Best Motivational Story | सोच बदलो जीवन बदलेगा | Sunder Vichar

1
976
best-motivationa-story-hindi-story-hindi-kahani
best-motivationa-story-hindi-story-hindi-kahani

Best Motivational Story | सोच बदलो जीवन बदलेगा | Sunder Vichar

नमस्कार….
अक्सर हम जीवन में थोड़ी असफलता मिलते ही निराश हो जाते है.
और कोशिश करना बंद कर देते है. लेकिन हमें ये सोच बदली चाहिए,
जहा हम कुछ भी नहीं कर सकते… वहा हमें एक चीज जरूर करनी है…
कोशिश…!

अंत में हमें हमारी कोशिश ही हमें सफलता दिला सकती है.

हिंदी प्रेरणादायक कहानी… सोच बदलो… जीवन बदलेगा…!

एक दिन एक किसान अपने बूढ़े बैल के साथ घर लौट रहा था. शाम हो रही थी.
किसान को थोड़ी थकावट महसूस होने लगी. रास्ते में कुएं को देख के रुक गया.
और थोड़ी देर के लिए बैठ गया.

कुएं के आजू बाजु हरी हरी घास होने से बैल उसी कुएं के आस पास घूम रहा था.
और चारा खा रहा था.

चरते चरते अचानक बैल का संतुलन बिगड़ा और बैल कुएँ में गिर गया…..!
कुएं के अंदरवह बैल घंटों ज़ोर ज़ोर से रोता रहा और किसान सुनता रहा और
विचार करता रहा कि, उसे क्या करना चाहिऐ और क्या नहीं…..

आखिर किसान ने निर्णय लिया कि बैल काफी बूढा हो चूका है.
मैंने भी अपनी तरफ से पूरी कोशिश की. अब उसे कुएँ में ही
दफना देना चाहिए.

Motivational Story

किसान ने अपना फावड़ा पकड़ा और कुएँ में मिट्टी डालना शुरू किया.

जैसे ही बैल कि समझ में आया कि यह क्या हो रहा है….
वह और ज़ोर ज़ोर से चीख़ चीख़ कर रोने लगा और फिर….! अचानक वह
आश्चर्यजनक रुप से शांत हो गया. किसान चुपचाप कुएँ में मिट्टी डालते रहा.
किसान भी थक गया था. तभी किसान ने कुएँ में झाँका
तो वह आश्चर्य से सन्न रह गया….

किसान जो भी मिट्टी कुएं में डालता वो मिट्टी बैल के शरीर पे गिरती थी.
अपनी शरीर पर पड़ने वाले हर फावड़े की मिट्टी के साथ वह बैल
एक आश्चर्यजनकहरकत कर रहा था. वह अपने शरीर को
हिला हिला कर उस मिट्टी को नीचे गिरा देता था
और फिर एक कदम बढ़ाकर उस पर चढ़ जाता था.

किसान यह देख आश्चर्यचकित रह गया. उसी वक़्त उसी रस्ते से
घर लौट रहे उसके मित्र आये. वो भी देख के आश्चर्यचकित हो गए.

Motivational Story

उन्होंने भी अपना अपना फावड़ा लिया और मिट्टी डालने लगे. जैसे जैसे
किसान तथा उसके पड़ोसी उस पर फावड़ों से मिट्टी गिराते
वैसे – वैसे बैल हिल-हिल कर अपने शरीर पर गिरने वाली उस मिट्टी को
गिरा देता और एक सीढी ऊपर चढ़ आता जल्दी ही सबको आश्चर्यचकित
करते हुए…. वह बैल कुएँ के किनारे पर पहुंच गया और फिर कूदकर
बाहर भाग गया.

हिंदी प्रेरणादायक कहानी… सोच बदलो… जीवन बदलेगा…!

ध्यान रखे आपके जीवन में भी बहुत तरह से मिट्टी फेंकी जायेगी.
बहुत तरह की गंदगी आप पर गिरेगी. जैसे कि… आपको आगे बढ़ने से
रोकने के लिए कोई बेकार में ही आपकी आलोचना करेगा. कोई आपकी
सफलता से ईर्ष्या के कारण आपको बेकार में ही भला बुरा कहेगा.

कोई आपसे आगे निकलने के लिए ऐसे रास्ते अपनाता हुआ दिखेगा
जो आपके आदर्शों के विरुद्ध होंगे… ऐसे में आपको हतोत्साहित हो कर
कुएँ में ही नहीं पड़े रहना है…. बल्कि साहस के साथ हर तरह की
गंदगी को गिरा देना है. और उससे सीख ले कर उसे सीढ़ी बनाकर
बिना अपने आदर्शों का त्याग किये अपने कदमों को
आगे बढ़ाते जाना है.

सकारात्मक रहे.. सकारात्मक जिए…. ! | Be Positive

होकर मायूस न यूँ शाम की तरह ढलते रहिये
जिंदगी एक सुबह है सूरज की तरह निकलते रहिये…!
जिंदगी एक सुबह है सूरज की तरह निकलते रहिये…!

इस संसार में….
सबसे बड़ी सम्पत्ति बुद्धि, सबसे अच्छा हथियार धैर्य
सबसे अच्छी सुरक्षा विश्वास, सबसे बढ़िया दवा हँसी है.
और आश्चर्य की बात कि ये सब नि:शुल्क हैं.
सदा मुस्कुराते रहें…! सदा आगे बढ़ते रहें….!
जो बदला जा सके… उसे बदलिये…….
जो बदला ना जा सके… उसे स्वीकारिये……
जो स्वीकारा न जा सके… उससे दूर हो जाइये…..
लेकिन खुद को खुश रखिये….
क्योंकि वह भी एक बड़ी जिम्मेदारी है…!

अच्छा विचार | Sunder vichar | Good Thoughts

जिंदगी में एक दूसरे के जैसा होना जरूरी नहीं होता
एक दूसरे के लिए होना जरूरी होता है….!!
ऐसे जियो कि अपने, आप को पसंद आ सको
दुनिया वालों की पसंद तो, पल भर में बदल जाती है.

Best Motivational Story | सोच बदलो जीवन बदलेगा | Sunder Vichar

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here