नमस्कार मित्रोँ.
इस पोस्ट में दिल को छू जाने वाली 150+ लव शायरी हिंदी में लेकर आये है. और
इन Love Shayari Hindi, लव शायरी हिंदी में, बेहतरीन लव शायरी इन हिंदी,
Love Shayari Image, Love Shayari for Girlfriend, Romantic Love Shayari
True Love Shayari, Love Sad Shayari, One Side Love Shayari
Love Shayari, Love Shayari in Hindi for Girlfriend, Pyar Shayari, पढ़िए
और महसूस कीजिए प्यार को.
इन Love Shayri को अपने Friends, Love, को शेयर कीजिये साथ ही
इन शायरी को अपने Facebook, Instagram एकाऊंट और WhatsApp पर
शेयर किजिये और सभी को अपना दीवाना बनाइये.
150+ Love Shayari Hindi |
लव शायरी हिंदी में |
Pyaar Shayari
मालूम है, मुझे प्यार करना
नहीं आता. लेकिन
जितना भी किया है
केवल तुमसे किया
*****
तुम मुस्कुराती हो…
तो मेरे दिल को खुशी होती है.
तुम मुश्किल में होती हो तो
आँखें मेरी रोती है……!
तुम दूर जाओ तो
बेचैनी मुझे होती है.
आजमा कर देखो कभी
मोहब्बत ऐसे होती हैं.
*****
तुम्हारे साथ से
हमारी जिंदगी संवर गई
हमारे लिए सबसे बढ़कर है
खुशियाँ तुम्हारी.
ना कोई तमन्ना है
और ना कोई चाहत है
बस तुम साथ रहो यह
अभिलाषा है हमारी.
*****
shayari in hindi love
तुम खुद नहीं जानती…
की तुम कितनी प्यारी हो.
हमारी जान हो तुम लेकिन
जान से भी ज्यादा तुम प्यारी हो
कोई फर्क नहीं पड़ता…..
दूरियों के होने से… तुम
कल भी हमारी थी… और
आज भी हमारी ही हो.
*****
तुम मेरे चेहरे की हँसी हो…
तुम मेरे दिल की हर खुशी हो…
तुम मेरे होठों की मुस्कुराहट हो
जिसके लिए ये दिल धड़कता है
तुम वह मेरी जान हो….!
*****
जो दुनिया को दिखाया जाए
वो प्यार नहीं हैं.
प्यार वो है…..
जो दिल से निभाया जाए.
*****
तुम मेरी जरूरत नहीं
मेरी फिक्र हो…..
कही कह न पाऊं…
तुम वो जिक्र हो.
*****
shayari in hindi love
तुम मेरी यादो मे हो…
या मुझ मे ही हो तुम.
तुम मेरे खयालो मे हो…
या मेरा खयाल ही हो तुम.
मेरा दिल धडक के पूछे….
बार बार एक ही बात
मेरी जान मे तुम हो….
या मेरी जान ही तुम हो.
*****
इन आंखों में जो तस्वीर है….
वो तुम्हारी है.
हर धड़कन दिल की….
बस तुम्हारी है.
सारे जहां की खुशियां
नहीं चाहिए मुझे….
भगवान करे वह सारी खुशियां
तुम्हे मिल जाए… जो मेरी है.
*****
shayari in hindi love
तमन्ना इतनी सी है कि
कुछ ऐसा मेरी किस्मत में हो
समय चाहे जैसा भी हो….
बस तुम मेरे नजदीक हो.
*****
मेरे आँखों के सपनोँ में….
दिल की चाहत हो तुम.
तुम से ही तो मैं हूँ….
मेरी पहचान हो तुम.
अगर मैं ज़मीन हूँ….
तो मेरा आसमान हो तुम
सच मानो मेरे लिए तो
सारी दुनिया हो तुम.
*****
shayari in hindi love
मेरे जीवन में सारी खुशियाँ
तुम्हारे बहाने से है.
आधी तुम्हें सताने से है….
और आधी तुम्हेँ मनाने से है.
*****
माना की तुमसे हम लड़ते बहुत है….
लेकिन तुमसे प्यार भी हम बहुत करते है.
गुस्से से हमारे नाराज़ ना हो जाना…
क्योंकि ऊपर से गुस्सा और
दिल से मोहब्बत करते है.
*****
महफिले हजारो हैं और
मेले भी लाखों हैं…..
लेकिन तुम जहाँ नही हो…
वहाँ हम बिलकुल अकेले हैं.
*****
shayari in hindi love
बहुत घमंड है उस चाँद को
कि उसके पास नूर है.
मैं अब चाँद को कैसे समझाऊं
की मेरे पास भी कोहिनूर है.
*****
तुम्हारा साथ मुझे
जीवन भर नहीं चाहिए.
बल्कि जब तक तुम साथ हो
तब तक जीवन चाहिए.
*****
वही तक सफर….
जहाँ तक तुम साथ हो
वही तक नज़र…
जहाँ तक तुम साथ हो
वैसे तो गुलशन में
हज़ारों फूल खिलतें हैं
लेकिन खुशबू वही तक
जहाँ तक तुम साथ हो.
*****
Love Shayari Hindi |
लव शायरी हिंदी में |
Pyaar Shayari
चाहे दुःख कितना भी हो…..
खुशी तो बस तुम ही हो…..!
*****
कोई कहता है….
प्यार नशा बन जाता है.
कोई कहता है…
प्यार सज़ा बन जाता है.
लेकिन अगर सच्चे दिल से
प्यार करो, तो वोहीं प्यार
जीने की वजह बन जाता है.
*****
shayari in hindi love
एक आभार जीवन में आने के लिए
एक आभार जीवन को जीवन
बनाने के लिए
हम ऋणी रहेंगे जन्मो जन्म तक
एक आभार प्यार को इतने प्यार से
निभाने के लिए.
*****
तुमसे कितना प्यार करते हैं
यह तुम्हेँ बताना नहीं आता.
केवल इतना जानते हैं कि
तुम्हारे बिना रहना नहीं आता.
*****
shayari in hindi love
सुंदर सा एक लम्हा
किस्सा बन जाता है.
कब कौन जाने जीवन का
एक हिस्सा बन जाता है.
जीवन में कुछ लोग ऐसे मिलते हैं
जिनसे कभी ना टूटने वाला
एक रिश्ता बन जाता है.
*****
प्यार का ना ही दौर होता है
और नाही उम्र होती है…
प्यार तो सिर्फ प्यार है
जब भी होता है…..
बेहिसाब होता है…..!
*****
होठों पर तेरा नाम है…
दिल में यादें हैं तेरी
हमें क्या लेना ज़माने से
तुममें बसी है जब जान मेरी.
*****
mohabbat shayari in hindi
भगवान प्यार सभी को देता है
दिल भी सभी को देता है,
दिल में बसाने वाला भी
सभी को देता है…
लेकिन दिल को समझने वाला
केवल किस्मत वालों को ही देता है.
*****
पाकर हम तुम्हें खोना नहीं चाहते
आपके जुदाई में रोना नहीं चाहते
हमारे ही रहना आप हमेशा प्यार बनकर
किसी और के हम भी होना नहीं चाहते.
*****
आपका ख्याल दिल से जाता नहीं
कोई याद भी आपके सिवा आता नहीं
चाहता है जी कि, रोज़ देखु आप को
वह समय कभी आता नहीं….!
*****
तुम धड़कते हुए दिल का करार हो
तुम सजी हुई महफिलों कि बहार हो
तुम तरसती हुई नजरों का इंतजार हो
मेरी जिंदगी का पहला और
आखिरी प्यार हो तुम.
*****
mohabbat shayari in hindi
रिश्तों से जिंदगी शुरू होती है
और रिश्ते शुरू होते है प्यार से
प्यार शुरू होता है अपनों से
और अपने शुरू होते है आप से.
*****
प्यार वो नहीं जो तुम्हे
मेरा बना दे…
प्यार वो है…
जो तुम्हेँ किसी
और का होने ना दे.
*****
Love Shayari Hindi |
लव शायरी हिंदी में |
Pyaar Shayari
कोई रंग नही मोहब्बत का
फिर भी वो रंगीन है.
कोई चेहरा नही प्यार का
फिर भी वो हसीन हैं.
******
जीवन प्यारा और बहुत प्यारा है…
लेकिन सिर्फ तब तक
जब तक मैं तुम्हारा और
तुम सिर्फ मेरी हो…!
******
ना चाहत चाँद की
ना फरमाइश तारों की
तू ही मिले हर जनम
ख्वाइश मेरी यही….!
******
तुम्हारी प्यारी सी आँखों ने
ऐसा असर मुझपे किया है…
की दिल ने सबको छोड़ के
तुमको ही पसंद किया है.
******
mohabbat shayari in hindi
काश…! तुम पूछो के
तुम मेरे क्या लगते हो
मै गले लगाऊँ और कहू
सब कुछ….!
******
वो प्यार नहीं जिसमें
Ego और Attitude हो
प्यार तो वो है….
जिसमें एक Expert
रूठने में हो तो, दूसरा
Perfect मनाने में हो.
******
दुनिया में रहने की
सबसे अच्छी दो जगह है
किसी के दिल में…
या किसी की प्रार्थनाओं में.
******
ना तो कोई परी चाहिए,
और नाही कोई मिस वर्ल्ड चाहिए…
अरे पगली…. मुझे तो बस…
तुम्हारी जैसे दिल में बसाने वाली
सिंपल सी रानी चाहिए.
******
तुमसे मिलने को मै बहाने करू
तुम मुस्कुराओं और मै वजह बनू.
******
mohabbat shayari in hindi
खुशियों की,
काश कहीं दुकान होती…
और वहाँ हमारी जान-पहचान होती.
हर पल आपका खुशियों से भर देता
फिर कीमत उसकी चाहे मेरी जान होती.
******
तुम्हारी धड़कन ही
मेरे जीवन का किस्सा है.
मेरे ज़िंदगी का तुम एक
अहम् हिस्सा हो..
तुमसे मेरी मोहब्बत
सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है…
तुम्हारी रूह से रूह तक का
मेरा रिश्ता है…!
******
पानी की कीमत नही होती…
प्यास की होती हैं.
मौत की कदर नही होती…
सास की होती हैं.
बहुत लोग दुनिया में
प्यार तो करते है….
लेकिन कीमत प्यार की नही
विश्वास की होती है.
******
Love Shayari Hindi |
लव शायरी हिंदी में |
Pyaar Shayari
500+ Suvichar Status Marathi | Sunder Vichar Status
200+ Marathi Quotes Attitude | Attitude Status in Marathi