20+ बेस्ट हिंदी प्रेरणादायक सुविचार | Good Thoughts In Hindi

3
1706
20+ बेस्ट हिंदी प्रेरणादायक सुविचार | Good Thoughts In Hindi  
hindi-suvichar-good-thoughts-in-hindi

20+ बेस्ट हिंदी प्रेरणादायक सुविचार |
Good Thoughts In Hindi  

hindi-suvichar-good-thoughts-in-hindi-on-life-vb-sunder-vichar-achhe-vichar-quotes-happy
hindi-suvichar-good-thoughts-in-hindi-on-life-vb-sunder-vichar-achhe-vichar-quotes-happy

 

नमस्कार मित्रों, 
सुप्रभात इस पोस्ट में आपके लिए… 
हिंदी प्रेरणादायक सुविचार, सुंदर विचार, अच्छे विचार, हिंदी कोट्स,
Motivational quotes, good morning quotes in hindi on life,
suvichar hindi, suvichar hindi me, status suvichar for 
whatsapp / facbook, good thoughts in hindi on life,
इस तरह के छोटे छोटे सुविचार लेकर आया हु.
आशा करता हु आपको जरूर पसंद आएंगे और जीवन में उपयोगी होंगे.
आपका दिन शुभ करने में मददगार होंगे.
धन्यवाद 
सुप्रभात 
आपका दिन मंगलमय हो.
शुभ दिन.

 

जब एक मोमबत्ती दूसरी मोमबत्ती को
रोशन करती है, तब उसकी रोशनी
कम नहीं होती…!
तो हमें भी दूसरों के साथ मिलकर
अपनी ख़ुशियाँ बॉंटनी है…! क्योंकि
खुशियॉं बॉंटने से ही खुशियॉं बढ़ती हैं.
कभी भी कम नहीं होती हैं.

20+ बेस्ट हिंदी प्रेरणादायक सुविचार |
Good Thoughts In Hindi  

20+ बेस्ट हिंदी प्रेरणादायक सुविचार - Good Thoughts In Hindi On Life - Suvichar - Sunder Vichar - VB Good Thoughts - motivational quotes in hindi

 तभी से…
इन्सान का खराब
समय सुरु हो जाता है…
जब से…
अपनों को गिरानें का मशवरा
वह गैरों से लेना सुरु करता है…!

 

जीवन में हमेशा एक बात याद रखना….
पागलों की भीड़ में अक्लमंद बनना भी
पागलपन ही है.
अगर मन उदास हो…
तो एक काम किया करो…
भीड़ से हटकर अपने आप को
थोडा समय दिया करो.

 

 
जिंदगी बांसुरी की तरह होती है…
जिसमें रुकावट रूपी
कितनें भी छेद क्यों ना हो…
मगर जिसको इसे बजाना आ गया
समझो उसको
जिंदगी को जीना आ गया.

 

भले ही देर लगती हो…
लेकिन मेरे प्रभु देते जरूर है…
क्योंकि ईश्वर के घर देर जरूर है…
परन्तु अंधेर नहीं.

 

 गुनाह करके पछतावा करना….
और फिर से वही गुनाह करना
अपने आप को धोका देना है.

घमंड या अहंकार में कभी भी

अपना सर ऊँचा मत उठाया करो…

क्योंकि विजेता भी तब ही मैडल पाता है… 

जब वह सर को झुकाता है.
 
अकेलापन हमेशा आपको 
एक महत्वपूर्ण इन्सान से 
आपका परिचय करवाएगा
और वह इन्सान स्वयं आप हो.
अपने आप को 
सोने के सिक्के जैसा बनाओ…
जो नाली में गिर जानें पर भी 
उसकी कीमत कम नहीं हुवा करती.
 
उत्तम को छीनकर 
सर्वोत्तम देना जानता है… 
वह भगवान है.
आपका भला-बुरा 
आपसे उत्तम जानता है.
दवाई जेब में नहीं… 
शरीर में जानें पें ही असर करती है… 
ठीक वैसे ही अच्छे विचार फ़ोन में नहीं 
ज़िन्दगी में उतरे तो ज़िन्दगी को सफ़ल करते हैं.
 
जब पंछी अपने पंखो पर भरोसा करता है 
तो सारा आकाश उसी का हो जाता है.
अपनी मेहनत पर भी भरोसा कीजिये…. 
एक दिन चारो तरफ सिर्फ आप का ही नाम होगा.
 
उपवास सदा भोजन का ही क्यों….? 
लोभ… क्रोध…. मोह… बुरे विचार 
और चुगली का भी करना चाहिए. 

 

अपने रूपयें और उम्र पर कभी गर्व मत करना… 
क्योंकि जिसको गिना जा सकता है 
वह किसी वक्त भी ख़त्म हो सकता है.
धन का बिगाड़ करने पर 
आप सिर्फ निर्धन हो सकते है… 
परन्तु… 
समय का बिगाड़ करने पर 
आप अपने जिंदगी का 
एक हिस्सा खो देते है…!
 
किसी को कोई भी फर्क़ नहीं पड़ता की 
तुम किस परिस्तिथि में जिंदगी जी रहे हो… 
तुमको स्वयं ही अपनी परिस्तिथि बदलनी होंगी.
जिंदगी में हमेशा उन लोगों से दूर रहना… 
जो आप में वह कमी को बताएं… 
जो कमी आपमें है ही नहीं.
 
यदि कल का दिन अच्छा गया तो रुकना नहीं… 
हो सकता है आपकी सफलता का सिलसिला 
बस… अभी सुरु ही हुवा हो…
 
जब पैसे कमाते है तो घर में वस्तुए आती है… 
परन्तु जब किसी की प्राथनाएं कमाते हैं… 
तो घर में रूपये के साथ साथ आनंद…. 
स्वास्थ… और प्रेम… भी आ जाता है.
 
अपनी सहनशीलता को बढाइये… 
छोटी मोटी घटना से निरास मत होईये…
जो चन्दन घीस जाता है. 
वह ईश्वर के माथे पर लगाया जाता है…. 
और जो चन्दन नहीं घिसता है… 
वह तो केवल जलाने के काम में आता है. 

 

अपने निर्णय समाज के डर से मत बदलना… 
क्योंकि समाज सिर्फ उपदेस दे सकता है… 
खानें को दाल-रोंटी नहीं…!
शरीर में कोई सुंदरता नहीं होती है… 
सुंदर तो इंसान के कर्म… विचार… 
चरित्र…. वाणी… व्यवहार… 
और संस्कार होते है. 
जिसके जिंदगी में यह सभी गुण है…. 
वही विश्व का सबसे सुंदर इंसान है.
 
हिंदी प्रेरणादायक सुविचार || Good Thoughts in Hindi on life | sunder vichar || अच्छे विचार || Hindi quotes video || Suvichar video
 

 

 

 

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here