Best Good Thoughts In Hind | 500+ पॉजिटिव सुविचार हिंदी में

4
1441
good-thoughts-in-hindi
प्रेरणादायक सुविचार फोटो

Good Thoughts In Hindi With Images,

प्रेरणादायक सुविचार फोटो

Positive Quotes in Hindi | Positive Thoughts in Hindi |
Motivational Quotes in Hindi

वक़्त के फैसले
कभी गलत नहीं होते…
बस साबित होने में
वक़्त लगता है.

*****

Good Thoughts In Hindi With Images | प्रेरणादायक सुविचार फोटो
Good Thoughts In Hindi With Images | प्रेरणादायक सुविचार फोटो

पल पल हमदर्दी जताने वाले
निभाने के वक़्त
सबसे दूर खड़े नजर आते है.

*****

Good Thoughts In Hindi With Images प्रेरणादायक सुविचार फोटो

घडी की सुइयों की तरह जीवन में
अपने रिश्ते को बनाएं रखें.
कोई फर्क नहीं पड़ता की
कोई तेज हैं और कोई धीमा
मायने रखता हैं… जुड़े रहना….!

*****

Good Thoughts In Hindi With Images प्रेरणादायक सुविचार फोटो

लकीरें भी बड़ी अजीब होती है…
माथे पर खिंच जाएँ तो किस्मत बना देती हैं.
जमीन पर खिंच जाएँ तो सरहदें बना देती हैं.
खाल पर खिंच जाएँ तो खून ही निकाल देती हैं.
और रिश्तों पर खिंच जाएँ तो दीवार बना देती है.

*****

Best Good Thoughts In Hind | 100+ पॉजिटिव सुविचार हिंदी में

Good Thoughts In Hindi With Images प्रेरणादायक सुविचार फोटो

गुस्सा और मतभेद
बारिश की तरह होना चाहिए
जो बरस कर ख़त्म हो जाएँ.
प्रेम हवा की तरह होना चाहिए
जो खामोश हो किन्तु
हमेशा आसपास ही रहे.

*****

Good Thoughts In Hindi With Images प्रेरणादायक सुविचार फोटो

अहंकार से भरा व्यक्ति
दूसरों को नीचा दिखा कर
आनंदित होता है.
संस्कार से भरा व्यक्ति
स्वयं झुक कर दूसरों को
सम्मान देने में प्रसन्न होता हैं.

*****

Good Thoughts In Hindi With Images प्रेरणादायक सुविचार फोटो

किसी को परखने की
कोशिश न करें. बल्कि
उसको समझने की कोशिश करें.

*****

Good Thoughts In Hindi With Images | प्रेरणादायक सुविचार फोटो

रिश्तों को शब्दों का
मोहताज ना बनाइये
यदि अपना कोई खामोश हैं,
तो खुद ही आवाज लगाइये….

*****

Best Good Thoughts In Hind

Good Thoughts In Hindi With Images | प्रेरणादायक सुविचार फोटो

अहंकार और अभिमान
एक मानसिक बिमारी है
जिसका इलाज कुदरत और
समय जरूर करता हैं…..!

*****

Best Good Thoughts In Hind | 100+ पॉजिटिव सुविचार हिंदी में

Good Thoughts In Hindi With Images | प्रेरणादायक सुविचार फोटो

माथे पे चमक होंटो पे हँसी
आँखों में सपने होने चाहिए….!
फूलों सा बदन महके…..
चिड़ियों सा दिल चहके…
मगर सुख दुःख बाँटने वाले
कुछ अपने भी होने चाहिए…!

*****

Good Thoughts In Hindi With Images | प्रेरणादायक सुविचार फोटो

अपनें रिश्तों को बनाए रखे | Best Motivational quotes In Hindi |
Good Thoughts In hindi | #suvichar

दुख तब होता है जब आपको एहसास
हो कि आप जिसे महत्व दे रहे…. उसकी
नजरों में आपका कोई महत्व ही ना हो.
*****

Good Thoughts In Hindi With Images - प्रेरणादायक सुविचार फोटो
Good Thoughts In Hindi With Images – प्रेरणादायक सुविचार फोटो

अपने मन की बात किसी को भी
सोच समझ कर बताना. क्योंकि….
यह रिकॉर्डिंग और स्क्रीनशॉट का
जमाना है.
*****

Good Thoughts In Hindi With Images - प्रेरणादायक सुविचार फोटो

मांगना ही छोड़ दिया हमने
वक्त किसी से…. क्या पता
उनके पास इनकार का भी
वक्त ना हो.
*****

Best Good Thoughts In Hind | पॉजिटिव सुविचार हिंदी में

Good Thoughts In Hindi With Images - प्रेरणादायक सुविचार फोटो

बहुत शौक था
सब को जोड़े रखने का
होश तब आया जब अपने
वजूद के टुकडे देखे.
*****

Best Good Thoughts In Hind

Good Thoughts In Hindi With Images - प्रेरणादायक सुविचार फोटो

मुझे नहीं परवाह के लोग
मेरे बारे में क्या कहते हैं.
मेरे ईश्वर को पता है….
मैंने कभी किसी का बुरा
नहीं चाहा.
*****

Good Thoughts In Hindi With Images - प्रेरणादायक सुविचार फोटो

बुराई को
देखना और सुनना ही
बुराई की शुरुआत है.
*****

Good Thoughts In Hindi With Images - प्रेरणादायक सुविचार फोटो

वक्त के पंजे से बचकर
कोई कहा गया है…
मिट्टी से पूछिए सिकंदर
कहां हैं….
*****

Good Thoughts In Hindi With Images - प्रेरणादायक सुविचार फोटो

ढूंढना ही है तो
अपनी परवाह करने वालों कों ढूंढो
क्योंकि आप का इस्तेमाल करने वाले
तो आपको ढूंढ ही लेंगे.
*****

Good Thoughts In Hindi With Images - प्रेरणादायक सुविचार फोटो

बात उसी की दिल पर लगती है
जो दिल से लगा होता है.
*****

विचारों की खूबसूरती
कहीं से भी मिले चुरा लो.
क्योंकि चेहरे की खूबसूरती तो
उम्र के साथ बदल जाती है मगर
विचारों की खूबसूरती हमेशा
दिलों में अमर रहतीं हैं.
*****

Best Good Thoughts In Hind | पॉजिटिव सुविचार हिंदी में

Good Thoughts In Hindi With Images - प्रेरणादायक सुविचार फोटो

10 Heart touching Hindi Quotes | Suvichar | Good Thoughts In Hindi | 10 प्रेरणादायक सुंदर सुविचार

पॉजिटिव सुविचार हिंदी में

रास्ते कभी खत्म नहीं होते
लोग हिम्मत हार जाते हैं.
*****

लोगों में समझदारी अक्सर तभी आती है
जब घर की जिम्मेदारी कंधों पर आती है.
*****

तारीफ करने वाले
बेशक आप को पहचानते होंगे.
लेकिन फिक्र करने वालों को
आपको ही पहचानना होगा.
*****

लगाव और घाव जब
एक ही शख्स से मिले
तो दूरियां बेहतर है…
*****

अपनों से सिर्फ उतना ही रूठो कि
आपकी बात और सामने वाले की
इज्जत बरकरार रहे….
*****

जीवन में कभी भी किसी से
अपनी तुलना मत कीजिए
आप जैसे हैं सर्वश्रेष्ठ हैं.
*****

मरी हुई मछली धारा के साथ बहती है
लेकिन जीवित मछली धारा के विपरीत
तैरती है. अगर आप भी जीवित है तो
गलत का विरोध करना सीखें.
*****

उम्मीद कभी भी संसार से नहीं
संसार को रचने वाले से रखनी चाहिए…!
*****

सैकड़ों अक्लमंद मिलते हैं
लोग चंद मिलते हैं.
जब मुसीबत आती है तो
भगवान के सिवा
सारे दरवाजे बंद मिलते हैं…
*****

किसी को समझ पाओ
तो एक पल ही काफी है
और ना समझो तो
पूरी जिंदगी भी
कम पड़ जाती है.
*****

मैदान में अकेले
डटे रहने का साहस रखो
फिर चाहे पूरी दुनिया
आप के खिलाफ हो जाए….!
*****

Best Good Thoughts In Hind | पॉजिटिव सुविचार हिंदी में

Also Read – Mere Prabhu | Hindi Quotes | सुंदर प्रार्थना | ओ मेरे प्रभु

किस्मत के हम मोहताज नहीं
हम अपने दम पर
बहुत कुछ करना जानते हैं…
*****

ये जरूरी नहीं है कि
सभी लोग हमें समझ पाए.
तराजू वजन बता सकता है
क्वालिटी नहीं…
*****

आप इंसान का असली रंग
तब देखते हैं, जब आप उसके
किसी काम के नहीं रहते…
*****

नींद तो बचपन में आया करती थी
अब तो बस थक कर सो जाते हैं…
*****

जीवन का वही रिश्ता सच्चा है
जो पीठ पीछे भी सम्मान दें…
*****

जो लोग जानते हैं बिछड़ जाने का
गम वह साथ बैठे परिंदों को भी
उड़ा या नहीं करते…
*****

घमंड किसी भी चीज का हो
समय आने पर टूट ही जाता है.
चाहे तन का हो या फिर धन का…
*****

Best Good Thoughts In Hind | पॉजिटिव सुविचार हिंदी में

कस्ट में डालने वाले तो
कई खड़े होंगे… लेकिन
वह साथ देने वाले
परमात्मा से बड़े नहीं होंगे…
*****

एक चाहत होती है अपनों के साथ
जीने की साहब. वरना पता तो
हमें भी है कि मरना अकेले ही है…
*****

शायद बहुत कम लोग
जानते होंगे कि प्रसाद का
अर्थ क्या होता है…

प्र – प्रभु के
सा – साक्षात
द – दर्शन
*****

बुद्धिमान व्यक्ति ईश्वर के सिवा
और किसी पर निर्भर नहीं रहता…
*****

हे ईश्वर लोगों ने रंग बदले
आप मेरा वक्त बदल देना…
*****

प्रार्थना की गति
इतनी तीव्र होती है कि
जुबान पर आने से पहले ही
परमात्मा तक पहुंच जाती है…
*****

आलोचना में छुपा हुआ सत्य
और प्रशंसा में छुपा हुआ झूठ
यदि मनुष्य समझ जाए तो
आधी समस्याओं का समाधान
अपने आप हो जाएगा…
*****

जब शब्दों में बताने पर भी कोई
तुम्हारे कष्ट को महसूस ना करें
तो समझ लेना कि, तुमने अपना
कष्ट गलत जगह और गलत
व्यक्ति के सामने व्यक्त कर दिया…
*****

पानी के लिए जब हमारे पास घड़े थे…
तब हम बीमारी से दूर खड़े थे
अब हमारे पास ऑरो है और
बीमारियां हजारों है…
*****

शब्द ही
जीवन को अर्थ दे जाते हैं
और शब्द ही
जीवन में अनर्थ कर जाते हैं…
*****

तीन बातें हमेशा याद रखो
धन गया तो कुछ नहीं गया
स्वास्थ्य गया तो कुछ गया
और चरित्र गया तो सब कुछ गया…
*****

अच्छी किताबों से लगाव रखिए
मेरा यकीन मानो, जिंदगी में
कभी ठोकर लगी तो संभलने
की शक्ति तुम्हें मिल जाएगी…
*****

अगर आपको जिंदगी में
जीतना है तो पहले अपने
मन को जीतिए…
*****

Good Thoughts In Hindi | Sunder Vichar | सुविचार

जरूरी नहीं कि मिठाई खिलाकर ही
हम दूसरों का मुंह मीठा करें.
कुछ मीठा बोल कर भी हम लोगों को
खुशियां दे सकते हैं…
*****

इस दुनिया की कोई भी चीज
आपको खुश नहीं कर सकती…
जब तक आप खुद खुश होना ना चाहे…
******

सच्चे साथ देने वालों की
बस एक ही निशानी है, कि…
वह जिक्र नहीं करते
हमेशा फ़िक्र किया करते हैं…
*******

जो आपके साथ बुरे हैं
उनके साथ ना अच्छे रहो…
ना बुरे…. सिर्फ उनसे दूर रहो…
*****

हो सकता है
कभी-कभी दिन की शुरुआत
बहुत बुरी हो. परंतु यह आप पर
निर्भर है कि, उस दिन का समापन
आप कैसे करोगे…
*****

पूरी दुनिया घूम लो, लेकीन
जो सुकून घर पर आकर मिलता है
वो और कहीं भी नहीं मिलता…
*****

सीखनी है जिंदगी तो पीछे देखो
अगर जीनी है जिंदगी तो आगे देखो…
*****

देख किसी का दर्द
जब आह निकल आती है….
बस यही बात इंसान को
इंसान बनाती है….
*****

जब आप कुछ नहीं कर सकते
तो एक चीज जरूर करें प्रयास…
*****

किसी से मिलते ही
फैसला ना किया करो….
आखिर इंसान है, परतों मैं खुलता है….
*****

छोटा सा नाम है मेरे राम का
अगर जपने लगे तो
बड़े-बड़े काम बनने लगते हैं….
*****

वक्त बुरा हो तब मेहनत करना
और अच्छा हो तब मदद करना….
*****

कोई माने या ना माने….
पर जीवन में दो ही लोग
अपने होते हैं, एक ईश्वर
और दूसरा स्वयं हम….
*****

Best Good Thoughts In Hind | पॉजिटिव सुविचार हिंदी में

नियत साफ और मकसद सही हो तो
यकीनन ईश्वर भी किसी ना किसी रूप में
आपकी मदद करते हैं

जो लोग तुम्हारी बुराई करते हैं…! करेंगे….!
चाहे तुम अच्छा करो या बुरा इसलिए
शांत रह कर अपना कर्म करते रहो.
निंदा से मत, घबराओ निंदा उसी की होती है
जो जिंदा है. मरने के बाद तो सिर्फ तारीफ होती है…!

यादें ही तो जिंदगी का खजाना है
बाकी तो सब को खाली हाथ ही जाना है….!

समय और जरूरत बदलते ही
सबके चेहरे बेनकाब हो जाते हैं.
पता नहीं….
या तो हममें कुछ कमी आ जाती है
या वह एक्टिंग अच्छी करने लगते हैं.

मुसीबत के समय मदद करने का
दिखावा करने वाले लोग….
अक्सर आपकी तबाही को देखकर
बहुत खुश होते हैं.

नया शहर कुछ दिनों के लिए
अच्छा होता है. पर अपना घर तो
अपना होता है.

पहली बार मिलने पर
हर शख्स अच्छे से पेश आता है
लेकिन वही बाद में अपनी औकात
दिखाता है.

जहां इज्जत और वक्त भी
मांग कर मिले, उस रिश्ते में
रहना बिल्कुल ठीक नहीं.

किसी को गलत समझना
आसान होता है. पर
जिस बात के लिए गलत
समझ रहे हो उस बात को
समझना बहुत मुश्किल होता है…

दुनिया में वही शख्स उदास रहता है
जो खुद से ज्यादा दूसरों की परवाह
करता है.

हर शख्स अपने आप में हीरा है
पर चमकता वही है जो खुद को
तराशने की ताकत रखता है

ख्वाहिश भले छोटी सी हो
लेकिन उसे पूरा करने के लिए
दिल जिद्दी होना चाहिए…

जीवन में कौन आता है
यह जरूरी नहीं है, आखिरी
तक कौन साथ देता है यह जरूरी है.

किसी से उम्मीद किए बिना उसका
अच्छा करो, क्योंकि किसी ने कहा है कि
जो लोग फूल बेचते हैं उनके हाथ में खुश्बू
अक्सर रह जाती है…

परेशानियां तो हर किसी की जिंदगी में है साहब
उदासियां चेहरे पर दिखाई दे यह जरूरी तो नहीं.

मन में कुछ भर कर जिओगे
तो मन भर के जी नहीं पाओगे…..

हमारी आस्था की परीक्षा तब होती है
जब हम जो चाहे वह ना मिले और
फिर भी हमारे दिल से प्रभु के लिए
शुक्रिया निकले….

अगर आप बहुत सारी परेशानियों से
गुजर रहे हैं, तो एक बात याद रखिए
सितारे कभी अंधेरे के बिना चमक नहीं सकते.

वक्त का पासा कभी भी पलट सकता है
इसलिए वही सितम करो जो तुम सो सकते हो.

कभी भी सिर्फ चेहरे पर फ़िदा मत होइए
इंसान के स्वभाव को भी देखिए.

Best Good Thoughts In Hind | पॉजिटिव सुविचार हिंदी में

धन ना हो तो
रिश्ते उंगली पर गिने जाते हैं….
और धन हो तो रिश्ते
डायरी में लिखे जाते हैं….
यही सच है…
*****
तजुर्बा बता रहा हूं दोस्त…
दर्द, गम, डर, जो भी है…
बस तुम्हारे अंदर है.
खुद के बनाए पिंजरे से
निकलकर देख…..
तू भी एक सिकंदर है.
*******
कदर और समय भी कमाल के होते है
जिसकी कदर करो समय नही देता और
जिसको समय दो वो कदर नही करता.
******
जिंदगी ऊस मकाम में आ गई है
जहाँ कुछ चीजे पसंत तो है….
पर चाहिये कुछ नही….
******
मुस्कुराहट एक कमाल कि पहेली है
जितना बताती है उससे कहीं ज्यादा
छुपाती है.
******
अकेले खड़े होने का
साहस रखो साहब….
दुनिया ज्ञान देती है
साथ नहीं…!
******
जितना हो सके
खामोश रहना ही अच्छा है.
क्योंकी की सबसे ज्यादा गुनाह
इंसान की जुबान ही करवाती है.
******
इंसान दो मामलों में बेबस है
दुख बेच नहीं सकता और
सुख खरीद नहीं सकता…..!
******
जंग तो चंद रोज होती है
जिंदगी बरसो तलक रोती है.
******
न जाने किस बात पे इंसान को
नाज है… जो आखरी सफर का भी
दुसरों का मोहताज है.

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here