Best Pitaji Quotes | पिता पर सुंदर विचार | संकल्पनात्मक मुल्यांकन
जब एक बेटा बड़ा होता है तो, वह अपनी अलग अलग उम्र में
अपने पिताजी का एक प्रकार से वैचारिक मूल्यांकन करता है.
वह अपनी हर उम्र में अपने पिताजी के बारे में अलग – अलग
विचार रखता है. जैसे…
पिता पर सुंदर विचार
बेटे की उम्र ५ वर्ष – मेरे पिताजी बहोत महान इंसान है.
७ वर्ष – मेरे पिताजी सबसे अक्लमंद इंसान है. वो सब कुछ अच्छे से जानते है.
उन्हें सब समझता है.
९ वर्ष – मेरे पिताजी बहुत ही अच्छे इंसान है,लेकिन…. वह बहुत गुस्सेवाले है.
११ वर्ष – मैं जब छोटा था उस समय मेरे पिताजी मेरे साथ बहुत ही अच्छा व्यवहार
करते थे.
१४ वर्ष – मेरे पिताजी ज़माने के साथ नहीं चलते, मेरे पिताजी को कुछ भी ज्ञान नहीं है.
१७ वर्ष – मेरे पिताजी दिन ब दिन बहोत चिडचिडे होते जा रहे है, बात बात पे चिड़ते है,
और बुरा व्यवहार करते है.
१९ वर्ष – नहीं – नहीं अब मै अपने पिताजी के साथ नहीं रह… पता नहीं…
माँ इनके साथ कैसे रहती है…
२३ वर्ष – मेरे पिताजी को कुछ समझ नहीं आता, मेरी हर बात का वो विरोध करते है.
वो इस दुनियादारी को कब समझेंगे, भगवान ही जाने.
२८ वर्ष – ये मेरा बेटा कितना जिद्ही है, मेरे बेटे को सम्भालना मुश्किल होता जा रहा है…
मै जब इसकी उम्र का था तो अपने पिताजी से कितना डरता था…!
३८ वर्ष – मेरे पिताजी ने मुझे कितनी शिस्त से पला है, मई उनसे बात कितनी मर्यादा
से करता था, पिताजी की हर बात मानता था, आज कल के लड़को में तो बिलकुल
भी अनुशासन और शिष्टाचार नहीं है.
४८ वर्ष – मेरे पिताजी ने हम तीन बाई – बहन को कितनी तकलीफ झेल कर पला है,
मैं तो हैरान हु की… मुझे एक ही बीटा है, और ये एक बेटे को पालते – पालते मेरा
दम निकल रहा है.
५८ वर्ष – मेरे पिताजी कितनी दूरदृष्टि वाले इंसान थे, उन्होंने हम तीन भाई-बहनो के लिये
कितना व्यवस्थित नियोजन कर के रखा था, जिससे आज पिताजी अपनी वृद्धावस्था में भी
एकदम संयमपुर्वक जीवन जी रहे है…! और अपने अंतिम समय तक जीते रहेंगे.
६१ वर्ष – मेरे पिताजी महान थे…! जब तक पिताजी जिंदा थे तब तक उन्होंने हम सभी तीन
भाई बहन का पूरा पूरा ख्याल रखा. अपने अंतिम समय तक वो हमसे बहोत प्यार करते रहे
और हमारे मार्गदर्शक रहे.
पिता पर सुंदर विचार
मित्रो…
सच्चाई तो यह है की….. बेटे को अपने पिताजी को पूरी तरह समझने में पुरे ६० वर्ष लग गये.
आप से विनती है की आप अपने पिताजी को समझने में इतने वर्ष मत लगाना.
समय से पहले ही समझ जाना, क्योंकि… हमारे पिताजी हमारे बारे में कभी भी गलत विचार
नही रख सकते.
सिर्फ और सिर्फ हमारे विचार उनके प्रति गलत होते है. जो हमे समय निकल जाने के बाद
समझ में आते है…!
तब तक बहोत देर हो चुकी होती है. अपने पिताजी का सम्मान करे और उनके विचार का
सम्मान करे.
बेस्ट पिताजी – संकल्पनात्मक मुल्यांकन
दुनिया में सिर्फ पिता हि
एक ऐसा इंसान है…!
जो चाहता है की…
मेरे बच्चे मुझसे भी
ज्यादा सफल हो.
पिता पर सुंदर विचार
पिताजी एक ऐसी हस्ती है
जो अपनी पूरी उम्र
औलाद की ख्वहिशें
पूरी करने में गुजर देता है.
पिता पर सुंदर विचार
Father Quotes
पिता नीम के पेड़ जैसा होता है…
जिसके पत्ते हमेशा कडवे होते है…
लेकिन छाया हमेशा मीठी ही देता है.
पिता पर सुंदर विचार
मुझे रखा छांव में…
और स्वयं जलता रहा धुप में…
मैंने देखा है एक फ़रिश्ता
अपने पिताजी के रूप में…
Father Quotes
पिताजी के धन पर…
क्या घमंड करना…
मजा तो तब है…!
जब धन अपना हो और
घमंड पिताजी करे.