महिलाओं के प्रति सम्मान पैदा करने वाले सुंदर विचार | Women’s

1
1349
तकलीफ-मीट-गई-women-quotes-hindi-महिला-पर-सुंदर-सुविचार-हिंदी-में
तकलीफ-मीट-गई-women-quotes-hindi-महिला-पर-सुंदर-सुविचार-हिंदी-में

महिलाओं के प्रति सम्मान पैदा करने वाले सुंदर विचार | Women’s Day 

चैन से मर भी नहीं सकती – महिला दिवस विशेष

शाम होने लगी थी और सरिता अपने किचन में रात के खाने की
तैयारी में लगी थी…! तभी अचानक उसके सिर में जोर का दर्द उठा,
मानो सिर दर्द से फट ही जायेगा…

थोड़ी देर बाद दर्द कम हो गया और सरिता अपने आप से ही कहने लगी की
इतना दर्द तो महिलाएं चाय में ही घोलकर पी जाती हैं.
ये कहकर वह अपने काम में लग गई. रात का खाना बनाया,

पती के आने पर साथ में खाना खाया, अपने सारे काम निपटाकर
सोने को आई तो, अपने सिर दर्द के बारे में पति को बताया,

पति ने सिर दर्द की गोली देकर आराम करने को कहा…
साथ ही तुम ज़्यादा काम करती हो, अपनी तबियत की तरफ
बिलकुल भी ध्यान नहीं देती हो… ये बात बोलकर मीठी सी
डाट भी लगाई.

सरिता ने भी काम कम करने का और अपनी सेहत की तरफ
ध्यान रखने का पति से वादा कर के सो गयी. आधी रात को
अचानक सिर दर्द फिर बढ़ गया था…! सर में बहुत दर्द हो रहा था.
अभी सिर फटकर दो टुकड़े हो जायेंगे. इतनी तकलीफ हो रही थी,
“कहीं ये ब्रेन हेमरेज तो नहीं…!” ये विचार सरिता के मन में आते ही…
वह पसीने से लथपथ हो उठी.

“हे भगवान…! हरी सब्जी ठीक से फ्रिज में नहीं रखी है, मेथी – पालक को
साफ भी नहीं किया, गाजर नहीं धोये, मटर फल्ली भी छीलने की बाकि है,
फ़्रीज़ में मलाई का कटोरा भी पूरा भरा रखा हुआ है, आज मुझे मक्खन
निकाल लेना चाहिए था. अगर मै ब्रेन हेमरेज से मर जाती हूँ तो,

मेरे मरने पे आने वाले मेरे रिश्तेदार क्या कहेंगे, मेरे बारे में क्या सोचेंगे,
बाहर इतनी साफ़ रहती है, और फ्रिज को कितना गन्दा कर के रखा है,
कपडे भी ऐसे ही पड़े है,

उन्हें भी प्रेस नहीं किया, नाहीं प्रेस करने के लिए लांड्री में डाले,
दाल भी खत्म हो गयी है, मुझे किराना दुकान से राशन भी ला लेना
चाहियें था.

मेरी मृत्यु हो जाने पर मेरे घर पर, तेरह दिन तक जो सगे – संबंधि रुकेंगे,
वो लोग तो मेरे कुप्रबंध की बाते करेंगे,

कहेंगे सरिता को तो घर सँभालते ही नहीं आता था.
अब सरिता अपने सिर का दर्द भूलकर काल्पनिक अपमान के दर्द को
महसूस करने लगी.
नहीं भगवान…! कृपा करके आज मुझे मृत्यु मत देना…! आज मै मरने के लिए
तैयार नहीं हु, और नाही मेरा घर…!

भगवान से यही प्रार्थना करते – करते सरिता गहरी नींद में सो गई.
सुबह उठी और अपने रोज के काम में लग गई.

महिलाओं के प्रति सम्मान पैदा करने वाले सुंदर विचार

सुंदर विचार

लोग-है-women-quotes-hindi-महिला-पर-सुंदर-सुविचार-हिंदी-में
लोग-है-women-quotes-hindi-महिला-पर-सुंदर-सुविचार-हिंदी-में

तुम अपनी अच्छाइयों को ढूंढो….
बुराई निकालने के लिए लोग है.

तुम अपनी विशेषता ढूंढो….
कमीया निकालने के लिए लोग है.

अगर रखना ही है कदम तो….
आगे रखों….
पीछे खींचने के लिए लोग है.

सपने देखते ही हो तो….
ऊंचे देखो……
नीचा दिखाने के लिए लोग है.

अपने अंदर तुम जुनून की
चिंगारी भड़काओ….
जलने के लिए तो लोग हैं. 

सुंदर विचार

कल-को-खो-दिया-women-quotes-hindi-महिला-पर-सुंदर-सुविचार-हिंदी-में-vb
कल-को-खो-दिया-women-quotes-hindi-महिला-पर-सुंदर-सुविचार-हिंदी-में

कल को खो दिया आज के लिए
आज को खो दिया कल के लिए
कभी भी जी नया सके हम आज
आज के लिए.
बीत रही है जिंदगी कल – आज –
एयर कल के लिए.

सुंदर विचार

women-quotes-hindi-महिला-पर-सुंदर-सुविचार-हिंदी-में-vb
women-quotes-hindi-महिला-पर-सुंदर-सुविचार-हिंदी-में

जिंदगी मे टेंशन ही टेंशन है….
फिर भी इन ओठों पे मुस्कुराहट हैं.
क्योंकि जब जीना हर हाल मे है….
तो मुस्कुराके जीने में क्या नुकसान है.

सुंदर विचार

मन-की-शांति-women-quotes-hindi-महिला-पर-सुंदर-सुविचार-हिंदी-में
मन-की-शांति-women-quotes-hindi-महिला-पर-सुंदर-सुविचार-हिंदी-में

मन की शांति से बढ़कर
इस दुनिया में कोई बड़ी
दौलत नहीं हैं.

Happy Women’s Day | जागतिक महिला दिनाच्या हार्दिक शुभेच्छा

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here