45+ Anniversary Wishes for Wife in hindi   | पत्नी के लिए

13
818
Anniversary Wishes for wife in hindi - शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं - vb good thoughts
Anniversary Wishes for wife in hindi - शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

नमस्कार मित्रों,
आज इस पोस्ट में Best Happy Anniversary Wishes To wife In Hindi,
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं दियें हैं.

शादीशुदा आदमी के जिंदगी में wedding anniversary का एक विशेष महत्व होता है.
इसी को ध्यान में रखकर आपके लिए वेडिंग एनिवर्सरी कोट्स विशेस, लेकर आये हैं.
यदि आप happy wedding anniversary wishes for wife & husband in hindi,
Happy Marriage Anniversary Wishes in Hindi,
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं,
देख रहे हो तो यह पोस्ट आपको निराश नहीं करेगीं.

Anniversary Wishes for wife in hindi,
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

इस पोस्ट में खासकर
Happy Anniversary Wife,
Shayari for wife in hindi,
happy anniversary to my wife,
Happy anniversary wishes to wife in Hindi,
Romantic shayari for wife,
Happy Anniversary Quotes,
Anniversary Wishes for wife in hindi,
इस प्रकार की कोट्स, शायरी, शुभकामनाएं आपको फोटो के साथ पढने को
मिलेंगे.

मित्रो संसार रूपी गाड़ी को अच्छे से आगे बढ़ाना है तो गाड़ी के दोनों पहिये मजबूत होना चाहिए. हमारे जीवन रूपी गाड़ी का एक पहिया होता है हमारी अर्धांगिनी हमारी पत्नी. हमारी शादीशुदा जिंदगी में पत्नी का खास महत्व होता है. कहते भी है की हर सफल पुरुष के पीछे एक स्त्री का
हाथ होता है. पत्नी का बहुत बड़ा योगदान होता है.

जिस दिन हमारा विवाह होता है उस दिन से दो अनजाने सख्स एक होते है और अपनी गृहस्थी
सुरु करते है, एक नए जीवन की सुरुवात करते है. इसमें कई उतार चढ़ाव आते है लेकिन
दोनों इसका मुकाबला डटकर करते है. पत्नी हमेशा प्रेरनादायी ढाल बनकर…
एक मार्गदर्शक बनकर हमारा साथ देती है.

साल में एक बार वो दिन भी आता है जिस दिन हमने नए जीवन की सुरुवात की थी,
उसी wedding anniversary के दिन के बहाने से हम अपनी पत्नी को
धन्यवाद देने का सोचते है. शादी की सालगिरह का दिन सभी के जीवन का एक
खास दिन होता है.

यह दिन विवाह के माध्यम से दो अनजाने व्यक्ति पति – पत्नी बन गयें. इसी स्वर्गीय बंधन
को मनाने का दिन है. इसीलिए इस पोस्ट में चुनिंदा जीवन में
Happy Anniversary Quotes for wife in hindi में
लेकर आये हैं.

Happy Anniversary Wishes, Best Happy

मेरी प्रिय पत्नी जी तुम्हे
शादी की सालगिरह
की हार्दिक बधाई

Anniversary Wishes for wife in hindi - शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं - vb
Anniversary Wishes for wife in hindi – शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

स्वयं को मैंने एक दिन
बेवजह मुस्कुराते हुए पाया
तब समझ में आया की
मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ.
विवाह वर्षगांठ की
बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं

Anniversary Wishes for wife in hindi - शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं - vb
Anniversary Wishes for wife in hindi – शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

भगवान् से मुझे मिला हुवा
तुम सबसे अच्छा उपहार हो…
Happy Anniversary
My Dear Wife

******

Anniversary Wishes for wife in hindi,
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

मेरी आधी उम्र तक…..
मेरी शादी को एक शानदार
अनुभव बनाने के लिए धन्यवाद
Happy Anniversary
My Dear Wife

*****

इन सभी वर्षों में मेरे साथ
दयालु और धैर्य रखने के लिए
धन्यवाद… मैं आपको मेरे दिल से
एक खुश सालगिरह की
शुभकामनाएं देता हूं.

*****

विवाह वर्षगांठ की
बहुत बहुत शुभकामनाएं
Happy Anniversary

शादी की सालगिरह पर पत्नी के लिए संदेश

प्यार भरे इस रिश्ते में खुशीयों की भरमार हो…
तुम्हारा मेरा साथ यूँ ही जन्म जन्मांतर तक हो
बस मेरी अंतिम इच्छा यही है की…
जब लू जिंदगी की अंतिम साँस….
तब तुम मेरे पास हो…
सालगिरह की बधाई हो
प्यारी पत्नी जी

Anniversary Wishes for wife in hindi - शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं - vb
Anniversary Wishes for wife in hindi – शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

माना जीवन दर्द भरा है…
फिर भी इसमें ये राहत है…
कि मैं हूँ तुम्हारा और
तुम मेरी हो…!
काश यूं हीं रहें हम…
ये प्यार अब भी है….!
Happy Wedding Anniversary
my Better half

Anniversary Wishes for wife in hindi - शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं - vb
Anniversary Wishes for wife in hindi – शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

मेरी पहली चाहत तुम ही हो…
मेरी आखरी चाहत तुम ही हो….
तुम जो मिल गयी….
जिंदगी सुखमयी हो गई
विवाह वर्षगांठ की
बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं

Anniversary Wishes for wife in hindi - शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं - vb

आँखों में नमी तुमसे…
होठों पे हंसी तुमसे…
दिल में धड़कन तुमसे…
साँसों में साँसे तुमसे…
विवाह वर्षगांठ की
बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं

Anniversary Wishes for wife in hindi - शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं - vb
Anniversary Wishes for wife in hindi – शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

शादी के सालगिरह की
हार्दिक शुभकामनायें पत्नी जी
शादी की इस वर्षगांठ पर
हमारी ईश्वर से प्रार्थना है की…
सात फेरों का ये रिश्ता
सात जन्मों तक गहरा हो
ना तुम कभी रूठो…
ना हम कभी रूठे….
थोड़ी नोक-झोंक और
ढेर सारा प्यार हो…!

*******

जीना क्या है….
ये तुमने ही समझाया है…
हमारे खामोश होंठो को
तुमने ही हंसाया है….
हम तो चलते थे अकेले
सुखी जीवन की उन राहों पर
जीसे तुमने आ कर
प्यार के फूलों से सजाया है….!
शादी के सालगिरह की
हार्दिक शुभकामनायें पत्नी जी

Anniversary Wishes for wife in hindi - शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं - vb
Anniversary Wishes for wife in hindi – शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि….
मैंने तुमसे कितनी बार कहा है कि
मैं तुमसे प्यार करता हूं….
वास्तव में…. यह कहने के लिए
कभी भी पुराना नहीं होता है कि
मैं तुमसे प्यार करता हूं….
हैप्पी एनिवर्सरी माय स्वीटहार्ट

Anniversary Wishes for wife in hindi - शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं - vb
Anniversary Wishes for wife in hindi – शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

मिले तुम्हे सारे जहाँ की खुशिया
ऐसी करता हूँ मैं ईश्वर से प्रार्थना
बहुत खुशनसीब हूँ मै….
जो विवाह मेरा तुमसे हुवा…!
Happy Wedding Anniversary
My Dear Wife

Anniversary Wishes for wife in hindi - शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं - vb

किस्मत और पत्नी
भले ही परेशान करती है…
लेकिन जब साथ देती है
तो जीवन बदल देती है.

Anniversary Wishes for wife in hindi - शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं - vb

Happy Wedding Anniversary Dear

मेरी जिंदगी के उतार – चढ़ाव के
माध्यम से… तुम हमेशा वहाँ रहती हो…
तुम्हारे में मैंने हमेशा अपना जीवनसाथी
प्रेमी… साथी…. और हमेशा के लिए
सबसे अच्छा मित्र पाया है.
हैप्पी एनिवर्सरी, प्रिय पत्नी….!

Anniversary Wishes for wife in hindi - शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं - vb
Anniversary Wishes for wife in hindi – शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

आज का दिन मेरे लिए एक विशेष दिन है
क्योंकि उस दिन से मुझे पता चला कि
किसी के लिए क्या सोच है…..
किसी के लिए प्यार और किसी की
देखभाल करना……!
हैप्पी एनिवर्सरी पत्नी जी

******

मैं तुम्हारे बगल में रहने वाला
सबसे भाग्यशाली पति हूं.
हैप्पी एनिवर्सरी डीयर वाइफ
आई लव यू….!

******

तुम जैसी पत्नी एक आशीर्वाद है
मैं तुम्हारे होने के लिए ईश्वर का
आभारी हूं.
शादी की सालगिरह शुभ हो प्रिय पत्नी….!

******

मेरी प्यारी पत्नी को शादी के
सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएँ.
मैं तुम्हें अपने जिंदगी में पाकर
बहुत खुश हूँ. सुखी गृहस्थी के लिए
बहुत बहुत धन्यवाद….!

******

मेरे जिंदगी में तुम असली खुशी ले आई
मुझे पूरा होने का तुम एहसास कराती हो
काश….! मैं भी तुमसे उतना ही प्यार
कर पाता… जितना की तुम मुझसे करती हो
शादी की सालगिरह शुभ हो प्रिय पत्नी….!

******

अपनी सालगिरह पर मैं संकल्प करता हूं कि
हमारा प्यार कभी कम नहीं होगा….!
यह आकाश से अधिक चौड़ा होगा…..
पर्वत से अधिक ऊंचा होगा….
सितारों की तुलना में उज्जवल होगा….
हीरे की तुलना में मजबूत…. और
सूर्य से अधिक गर्म होगा……!
शादी की सालगिरह शुभ हो प्रिय पत्नी….!

******

Anniversary Wishes for wife in hindi,
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

किसने अनुमान लगाया होगा कि
मैं बड़े होने पर एक सुंदर राजकुमारी
से शादी करूंगा….?
शादी के सालगिरह की
हार्दिक शुभकामनायें राजकुमारी

Anniversary Wishes for wife in hindi - शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं - vb
Anniversary Wishes for wife in hindi – शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

तुम्हारे साथ जीवन भर के लिए
सजा सुनाई जानी एक ऐसी चीज है
जिसने मुझे सुपर आनंदित किया.
शादी के सालगिरह की
हार्दिक शुभकामनायें पत्नी जी

Anniversary Wishes for wife in hindi - शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं - vb
Anniversary Wishes for wife in hindi – शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

कहना तो हम नहीं चाहते…
लेकिन आपसे दूर रहकर
मर जायेंगे….!
मेरी जीवन में आने के लिए
बहुत बहुत धन्यवाद.
Happy Anniversary
My Dear Wife

******

मुझे जिंदगी ने खुश होने के
कई कारण दिए होंगे….
लेकिन मैं सबसे ज्यादा खुश हूं….
क्योंकि जिंदगी ने मुझे तुम जैसा
कीमती उपहार दिया…
ये दिन कई कई बार आए…
Happy Anniversary
My Dear Wife

******

तुम मुझे इतना खुश कर सकते हो
जिस तरह से कोई नहीं कर सकता
तुम्हारे लिए मेरा प्यार कभी कम नहीं होगा.
मैं तुम्हे हमेशा प्यार करूंगा.
शादी के सालगिरह की
हार्दिक शुभकामनायें पत्नी जी

Anniversary Wishes for wife in hindi - शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं - vb
Anniversary Wishes for wife in hindi – शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

मेरी खूबसूरत पत्नी को
शादी की सालगिरह की शुभकामनायें
तुम्हे मैं अपनी पत्नी के रूप में धन्यवाद
देता हूं.
मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं…..!

Anniversary Wishes for wife in hindi - शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं - vb
Anniversary Wishes for wife in hindi – शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

तुमने जो मेरे लिए जो किया है….
उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद….!
मेरे जीवन के सबसे खास व्यक्ति को
शादी के सालगिरह की
हार्दिक शुभकामनायें

Anniversary Wishes for wife in hindi - शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं - vb
Anniversary Wishes for wife in hindi – शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

हैप्पी एनिवर्सरी, पत्नी…..
इतने अच्छे देखभाल करने वाली
और प्यार करने वाली पत्नी होने
के लिए दिल से धन्यवाद….!

******

उस समय मुझे तुम पर
बहुत प्यार आता है….
मेरे कहने से पहले ही
जब मेरे दिल की बात
समझ जाती हो…..
Happy Anniversary
My Dear Wife

******

मेरी हर ख़ुशी….
मेरी हर बात तुम्हारी हैं…
मेरी साँसों में छुपी ये साँस
तुम्हारी हैं. दो पल भी नही
रह सकते तुम्हारे बगैर…
धड़कनों की धड़कती हर
आवाज सिर्फ तुम्हारी है….!
Happy Anniversary
My Dear Wife

******

जीवन की सभी मुश्किलो से
लड़ने के लिए मुझे बस
एक चीज चाहिए….. और वो है…
तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान.
Happy Anniversary
My Dear Wife

******

प्रेम है या प्रार्थना…
मुझे अब कुछ समझ नही आता..
एक खूबसूरत सा ख्याल हो तुम…
जो मेरे दिल से कभी नही जाता.
Happy Anniversary
My Dear Wife

******

मेरी प्यारी अर्धांगिनी को
शादी के सालगिरह के इस
विशेष अवसर पर… मेरे दिल की
अनंत गहराइयों से बहुत सारी
मंगलकामनाएं.

******

Anniversary Wishes for wife in hindi,
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

बस इतनी सी तमन्ना है
जीवन में की, तुम्हारा साथ हो
और जीवन कभी खत्म ना हो.
Happy Anniversary
My Dear Wife

******

वर्षों की एकजुटता और
केवल मै यह कह सकता हूं कि
आपके लिए मेरी प्रशंसा बढ़ती जा रही है…
Happy Anniversary
My Dear Wife

******

प्रिये तुम्हारे साथ विवाह करना
मेरे द्वारा किए गए सबसे अच्छे
निर्णयों में से एक था.
Happy Anniversary
My Dear Wife

******

मुझे स्वीकार करने के लिए धन्यवाद
जैसा कि मैं हूं प्रिय पत्नी….!
मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ
Happy Anniversary
My Dear Wife

******

प्रिय पत्नी,
तुम मेरे दिल और आत्मा का
एक विशेष हिस्सा हों….
तुमने अपने स्वर्गीय प्रेम से
मेरे दिल के अंदर एक इंद्रधनुष
पैदा कर दिया है……!
मुझे ऐसे ही प्यार करती रहो…!
Happy Anniversary
My Dear Wife

******

Also Read 

13 COMMENTS

  1. Pretty component to content. I simply stumbled upon your blog and in accession capital
    to say that I get actually loved account your weblog posts.

    Any way I will be subscribing to your augment or even I success
    you access persistently fast.

  2. You made some decent factors there. I regarded on the web for the issue and located most people will go along with with your website.

  3. Hey very cool blog!! Man.. Beautiful.. Amazing .. I will bookmark your site and take the feeds also…I’m happy to find a lot of useful info here in the post, we need develop more strategies in this regard, thanks for sharing.

  4. This is a very good tips especially to those new to blogosphere, brief and accurate information. Thanks for sharing this one. A must read article.

  5. Wow! Thank you! I always needed to write on my website something like that. Can I include a fragment of your post to my site?

  6. Hello! I could have sworn I’ve been to this blog before but after browsing through some of the post I realized it’s new to me. Anyways, I’m definitely happy I found it and I’ll be book-marking and checking back frequently!

  7. Hi there, I found your blog by means of Google whilst searching for a similar topic, your website got here up, it seems to be good. I have bookmarked it in my google bookmarks.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here