार – Hindi suvichar with images |
अगर मन खुश है तो…
एक बूंद भी बरसात है.
वरना दुखी मन के आगे
समंदर की भी क्या औकात है…!
|
दोस्त शब्द का अर्थ
बड़ा ही मस्त होता है…!
हमारे दोष का जो अस्त करें…
वहीँ दोस्त होता है…!
|
इस संसार में अनेक कलाएं है…
और इन कलाओं में
सबसे अच्छी कला हैं…
दूसरों के ह्रदय कोण छु लेना…!
|
जिंदगी की नाव में जरा
सोच समझ कर चलना…
क्योंकि…
जब यह चलती है तो…
किनारा नहीं मिलता.
और जब यह डूबती है…
तो कोई सहारा नहीं मिलता…
|
जिंदगी में
कुछ लोगों का साथ
छोड़ना पड़ता है…
घमंड के लिए नहीं…
बल्क़ि अपने
आत्मसम्मान के लिए.
💚🌹💛🌹💜
अंदर से टुटा हुवा व्यक्ति
चाहे कितना भी मुस्कुरा ले.
परंतु… उसकी मुस्कराहट के
पीछे का दर्द
हमेशा दिख ही जाता है.
💚🌹💛🌹💜
जो इंसान
सभी का होने का
दावा करता है
और दिखावा करता है…
विश्वास कीजिये
वो इंसान
किसी का नहीं होता.
💚🌹💛🌹💜
हर रोता हुवा
पल मुस्कुराएगा….
तू थोडा धीरज रख,
अपना समय भी आएगा.
💚🌹💛🌹💜
लोग कहते है की…
इंसान का दर्द वक्त के साथ
कम होता जाता है.
मगर हकीकत तो ये है की
वक़्त के साथ इंसान को
उस दर्द को सहने की
आदत सी हो जाती है.
💚🌹💛🌹💜
अक्सर उन लोगों के
शौक कम हो जाते है…
जो लोग कम उम्र में ही
जिम्मेदार हो जाते है.
💚🌹💛🌹💜
यदि बर्तन
खाली दिखे तो
ये मत सोचो की
मांगने जा रहा है…
हो सकता है….
सब कुछ बाट कर
आया हो…!
💚🌹💛🌹💜
वक़्त आपका है…
इसको चाहो तो दूसरों की
पंचायती में लगा दो…
या फिर अपनी जिंदगी
बनाने में…
इच्छा आपकी है…!
💚🌹💛🌹💜
कुछ लोग
हमेशां मुस्कुराते रहते है…
इसलियें की उनको मालूम है
उनका दुःख समझने वाला
कोई नहीं है.
💚🌹💛🌹💜
अपनी योग्यता को
इतना बढाओ की
तुम्हे हराने के लिए
कोशिश नहीं बल्कि
साजिश करनी पड़े.
💚🌹💛🌹💜
जीवन में अगर खुश रहना है..
तो अपना दुःख छुपाना सिख लो…
मन की बातें हर एक को बताना
छोड़ दो.
💚🌹💛🌹💜
जीवन में सब कुछ करना
परन्तु सपने देखना कभी भी
बंद मत करना…
जिस रोज आपने सपने देखना
बंद कर दिया…
उस रोज से आप केवल
एक जीवन काटने वाले
व्यक्ति बन जाओगे.
💚🌹💛🌹💜
अपनों के कर्ज चुकाते चुकाते
समझ आया की…
एक माँ-बाप ही है…
जो कभी भी
कोई हिसाब नहीं मांगते…
💚🌹💛🌹💜
औरत के रोने से
उसके तकलीफ का
अंदाजा लगाया जा सकता है…
मगर आदमी की
मुस्कुराहट को देखकर…
वो अपने जीवन में कितना
दर्द लिए बैठा है.
यह पता लगा सके
ऐसी दुनिया में कोई शक्ति नहीं है…!
💚🌹💛🌹💜
मैंने वह हर एक रिश्ता और
इन्सान को आझाद कर दिया है…
जो केवल अपने स्वार्थ के लिए
मेरे साथ में था…
💚🌹💛🌹💜
अहंकार का मतलब
वास्तव में यह है की….
कोई मुझे जाने… पहचाने….
कोई मेरी चर्चा करें….
💚🌹💛🌹💜
मालूम नहीं सच्चाई है या संयोग….
अच्छे लोगों के हिस्सें में
अक्सर बुरे लोग ही आते हैं…
💚🌹💛🌹💜
जैसे कर्म हो वैसे ही फल मिलता है..
भाग्य का तो पता नहीं है…
लेकिन परिश्रम से सब मिलता है…
💚🌹💛🌹💜
तब बड़ी तकलीफ होती है
जब आपको यह महसूस हो की
आप जिसको अहमियत दे रहे हो
उसको आपकी कोई भी
अहमियत नहीं है…!
💚🌹💛🌹💜
कभी कभी दसवीं पास इंसान
वो कर सकता है…
जो एम.बी.ए. पास भी
नहीं कर सकता…
इसीलिए कभी भी किसी को
छोटा मत समझो…
हर इन्सान
अपनी अपनी जगह पर
सक्षम होता है.
💚🌹💛🌹💜
जब दुःख को बर्दाश्त करने की
आदत हो जाये…
तो आंसू नहीं आया करते…!
💚🌹💛🌹💜
[…] सुंदर विचार – Hindi suvichar with images […]