राजकुमार | हिंदी प्रेरणादायक कहानी | Dedicated To All Daughter  

0
617
suvichar-beti-hi-bahu-hai-suvichar-with-images-vb-good-thoughts-in-hindi
suvichar-beti-hi-bahu-hai-suvichar-with-images-vb-good-thoughts-in-hindi

राजकुमार – हिंदी प्रेरणादायक कहानी  
 Dedicated To All Daughter 

एक पिता अपने बेटी के सर पर हाथ रख कर बोला :- बेटा मैं तेरी शादी

ऐसे लड़के से करवाऊंगा जो तुझे बहुत प्यार करे…

तेरी भावनाओं का सम्मान करे…

तेरे सुख – दुःख को समझ सके… तेरी आँखो में आँसू ना आने दे…

तेरी हर एक छोटी – मोटी इच्छा को पूरा कर सके…

बेटी ने पूछा :- क्यो पिताजी
पिता बोला :- बेटा हर पिता का सपना होता है की… उसकी बेटी को

राजकुमार जैसा पति मिले…! जो उसे बहुत प्यार दे और उसे हमेशा खुश रखे.

राजकुमार | हिंदी प्रेरणादायक कहानी | Dedicated To All Daughter

बेटी बोली :- फिर तो नाना जी ने भी आपको मम्मी का हाथ यही सोचकर

दिया होगा ना पापा… की आप भी राजकुमार हो…!

पापा आप फिर मम्मी को हमेशा क्यो रुलाते हो…

कही बाहर भी नही ले जाते और प्यार भी नही करते और हमेशा गुस्साए

रहते हो..

तो क्या आप अच्छे वाले राजकुमार नही निकले.

बेटी के ये शब्द सुनकर पिता को एहसास हुआ की….. मुझे भी किसी ने

राजकुमार समझ कर अपने कलेजे का टुकड़ा दिया और मैं खुद तो राजकुमार

बना रहा लेकिन अपनी पत्नी को कभी राजकुमारी नही समझा.

आज मै जब खुद बेटी का बाप बना तो एहसास हुआ… की अपने कलेजे के टुकड़े को
सही हाथ मे नही सौपा तो उसके दिल के टुकड़े हो जायेगे.

जो कोई भी बाप नही सहेगा.

इसलिए जैसा आप अपनी बेटी के लिए सोचते है…

वैसा ही आप अपनी पत्नी के लिए भी सोचिये…

आखिर वो भी किसी की बेटी है…

किसी का आँख का तारा है…

किसी के कलेजे का टुकड़ा है…

अगर उसे दु:ख होगा तो… उसके पिता को भी दु:ख होगा…

कृपा करके अपनी घर की महिलाओं को भी इज़्ज़त और प्यार दीजिए…

वो भी किसी की बेटी है…!

राजकुमार | हिंदी प्रेरणादायक कहानी | Dedicated To All Daughter  

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here