Motivational Quotes In Hindi |
बेस्ट प्रेरणादायक सुविचार
भरोसा और प्यार दो ऐसे पंछी है
अगर इनमें से एक उड जाये तो
दुसरा अपने आप उड जाता है….
*****
उम्मीद खुद से रखो औरों से नही
वक्त आने पर सब साथ छोड देंगे
लेकिन तुम अपने आपको कैसे छोड़ोगे….?
*****
प्रार्थना ऐसे करो जैसे सब कुछ
भगवान पर निर्भर करता है. और
प्रयास ऐसे करो जैसे सब कुछ
आप पर निर्भर करता है….!
*****
फायदा सबसे गिरी हुई चीज है
लोग उठाते ही रहते है….!
*****
श्रेष्ठता का आधार
उचे आसन पर नहीं….
बल्कि ऊंची सोच पर
निर्भर करता है….!
*****
जहां सर झुक जाए वहीं ईश्वर का घर है
जहां हर नदी मिल जाए वही समुंदर है
इस जिंदगी में दर्द तो सब देते हैं….
जो दर्द समझे वही सच्चा हमसफ़र है…..
*****
मेहनत के आगे किस्मत की इतनी
औकात नहीं कि वह आपके सपने
पूरे ना होने दें.
*****
motivational Quotes In Hindi
खुशी से सब्र मिलता है और
सब्र से खुशी मिलती है….
परंतु फर्क बहुत बड़ा है….
खुशी थोड़े समय के लिए सब्र देती है
और सब्र हमेशा के लिए खुशी देता है.
*****
मन को सुकून देनेवाले कडवे अनमोल वचन |
अच्छे विचार | Motivational Thoughts In Hindi |
Good Vichar
Motivational Quotes In Hindi |
बेस्ट प्रेरणादायक सुविचार
जिंदगी को समझने में
वक़्त न गुजारिये
थोडा जी कर देखिये
पूरी समझ में आ जाएगीं.
*****
मत सोचो इतना जिंदगी के बारे में
जिसने जिंदगी दी है
उसने भी कुछ सोचा होगा
*****
जब तक आप अपने आप पर
विश्वास नहीं कर सकते
तब तक आप भगवान पर
भी विश्वास नहीं कर सकते
*****
Good Thoughts In Hindi | Best Friendship Quote Images | मित्रता | दोस्ती सुविचार
हम विश्वास के साथ
जिस चीज की भी उम्मीद करते है
वह स्वयं को पूर्ण करनेवाली
भविष्यवाणी बन जाती है.
*****
अगर आप उन बातों एवं
परिस्थितियों की वजह से
चिंतित हो जाते है….
जो आपके नियंत्रण में नहीं है
तो इसका परिणाम समय की बर्बादी
एवं भविष्य में पछतावा है.
*****
यदि तुम चाहते हो की
दुसरे तुम्हारी प्रसंसा करे
तो पहले तुम दूसरों की
प्रसंसा करना सीखो
*****
बिच रास्ते से लौटने का
कोई फायदा नहीं…
क्योंकी लौटने पर आपको
उतनी ही दुरी तय करनी पड़ेगी
जितनी तय करने पर आप अपने
लक्ष्य तक पहुँच सकते थे.
*****
जब प्यार और नफरत दोनों ही नहीं
होते तब हर चीज साफ और स्पष्ट
हो जाती है.
*****
किसी भी व्यक्ति की
कोई बात बुरी लगे तो
दो तरह से सोचो…..
यदि व्यक्ति महत्वपूर्ण है
तो बात को भूल जाओ और
बात महत्वपूर्ण है तो
व्यक्ति को भूल जाओ.
*****
भगवान यह अपेक्षा नहीं
करते की हम सफल हो.
वे तो केवल इतना चाहते है की
हम प्रयास करे.
*****
10 प्रेरणादायक सुविचार जो आप की जिंदगी बदल सकते है |
10 Powerful Motivational quotes in Hindi
सुविचार जो दिल को छु जाये
सोच हमेशा अच्छी होनी चाहिए
क्योंकि नजर का इलाज तो संभव है…
लेकिन नजरिये का नहीं..
दुनिया वो किताब है
जो कभी नहीं पढ़ी जा सकती…
लेकिन जमाना वो उस्ताद है
जो सब कुछ सिखा सकता है.
50+ के बाद जीवन की किताब | Sunder vichar | समझोता | suvichar
जो व्यक्ति अपने क्रोध को
अपने ऊपर ही झेल लेता है
वह दूसरों के क्रोध से बच जाता है.
बेहतरीन इंसान अपनी जुबान
और कर्मो से ही पहचाना जाता है
वरना अच्छी बातें तो दीवारों पर भी
लिखी होती है.
मंजिल चाहे कितनी भी
ऊँची क्यों ना हो….
उस मंजिल का रास्ता
हमेशा पैरों के नीचें ही होता है.
फूलोँ की सुगंध केवल
वायु की दिशा में फैलती है
लेकिन व्यक्ति की अच्छाईयां
हर दिशा में फैलती है.
जब लक्ष्य को पाना
मुश्किल हो जाए तो
अपने लक्ष्य को ना बदले
बल्कि अपने प्रयासों में
बदलाव करे.
व्यक्ति को पानी जैसे बनना चाहिए
जो अपना रास्ता खुद बनता है.
पत्थर जैसा कभी नहीं बनना चाहिए
जो दूसरों का भी रास्ता रोक लेता है.
Suvichar Images In Hindi | सुविचार फोटो
बुरा वक़्त कभी भी
बताकर नहीं आता है
लेकिन कुछ सिखा कर
जरूर चला जाता है.
आप अपनी तुलना दूसरों से
ना करें. क्योंकि सूरज और
चन्द्रमा दोनों ही चमकते है.
लेकिन अपने अपने समय पर
आधी से ज्यादा दुनिया सोती है
तब सूरज निकालता है. इसलिए
अच्छे काम करते रहे… चाहे लोग
आपकी तारीफ़ करें या नहीं करे.
झूटे व्यक्ति की ऊँची आवाज
सच्चे व्यक्ति को चुप करवा देती है…
लेकिन सच्चे व्यक्ति का मौन
झूठे व्यक्ति की जड़ें हिला देती है.
जिंदगी में जीतने के लिए
इरादे पक्के होने चाहिए
हारने के लिए एक डर ही काफी है.
सिंह की तरह बनो
सिंहासन की चिंता मत करो…
जहा आप बैठ जाओगे वही
सिंहासन हो जाएगा.
कोई भी छोटा सा बदलाव
जीवन की बड़ी सफलता का
हिस्सा हो सकता है.
motivational Quotes In Hindi
कमजोर लोग तब रुकते है
जब वे थक जाते है और विजेता
तब रुकता है जब वह जीत जाता है.
लोग जब पूछते है….
आप क्या काम करते है, तो
असल में वो हिसाब लगाते है की
आपको कितनी इज्जत देनी है.
कामयाब लोग अपने फैसले से
दुनिया बदल देते है और
नाकामयाब लोग दुनिया के डर से
अपने फैसले बदल लेते है.
क्रोध और आंधी दोनों एक सामान है.
शांत होने के बाद ही पता चलता है की
कितना नुकसान हुवा…!
समय और शब्दों का उपयोग
लापरवाही से नहीं करना चाहिए.
क्योंकि ये दोनों ना तो दुबारा आते है…
ना दुबारा मौका देते है.
आप कब सही थे…
ये कोई याद नहीं रखता.
आप कब गलत थे…
इसे कोई नहीँ भूलता
Motivational Quotes In Hindi | प्रेरणादायक सुविचार
शब्दों की ताकत को
कम नहीं आंकिये….
क्योंकि की छोटी सी… हाँ
और छोटी सी… ना
पूरी जिंदगी बदल सकती है….!
असफलता हमें गलती सुधरने और
दुगनी ताक़त से सफल होने के लिए
प्रेरित करती है.
माना दुनिया बुरी है….
सब जगह धोका है…
किंतु हम तो अच्छे बने
हमें किसने रोका है
कदम छोटे हो या बड़े रुकने नहीं चाहिए
क्योंकि मंजिल पाने के लिए चलते रहना
बहुत जरूरी है.
खुद को एक अच्छा इंसान बना लिजीये
ताकि दुनिया से एक बुरा इंसान कम हो
जाए
पिता की मौजूदगी सूर्य की तरह होती है…
हा रहता जरूर गर्म है…. लेकिन न हो तो
अंधेरा छा जाता है.
जिस व्यक्ति को आपकी कदर नहीं है
उसके पास खड़े रहने से अच्छा है की
आप अकेले ही रह जाए.
विनम्र रहना… झुकना अच्छी बात है
लेकिन किसी की अकड़ के आगे
बिलकुल नहीं.
मंजिल चाहे कितनी भी ऊँची क्यों ना हो….
रास्तें तो हमेशा पैरो से ही शुरू होते है.
भले ही देर से…. पर कुछ बनो जरूर
क्योंकि…. वक़्त के साथ लोग खैरियत
नहीं हैसियत पूछते है.
भैया रास्तें की परवाह करोगे
तो मंझिल बुरा मान जाएगी ना…!
जितने से पहले जीत और
हारने से पहले हार
कभी नहीं माननी चाहियें.
दुनिया की सबसे अच्छी किताब हम है…
बस खुद को पढ़ना और समझना बाकी है…!
Best Good Thoughts In Hind | 500+ पॉजिटिव सुविचार हिंदी में
Motivational Quotes In Hindi
खुद को बनाने मे
इतना समय लगा दो की
दूसरों की बुराई करने का
समय ही न मिले.
मैदान मे हारा हुआ इंसान
दोबारा जीत सकता है.
लेकिन मन से हारा हुआ
इंसान कभी नही जीत सकता.
अपनी खुशियों से….
दुनिया को बदल दीजिए
दुनिया के डर से अपनी
खुशियां मत बदलिए
motivational Quotes In Hindi
जो व्यक्ति हर वक्त
दुख का रोना रोता रहता है
उसके द्वार पर खड़ा सुख भी
वापस लौट कर चला जाता है
ना लगाओ समय यह तय
करने मे की… आपको क्या
करना है. वरना समय खुद
तय कर लेगा की आपका
क्या करना है.
suvichar – anmol vachan
सिर्फ सपनों से कुछ नहीं
पाया जा सकता है….
सफलता सिर्फ प्रयत्न
करने से ही हासिल होती है.
उस ज्ञान का
कोई लाभ नहीं होता है
जिसे आप काम में नहीं
ले सकते
ज्ञान अतीत का वर्णन
करने के लिए नहीं….
बल्कि भविष्य का निर्माण
करने के लिए होता है.
जब आप कोई वादा करते है
तो वह आशा जगाती है और
जब आप उस वादे को पूरा
करते है तो वह भरोसा बनता है.
******
कुछ नहीं मिलता है दुनिया मे
मेहनत के बिना, आप का
साया भी धूप मे आने पर ही
मिलता है
सबसे पहले कठिन काम
करना चाहिए. आसान
काम अपने आप होते जाएंगे.
*****
मेहनत एक ऐसी चाबी है
जो भाग्य के बंद दरवाजे
को भी खोल देती है.
*****
ढोंग की जिंदगी से
ढंग की जिंदगी ही
बेहतर है
इंसान का पतन उस समय
सुरू हो जाता है, जब वह
अपनों को नीचा दिखाने
के लिए दूसरों की बात
मान लेता है.
समझदार इंसान
ना तो किसी की बुराई
सुनता है… और ना ही
किसी की बुराई करता है.
*****
जिंदगी के हर मोड से
गुजरना चाहिए. क्योंकि
क्या पता किसी मोड पर
मंजिल आपका इंतजार
कर रही हो.
*****
जो व्यक्ति अपनी सोच नहीं
बदल सकता. वह सही मायने
में कुछ भी नहीं बदल सकता
*****
खुशियां दुनिया की सर्वश्रेष्ट
दवा है. इसलिए खुद भी खुश रहे
और दूसरों को भी खुशियां बांटे
*****
लोगों को हर चीज की
किंमत तो पता होती है.
पर उसकी अहमियत
पता नहीं होती….!
*****
दुनिया मे एक ही अच्छाई है
वह है ज्ञान और दुनिया मे
एक ही बुराई है वह है अज्ञानता
*****
सच बोलने की आदत
हमे किसी भी परिस्थिति
का सामना करने का
साहस देती है.
*****
खुशी के काम से खुशी
नहीं मिलेगी…. लेकिन
खुश होकर काम करने से
खुशी और सफलता दोनों ही
मिल जाएंगी
जीवन में सबसे बड़ी खुशी
उस काम को करने में है
जिसे दूसरे लोग कहते है की
यह काम तुम नहीं कर पाओगे.
हम जो दूसरों को देते है….
वह हमारे पास ही लौटकर
आता है. चाहे वह इज्जत हो..
सम्मान हो.. या फिर धोका…
****
जीवन कितना अनमोल है
यह जानने के लिए कभी -कभी
इसे जोखिम मे डालना पड़ता है.
******
कामयाबी के सफर मे
धूप बड़ी काम आई.
छाव मिली होती तो
सो ही गए होते.
सफलता की खुशी मनाना
अच्छी बात है. पर उससे भी
अधिक जरूरी अपनी सफलता
से सिख लेना है.
*****
भलाई करना
कर्तव्य नहीं आनंद है
क्योंकि यह स्वास्थ और
सुख मे वृद्धि करता है.
*****
मदत करने के लिए सिर्फ
धन की जरूरत नहीं होती
उसके लिए एक सच्चे
मन की जरूरत होती है
*****
दूसरों को इतनी जल्दी माफ
कर दिया कीजिए. जितनी
जल्दी आप ऊपर वाले से अपने
लिए माफी की उम्मीद रखते है.
*****
प्रसंसा पहले से तैयार की गई
कोई वस्तु नहीं होती है. प्रसंसा
तो केवल कर्मों से ही हासिल होती है.
*****
मन को सुकून देनेवाले कडवे अनमोल वचन |
अच्छे विचार | Motivational Thoughts In Hindi |
Good Vichar
कोई धन में बड़ा होता है…
कोई पद में… और कोई आयु में….
लेकिन हकीकत में वही बड़ा माना
जाता हैं, जो ज्ञान में बड़ा होता हैं.
समय हमेशा आपके साथ होता है
वह बुरा हो… या अच्छा हो….
ये आपके कर्म तय करते है….!
सपना हमेशा बड़े से बड़ा देखो
चाँद ना भी मिला तो क्या हुवा
आसमान तक तो पहुँचोगे.
अगर आप जीवन में
स्ट्रेस को नहीं झेल सकते
तो आप सक्सेस को भी
नहीं संभाल सकते.
सफलता का मिलना तो तय है….
देखना ये है की आप उसकी
कितनी कीमत चुकाने को तैयार है.
जीवन का मतलब ख़ुद को
ढूंढना नहीं है बल्कि ख़ुद का
निर्माण करना हैं.
न मैं गिरा, ना मेरी उम्मीदों के
मीनार गिरे, पर लोग मुझे गिराने
में कई बार गिरे.
किसी में कोई कमी दिखाई दे
तो उससे बात करे… लेकिन
हर किसी में कमी दिखाई दे…
तो खुद से बात करे….!
जिंदगी में
जब ख़ुद को चोट लगती है
तो दुसरों के जख्म भी
तभी दिखाई देते है…..!
जिंदगी में मैं खुश हूँ
क्योंकि मुझे सपनोँ से
ज्यादा, अपनों की फिक्र है.
सच्चे इंसान को हमेशा
झूठे इंसान से ज्यादा
सफाई देनी पड़ती है.
बड़ी हिम्मत दी है उसकी जुदाई ने…
आज ना ही किसी को खोने का डर है
और ना ही किसी को पाने की चाह
जो हम दूसरों को देंगे
वही लौट कर आएगा….
फिर चाहे वो इज्जत हो…
सम्मान हो…. या फिर धोका…
जमाना क्या कहेगा ये मत सोचो
क्योंकि जमाना बड़ा अजीब है…
ये नाकामयाब लोगो का मजाक उडाता है
और कामयाब लोगों से डरता है….!
देर लगेगी मगर सब सही होगा
हमें जो चाहिए वही मिलेगा.
मेरी मानो दिन बुरे है…
जिंदगी नहीं…!
मन को सुकून देनेवाले कडवे अनमोल वचन |
अच्छे विचार | Motivational Thoughts In Hindi |
Good Vichar
अगर दो लोगों की कभी लड़ाई
ना हो तो समझ लेना… रिश्ता
दिल से नहीं… दिमाग से
निभाया जा रहा हैं….!
जीवन में जो भी आपका लक्ष्य है
जब तक आप उसे पाने की कोशिश
जल्दी नहीं दिखाते… जो करीब
हो सकता है वो दूर हो जाएगा….!
गलत दिशा में बढ़ रही भीड़ का
हिस्सा बनने से बेहतर है…
सही दिशा में अकेले चले.
जी लो हर लम्हा
बीत जाने से पहले.
क्योंकि….
सिर्फ यादें आती है
वक़्त नहीं…!
हम भी जानते है
मशहूर होने के तौर तरीके
पर दिल को जिद्द है…..
अपने ही अंदाज से जीने की….!
कभी कभी किसी के लफ्ज हमें
इतने चुभ जाते है की… हम चुप
से हो जाते है और सोचते है….
क्या वाकई में हम इतने बुरे है….!
जिंदगी तो आसन ही है
बस इसे हम सोचकर
मुश्किल बना देते है.
अगर आप केवल भविष्य के
बारे में सोचते रहोगे तो आप
वर्तमान को भी खो देंगे.
आसानी से टूट जाऊ, वो इंसान
थोड़ी ना हूँ… सब को पसंद
आ जाऊ चाय थोड़ी ना हूँ….!
जिंदगी में हार एक सबक है
जो खुद को सुधारने का
मौका देती है.
यूँ ही छोटी सी बात पर
रिश्ते बिगड़ गए…
मुद्दा था की… सही क्या है
और हम सही कौन पर
उलझ गए…..!
हर इंसान का दिल बुरा नहीं होता
हर एक इंसान बुरा नहीं होता
बुझ जाते है दिए कभी तेल की कमी से
हर बार कुसूर हवा का नहीं होता…..!
किसी को प्रेम देना
सबसे बड़ा उपहार है
और किसी का प्रेम पाना
सबसे बड़ा सम्मान है.
आँखों के परदे भी नम हो गए
बातों के सिलसिले भी कम हो गए
पता नहीं गलती किसकी है….
वक़्त बुरा है…. या हम बुरे हो गए है.
मत करो इश्क साहब
बहुत झमेले है….
इश्क करने वाले
हँसते तो सबके साथ है
और रोते अकेले है…!
बैठे बैठे जिंदगी बर्बाद ना कीजिये
जिंदगी मिलती है कुछ कर दिखाने
के लिए. रोके अगर आसमान हमारे
रास्ते को, तो तैयार हो जाओ……
आसमान को झुकाने के लिए.
कहानी रुख बदलना चाहती है
नए किरदार आने लगे है
जिन्हें हम मंजिल तक ले के आए
वही रास्ता बताने लगे है….!
motivational quotes in hindi – suvichar – good thoughts in hindi
Best Good Thoughts In Hind | 500+ पॉजिटिव सुविचार हिंदी में
पिता पर अनमोल विचार | Father Quotes In Hindi | पिताजी स्टेटस
[…] […]
[…] 500+ Motivational Quotes In Hindi […]
Wow, awesome weblog layout! How lengthy have you been running a blog for?
you make running a blog glance easy. The whole look of your web site is
magnificent, let alone the content material! You can see similar.