Good Thoughts In Hindi |
Best Friendship Quote Images |
मित्रता | दोस्ती सुविचार
Good Thoughts In Hindi – Best Friendship Quote Images – मित्रता – दोस्ती सुविचार |
एक घने जंगल के अन्दर बहुत बड़ी झील थी, उसी झील के किनारे पर मोर रहता था,
और वहीं पास एक मोरनी भी रहती थी,
एक दिन मोर ने मोरनी से प्रस्ताव रखा कि- ” हम तुम शादी कर लें, तो कैसा अच्छा रहेगा…? ”
मोरनी ने पूछा की – ” तुम्हारे मित्र कितने है…? ”
मोर ने कहा – मेरा कोई भी मित्र नहीं है…! मुझे किसी का मित्र बनना या फिर किसी से मित्रता करना
बिलकुल पसंद नहीं है.
मोर का ये जवाब सुनकर तो मोरनी ने विवाह से साफ़ मना कर दिया, और वह वहा से चली गयी.
मोर वही बैठे बैठे सोचने लगा की, क्या सुख पूर्वक रहने के लिए मित्र बनाना भी आवश्यक है…?
फिर उसने एक शेर से , एक कछुए से, औए शेर के लिए शिकार का पता लगाने वाली
गिलहरी से मित्रता कर ली.
कुछ दिनों बाद यह बात मोर ने मोरनी को बताई. मोरनी मित्रता वाली बात सुनकर खुश होते हुए
शादी के लिए तैयार हो गई.
वही एक बड़े पेड़ पर घोंसला बनाया और उसमें अंडे दिए, और भी दूसरें काफी पक्षी
उस बड़े से पेड़ पर रहते थे.
एक दिन कुछ शिकारीयों को कही शिकार नहीं मिला, चलते चलते थक गए थे, उन्हें वो बड़ा सा पेड़
दिखा, उस पेड़ के निचे वो पेड़ की ठंडी छाया में बैठ गए. बैठे – बैठे पेड़ पे नजर घुमाई और पक्षीयों
की चहल – पहल से वो समझ गए की पेड़ पे काफी पक्षी रहते है, जरूर अंडे और बच्चे होंगे,
इन्हें खाकर भूक मिटाई जाए.
मोर दंपत्ति शिकारियों को देख रही थी, और मोरनी उनका इरादा भाप चुकी थी,
मोर – मोरनी को भारी चिंता में आ गये. मोर को कुछ नहीं सूझ रहा था,
इसीलिए वह अपने मित्रो के तरफ मदत मांगने के लिए निकल पड़ा.
बस…! फिर क्या था…
गिलहरी ने जोर- जोर से चिल्लाना शुरू किया…
शेर समझ गया की मेरे लिए कोई शिकार आया है.
शेर उसी पेड़ के तरफ निकला जहा पेड़ के नीचे शिकारी बैठे थे.
मित्र कछुआ भी पानी से निकलकर बाहर आ गया.
शेर से डरकर भागते भागते शिकारियों ने कछुए को ले जाने का सोचा
जैसे ही हाथ कछुवे की तरफ बढ़ाया कछुआ पानी में चला गया.
सभी शिकारियों के पैर दलदल में फँस गए. इतने में शेर वहा आ गया और उन्हें ठिकाने लगा दिया.
मोर दंपति का खतरा टल चूका था.
अब मोरनी ने कहा- ” मैंने तुम्हे विवाह से पूर्व मित्रों की संख्या पूछी थी, सो बात काम की निकली ना…!
यदि आपके ए मित्र अगर ना होते तो… आज हम सबकी खैर ना थी.
मित्रता सभी रिश्तों में अनोखा और आदर्श रिश्ता होता है
और मित्र किसी भी व्यक्ति की अनमोल पूँजी होते है.
किन्तु आज का इंसान अपने स्वार्थ के कारण अपनों को छोड़ कर अकेले रह कर
अपने पर आनेवाले विपत्ती , दुख, मुसीबत के समय तकलीफ को सहता है.
यदि अपने न हो तो खुशी को किसके साथ बांटोगे…?
दु:ख मे कौन सांत्वना देगा…?
अगर गिलास दुध से भरा हुआ है तो आप उसमे और दुध नहीं डाल सकते…
लेकिन, आप उसमे शक्कर जरूर डाल सकते है, क्योकि शक्कर अपनी जगह बना लेती है,
और अपना होने का अहसास दिलाती है.
उसी प्रकार अच्छे लोग हर किसी के दिल में अपनी जगह बना लेते हैं….
धन्यवाद.
Good Thoughts In Hindi |
Best Friendship Quote Images |
मित्रता | दोस्ती सुविचार
Good Thoughts In Hindi – Best Friendship Quote Images – मित्रता – दोस्ती सुविचार – vb good thoughts |
लोग कहते है, जमीन पर
किसी को भगवान नहीं मिलता.
शायद उन लोगो को दोस्त तुमसा नहीं मिलता.
Good Thoughts In Hindi – Best Friendship Quote Images – मित्रता – दोस्ती सुविचार
Good Thoughts In Hindi – Best Friendship Quote Images – मित्रता – दोस्ती सुविचार – vb good thoughts |
कांच और परछाई जैसे रखो,
क्योंकि…
कांच कभी भी झूठ नहीं बोलता,
और परछाई कभी भी साथ नहीं छोडती.
Good Thoughts In Hindi – Best Friendship Quote Images – मित्रता – दोस्ती सुविचार – vb good thoughts |
मित्र बेसक एक हो लेकिन ऐसा हो…!
जो शब्दों से ज्यादा ख़ामोशी को समझे.
Good Thoughts In Hindi – Best Friendship Quote Images – मित्रता – दोस्ती सुविचार – vb good thoughts |
नादान से मित्रता कीजिये
क्योकि… मुसीबत के समय
कोई भी समझदार साथ नहीं होता.
Good Thoughts In Hindi – Best Friendship Quote Images – मित्रता – दोस्ती सुविचार – vb good thoughts |
काश… फिर मिलने की वजह मिल जाये…
साथ जितना भी बिताया वो पल मिल जाये…
चलो अपनी अपनी आँखे बंद कर ले…
क्या पता सपनो में,
बिताया हुवा कल मिल जाए.
धन्यवाद मेरे मित्र…
मेरी जिंदगी में आने के लिए.
हर लम्हे को इतना खुबसूरत बनाने के लिए.
तुम हो मेरी हर खुशी पर मेरा नाम लिखा गया है.
धन्यवाद… मुझे इतना खुशकिस्मत बनाने के लिए.
Good Thoughts In Hindi |
Best Friendship Quote Images |
मित्रता | दोस्ती सुविचार
Good Thoughts In Hindi – Best Friendship Quote Images – मित्रता – दोस्ती सुविचार – vb good thoughts |
एक गुलाब कहता है… I Love You
एक स्माइल कहती है… I Like You
एक रिंग कहती है I Marry You
लेकिन एक छोटा सा सन्देश कहता है… I Miss You
Good Thoughts In Hindi – Best Friendship Quote Images – मित्रता – दोस्ती सुविचार
अलग आदत है हमारी…
दुनिया वालों से कम मित्र रखते है…
लेकिन लाजवाब रखते है.
बेशक हमारी मित्र की माला छोटी है,
लेकिन फुल उसमे सारे गुलाब रखते है.
Good Thoughts In Hindi – Best Friendship Quote Images – मित्रता – दोस्ती सुविचार
पसंद उसे कीजिये…
जो आप में परिवर्तन लाए.
वरना… प्रभावित तो मदारी भी कर लेता है.
Good Thoughts In Hindi – Best Friendship Quote Images – मित्रता – दोस्ती सुविचार – vb good thoughts |
[…] […]