हिंदी में अच्छे सुविचार | Good Thoughts In Hindi On Life | सुंदर विचार
मित्रों… VB Good Thoughts में आपका स्वागत है.
इस पोस्ट में आपके लिए हिंदी सुविचार, सुंदर विचार, सुविचार फोटो,
अच्छे विचार, सच्चे विचार, Good Thoughts In Hindi On Life, Hindi Quotes,
hindi suvichar with images, लेकर आये…
इस पोस्ट में आपके लिए हिंदी सुविचार, सुंदर विचार, सुविचार फोटो,
अच्छे विचार, सच्चे विचार, Good Thoughts In Hindi On Life, Hindi Quotes,
hindi suvichar with images, लेकर आये…
आप इन सुविचारो को पढिये… और अपने जीवन में परिवर्तन महसूस कीजिये.
इन सुविचार और सुविचार फोटो को अपने मित्रोँ और रिश्तेदारों के साथ
शेयर करना न भूले.
यह सुविचार, हिंदी सुविचार, Hindi Quotes, और फोटो सुविचार
आपको कैसे लगे…? कमेंट में जरूर बताएं.
धन्यवाद….!
आपको कैसे लगे…? कमेंट में जरूर बताएं.
धन्यवाद….!
40 से अधिक हिंदी प्रेरणादायक सुविचार
फोटो के साथ | हिंदी कोट्स
हर किसी को अच्छा समझना छोड़ दो
क्योंकि अंदर से लोग वैसे नहीं होते…
जैसे कि ऊपर से दिखाई पड़ते हैं…!
अपनी अच्छाई पर
इतना भरोसा रखो की
जो भी तुम्हें खोएगा…
वो तुम्हारी याद में
यक़ीनन रोयेगा.
आने वाले कल को सोचने से
अच्छा है कि…
आज मेहनत करके
आने वाले कल को
अच्छा बना लिया जाएं.
मैंने समय से पूछा कि
आज के दौर में इंसान का
सबसे बड़ा शत्रु कौन है…?
समय ने मुस्कुरा कर कहा…
इंसान की अच्छाईयां…!
अगर उदास हो तो…
अकेले में थोड़ा रो लिया करो.
आजकल आंसूओं को
पोंछने कोई नहीं आता…!
इंसान की गलतियों को
माफ किया जाता है…
चालाकियों को नहीं.
जहां पर तुम्हारे अपने मुंह फेर लेंगे
वहां पर मैं तुम्हारा साथ निभाउंगा.
बुरा समय तो निकल जाता है…
परंतु, बदले हुए लोग
जिंदगी भर याद रह जाते हैं.
कुछ कमियां मुझ में थी…
कुछ कमियां लोगों में भी थी…
फर्क सिर्फ इतना सा था की…
वो गिनते रहे और मैं
नज़र अंदाज़ करता रहा.
कुछ जिम्मेदारियां इंसान को
मजबूर कर देती है.
वरना कौन हैं…
जो अपनी मिट्टी में
जीना नहीं चाहता.
यदि मोड आए तो मुड़ना ही पड़ता है
उसको रास्ता बदलना नहीं कहते.
जीवन में मजबूरियों के आगे
झुकना भी पड़ता है…
उसे कायरता नहीं कहते.
साथ रहने की कला तो
ताले से सीखिए…
टूट जाएगा…
लेकिन चाबी नहीं बदलेगा…!
हमारे जिंदगी के सफर में
धैर्य ही हमारा सबसे अच्छा मित्र है…
क्योंकि अगर हमारे पास धैर्य है…
तो हम जो चाहे वो पा सकते है.
प्यार में धोखा खाने से
ज्यादा तकलीफ
दोस्ती में धोखा खाने से
होती है…!
पैसा वह भाषा बोलता है
जो पूरा विश्व समझता है.
जो पूरा विश्व समझता है.
जिसका उदय होना निश्चित होता है
उसके लिए प्रकृति भी रास्ता बना देती है.
दुनिया की कोई भी प्रेरणादायक बात
तुम पर तब तक असर नहीं करेगी…
जब तक तुम्हारे अंदर जीत का
पागलपन नहीं होगा.
क्या मिला बड़े होकर
दिमाग में बोझ… और
दिल में दुःख…
काश… हम वह बचपन
फिर से जी जाते…!
जो कुछ भी हो
वह गलत है तो गलत है
चुपचाप रहकर
कायर बनने से अच्छा है…
की अपनी बात कहकर
बदतमीज बन जाओ….
सार्वजनिक रूप से
किया गया मजाक
धीरे-धीरे तुम्हारे
परम मित्र को
तुम्हारे परम शत्रु में
परिवर्तित कर देता है.
बात करने के लिए शब्द
और समय नहीं…
बल्कि मन होना चाहिए…!
जो असली मर्द होते हैं…
वो हालातों से लड़ते हैं.
और जो कमजोर मर्द होते हैं…
वो घर की स्त्रियों से लड़ते है.
जो लोग बुद्धि को छोड़कर
भावनाओं में बह जाते हैं
उनको कोई भी आसानी से
मूर्ख बना सकता है.
मौसम तो रंग बदलता है
अपने नियम से. परंतु…
इंसान का तो कोई भरोसा नहीं है.
वो कभी भी रंग बदलता हैं…!
लोग रंग बदलते हैं…
और
प्रभु वक्त बदलते हैं…!
बस यही सोचकर ज्यादा
शिकायत नहीं की मैंने
कि हर कोई इंसान
अपनी जगह सही होता है…!
शिकायत नहीं की मैंने
कि हर कोई इंसान
अपनी जगह सही होता है…!
जो भी मिला पाठ पढ़ा गया
जीवन में हर इंसान
शिक्षक हीं निकला…!
यें जरूरी नहीं की…
हर लड़ाई जीती हीं जाए.
जरूरी यह है कि, हर हार से…
कुछ ना कुछ सीखा जाए.
हर लड़ाई जीती हीं जाए.
जरूरी यह है कि, हर हार से…
कुछ ना कुछ सीखा जाए.
लोगों में शुगर का डर
इतना बढ़ गया है की…
लोगों ने मीठा खाना ही नहीं…
बल्कि
मीठा बोलना भी छोड़ दिया है…!
अपने बच्चों को
अच्छे संस्कार दिजिए.
नहीं तो ये बच्चे हमारे
अंतिम संस्कार में भी
शामिल नहीं होंगे.
यह मज़ाक नहीं है भाई…
भयंकर कलयुग चल रहा है.
पछतावा अतीत को नहीं बदल सकता
और चिंता भविष्य को नहीं सुधार सकती
इसलिए, वर्तमान का आनंद लेना ही
जिंदगी का सच्चा सुख है.
जिद्दी बनना सिखो…
क्योंकि कोई भी व्यक्ति
एक ही रात्रि में सफ़ल नहीं होता है.
कभी कभी जिंदगी में
सफलता प्राप्त करने के लिए
असफलता का संकट भी
उठाना पड़ता है…!
सफलता और असफलता
दोनों जीवन का ही हिस्सा है…
और दोनों ही अस्थाई है…!
वो लोग मेरी शख्सियत
बिगाड़ने निकले हैं…
जिनके खुद के ही किरदार
मरम्मत मांग रहे हैं…!
हमेशा याद रखना कि
समय कभी भी सबूत और गवाह
नहीं मांगता…
वह तो सीधे सज़ा हीं सुनाता है.
सही रास्ते पर चलना
थोड़ा मुश्किल जरूर है
परंतु उस रास्ते पर आपको कोई
गिरा हीं नहीं सकता…!
मुश्किल समय हमारे लिए
आईने की तरह होता है…
जो हमें हमारी क्षमताओं का
सही आभास कराता है.
जब तक स्वयं पर ना बीते…
जज्बात और एहसास
मजाक ही लगते हैं…!
कैसे कर रहा है…!
क्यों कर रहा है…
इन सब से हम जितना
दूर रहेंगे उतने ही सुखी रहेंगे.
एक नई शुरुआत
थोड़ा जरूर डराती है
लेकिन हमेशा याद रखों की…
सफलता मुश्किलों के
पार ही नजर आती है…!
सही रास्ते पर चलना
थोड़ा मुश्किल जरूर होता है…
परंतु उस रास्ते पर आपको कोई
गिरा नहीं सकता…!