Life Quotes In Hindi | जिंदगी सुविचार इन हिंदी – सुविचार

7
1347
Life Quotes In Hindi | जिंदगी सुविचार इन हिंदी - सुविचार
Life Quotes In Hindi | जिंदगी सुविचार इन हिंदी - सुविचार

Life Quotes In Hindi
जिंदगी सुविचार इन हिंदी – सुविचार

समय के साथ – साथ
बहुत कुछ बदलाव आ जाता है…
अपने भी… रास्तें भी…
और कभी – कभी तो हम खुद भी…!

मेरी जिंदगी में समस्यायें बहुत है…
फिर भी निपटा दिया करता हूँ…!
और तस्वीर निकालते समय
हर बार हँस दिया करता हूँ…!

मैं किसलिए दिखावा करुँ…
अपने माथे पर लकीरों की…
हरबार हँसकर के…
इनको हटा दिया करता हूँ…!

इसलिए की… जब लड़ना…
अपने को अपनें आप से ही है…
तो फिर जीत – हार में…
कोई भी अंतर रखता नहीं हूँ..

हार जाऊं या जीत जाऊं
कोई अफ़सोस नहीं करता हूँ…!
कभी अपने को जिता देता हूँ…!
तो कभी अपने से जीत जाता हूँ…!

जीवन तु बहुत ही सुंदर है….
इसलिए अब मैंने तुझे समझना
बंद कर दिया है… और…
तुझे जीना शुरु कर दिया है..

मुस्कुराना ही जिंदगी है….
मुस्कुराकर…
अपने दुःखों को भुलाना ही जिंदगी है…
जीत कर मुस्कुराये तो क्या मुस्कुराये….
हार कर भी… खुशियां मनाना जिंदगी है….!

Life Quotes In Hindi
जिंदगी सुविचार इन हिंदी – सुविचार

life-quotes-in-hindi-जिंदगी-सुविचार-इन-हिंदी-सुविचार
life-quotes-in-hindi-जिंदगी-सुविचार-इन-हिंदी-सुविचार

अपनी सोच को
भले ही नयी रखो…
लेकिन संस्कार तो पुराने ही
अच्छे है…!

गुणवाला इंसान और
फल वाला पेड़ ही झुकता है…
मूर्ख इंसान और सूखा पेड़
कभी नहीं झुकता…!

मान तो चरित्र का होता है…
वरना परछाई भी
इंसान से बड़ी होती है…!

आप जैसे हो वैसे ही रहिए…
क्योंकि हमेशा फोटोकॉपी से
ओरिजिनल का मूल्य
अधिक ही होता है…!

सारे संसार को
जीत सकते हैं…
संस्कार से…!
और जीता हुआ भी
हार जाते अहंकार से…!

क्यों बढ़ाते हो
महत्व किसी का…
तुम घृणा करके…!
क्षमा करके
लज्जित करने का
तरीका भी तो
कुछ बुरा नहीं…!

कोई सुंदरता नहीं होती है
शरीर में…
व्यक्ति के विचार…
कर्म… वाणी… चरित्र…
व्यवहार… और व्यक्ति के
संस्कार… यह सब जिसके
जीवन में है…
वही व्यक्ति संसार का
सबसे सुंदर व्यक्ति है.

Life Quotes In Hindi - जिंदगी सुविचार इन हिंदी - सुविचार

अगर आस्था है…
तो बंद दरवाजा भी
रास्ता है…!

जो इंसान आपका हैं…
वो कभी आपको देखकर
व्यस्त नही हो सकता…
और जो इंसान आपको देखकर
व्यस्त हो जाता है…
वो आपका हो ही नही सकता…!

सहीं में…
ये बचपना भी अनूठा ही है…
दिलो में अँधेरा है… और
दिया मंदिरो में जलाते है…!

अगर हवाएं मौसम की गर्मी को
समाप्त कर सकती हैं…
तो यकीन किजिए कि…
प्रार्थना भी कठिनाई के पलों को
खत्म कर सकती हैं…!

मत उलझिए – हिंदी फोटो सुविचार
Good Thoughts In Hindi On Life

hindi-suvichar-good-thoughts-in-hindi-on-life-insan-vb
hindi-suvichar-good-thoughts-in-hindi-on-life-insan

जैसी जिसकी नियत रहती है…
वैसी ही वो अपनी कहानी रचता है…!
पक्षियों के लिए कोई बंदूक रखता है…!
तो कोई पक्षियों के लिए पानी रखता है…!
मत उलझिए इस खोज में की…
ईश्वर है या नहीं है…
अपनी खोज यह रखिये की…
हम स्वयं इंसान है या नहीं है…

🙏 आपका दिन मंगलमय हो… 🙏

7 COMMENTS

  1. […] अज्ञानी व्यक्ति अपनी गलती को छिपाकर बडा बनना चाहता है… औऱ ज्ञानी व्यक्ति अपनी गलती को मिटाकर बडा बनना चाहता है. हमारे विचारों का स्तर हमारे संगति पर निर्भर करता है… हमारी संगति जितनी अच्छी होगी हम उतने ही अच्छे विचारों के मालिक होंगे. अगर संगत अच्छी तो… सोच अच्छी. वक़्त के साथ साथ चलना कोई जरुरी नहीं है… बस… आप सच के साथ चलिए, एक दिन वक़्त… आपके साथ चलेंगा…! क्योंकि वक्त की धारा में… अच्छे अच्छों को मजबूर होते देखा है…! अगर कर सको…तो किसी को खुश करो… दुःख देते… हुए तो… हजारों को देखा है. आँखों में मत दरिया रख… कुछ दिन तो इनको प्यासा रख. जिसमें सारे गुनाह दिखें… एक ऐसा आईना रख. अपने इस कंधे पे तु… ख़ुद का भी तो चेहरा रख. कितना दूर हुआ तू ख़ुद से… इसका भी अंदाज़ा रख. गले तो मिल तू सबसे ही…बीच में लेकिन एक पर्दा रख. कब तक ख़ुद को बांटेगा… अपना भी तो एक हिस्सा रख. दर्द ही दवा बन जाता है… हमेशा ज़ख्म को ताज़ा रख. मैं अगर धर्म तेरा… तो मुझको भी ज़िंदा रख. Life Quotes In Hindi | जिंदगी सुविचार इन हिंदी – सुव… […]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here