Good Thoughts in Hindi | suvichar |सुंदर विचार |जीवन का आनंद

0
1157
Good Thoughts in Hindi | suvichar | सुंदर विचार | जीवन का आनंद
motivational-suvichar-hindi-anand-sukh-samadhan-enjoy

Good Thoughts in Hindi | suvichar |
सुंदर विचार | जीवन का आनंद


तुम खिड़की के पास बैठेकर बहार के सुंदर दृश्य देखकर आनंदित हो रहे हो…
तभी तुमने चाय का कप लिया और बाहर देखतें हुए… उसी आनंद में चाय का घूंट
लेते हो…. ये क्या… मै तो चाय में शक्कर डालना ही भूल गया… और अब रसोई में
जाकर शक्कर डालने का मन नहीं कर रहा है… फिर तुम उस फीकी चाय को
जैसे तैसे पी लेते हो… तभी तुम्हारी नज़र कप के नीचें मे पड़ी बिना घुली शक्कर
पर जाती है…!
 
मित्रों हमारे जीवन मे भी कुछ ऐसा ही है…
हमारे आस – पास आनंद ही आनंद फैला हुवा है…
परंतु यह आनंद….. सुख….
बगैर घुली हुई शक्कर की तरही है…!
तुम थोड़ा सा ध्यान दो…

Good Thoughts in Hindi | suvichar |
सुंदर विचार | जीवन का आनंद


किसी के साथ हसते हसते
उतने ही हक से रूठना भी आना चाहिए.
अपनो की आँख का पानी
धीरे से पोछना आना चाहिए.
मित्रता मे कैसा मान और कैसा अपमान
बस अपनों के दिल मे रहना आना चाहिये.

 

motivational-suvichar-hindi-anand-sukh-samadhan-enjoy-vb-vijay-bhagat-आनंद-हिंदी-सुविचार-समय-का-महत्व
जीवन का आनंद – Good Thoughts in Hindi – suvichar
समय का वास्तविक मूल्य समझे
और हर पल का आनंद 
 
motivational-suvichar-hindi-anand-sukh-samadhan-enjoy-vb-vijay-bhagat-आनंद-हिंदी-सुविचार-मानसिक-स्थिति
जीवन का आनंद – Good Thoughts in Hindi – suvichar
आर्थिक स्थिति कितनी भी अच्छी क्यों न हो…!
जीवन का सही आनंद लेने के लिए 
मानसिक स्थिति का अच्छा होना 
बहुत जरुरी होता है…!

Good Thoughts in Hindi | suvichar |
सुंदर विचार | जीवन का आनंद

 
motivational-suvichar-hindi-anand-sukh-samadhan-enjoy-vb-vijay-bhagat-आनंद-हिंदी-सुविचार-उत्सव-मनाने-का-बेहतरीन-दिन
जीवन का आनंद – Good Thoughts in Hindi – suvichar
 एक व्यक्ति ने एक संत से पूछा….
उत्सव मानाने का बेहतरीन दिन कौनसा है…?
संत ने प्यार से कहा…
मौत से एक दिन पहले…
व्यक्ति- मौत का तो कोई वक़्त नहीं है…!
संत ने मुस्कुराते हुए कहा…
तो जिंदगी का हर दिन आखरी समझो…
और जीने का आनंद लो.
 
motivational-suvichar-hindi-anand-sukh-samadhan-enjoy-vb-vijay-bhagat-आनंद-हिंदी-सुविचार-नादान-इन्सान-होशियार
जीवन का आनंद – Good Thoughts in Hindi – suvichar
नादान इंसान ही
जीवन का आनंद लेता है.
ज्यादा होशियार तो
हमेशा उलझा ही रहता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here