हिंदी प्रेरणादायक सुविचार || Sunder Vichar || Good Thoughts In Hindi On Life

2
4804
हिंदी प्रेरणादायक सुविचार , Sunder Vichar , Good Thoughts In Hindi On Life ,   Hindi suvichar with Images,
हिंदी प्रेरणादायक सुविचार, Sunder Vichar,

हिंदी प्रेरणादायक सुविचार || Sunder Vichar || Good Thoughts In Hindi On Life  

Hindi suvichar with Images

 

हिंदी-प्रेरणादायक-सुविचार-सुंदर-विचार-good-thoughts-in-hindi-on-life-vb
हिंदी-प्रेरणादायक-सुविचार-सुंदर-विचार-good-thoughts-in-hindi-on-life
👉 जो इंसान समझदार हो…
उसको समझाया जा सकता है.
जो इंसान नासमझ हो…
उसको भी समझाया जा सकता है.
परंतु जो इंसान अभिमानी होता है…
उसे नहीं समझा सकते.
उसे तो समय ही समझाता हैं.

 

 Best Hindi Suvichar With Images | Good Thoughts In Hindi On Life | सुंदर विचार

👉अगर जीवन के
हर एक बाजी को
जितना चाहतें हो…
तो शक्ति से ज्यादा
बुद्धि का उपयोग करों.
क्योंकि शक्ति
लड़ना सिखाती हैं
और बुद्धि जितना…!

 

 👉समय का चक्र 
कभी भी पलट सकता हैं.
इसलिए दुसरो को 
तनी ही तकलीफ दिजिए…
अगर अपनें पे आए तों 
उस दर्द क़ सह सकों.

 

 👉गिरगिट के जैसे रंग बदलनेवाले
इंसान कभी वफादार नहीं होते हैं.
इसलिए जो इंसान बार बार अपनी
बात से फिर जाता हो… उस इंसान पर
कभी भी विश्वास नहीं करना चाहिए.

 

 👉उस इंसान की शक्ति का
कोई मुकाबला नहीं कर सकता
जिसके पास धैर्य की शक्ति हो.
 

हिंदी प्रेरणादायक सुविचार || Sunder Vichar || Good Thoughts In Hindi On Life  

 

 

हिंदी प्रेरणादायक सुविचार || Sunder Vichar || Good Thoughts In Hindi On Life 

 

हिंदी-प्रेरणादायक-सुविचार-सुंदर-विचार-good-thoughts-in-hindi-on-life-vb-insaniyat-help
हिंदी प्रेरणादायक सुविचार || Sunder Vichar || Good Thoughts In Hindi On Life  

 

👉 मित्रों 
इंसानियत कभी मत भुलना…
क्योंकि जिंदगी में 
धन को पाया जाता है.
धन से जिंदगी नहीं पा सकते.
 

 

👉किसी को खोकर ही
उसका मूल्य समझ आता है….!
चाहे फिर वो कोई रिश्ता हो….
इंसान हो या फिर कोई वस्तु.
इसलिए समय रहते उसका
महत्व समझिए… नहीं तो
समय निकल जाता है और
सिर्फ पश्चाताप रह जाता हैं.

 

👉 तीर को पिछे की और खिंचकर ही
छोड़ा जा सकता हैं…
जिंदगी आपको तकलीफ़ों के साथ
पिछे खिंच रही हो तो…
समझ जाना की वो आपको
एक अच्छी दिशा में छोड़ने वालीं है.

 

 👉 बिते हुए कल को सोचकर
समय नष्ट करने से अच्छा है कि
आज मेहनत करके
आने वाले कल को
अच्छा बना लिया जाए.

 

 👉 जब पानी की बूंद समुद्र में होती है…
तो उसका कोई अस्तित्व नहीं होता.
परंतु वहीं बूंद जब पत्ते पर हों…
तो मोती की तरह चमकने लगती हैं.
आपकों भी जिवन में ऐसी जगह
पे बैठना है.. जहां से तुम मोती की
तरह ही चमकों. क्योंकि
भीड़ में पहचान छुप जाती है.
 

जिंदगी पर हिंदी प्रेरणादायक सुविचार |
Good Thoughts In Marathi On life || 

Sunder Vichar  

 

 

motivational-quotes-in-hindi-suvichar-sunder-vichar-vb-good-thoughts-in-hindi-on-life
हिंदी प्रेरणादायक सुविचार, सुंदर विचार स्टेटस,

अपना आनंद चाहें

किसी के साथ भी बाट लो.

लेकिन अपने दुःखो को
किसी भरोसेमंद के साथ ही
बांटना चाहीए.
👉 प्रभु….
ऐसा दिन कभी मत लाना की
मैं स्वयं पें घमंड करू…
सबके दिलों में ऐसे रखना की
हर एक आशिर्वाद देने के लिए
विवश हो जाए.
 
धन से नापीं नहीं जाती
अंतिम संस्कार की
भीड़ बतातीं है की…
कमाई कैसी थी.

👉 दुसरो की मदद करतें समय
अगर दिल में आनंद हो…
तो वहीं सेवा है.
 सब तो दिखावा है.

👉 जो बात ग़लत हैं वो ग़लत ही है.
चुप रहकर डरपोक बनने से
अच्छा है सच बोलकर
बदतमीज बन जाव.
 

 

हिंदी प्रेरणादायक सुविचार || Sunder Vichar || Good Thoughts In Hindi On Life  

 
हिंदी-प्रेरणादायक-सुविचार-Sunder-Vichar-Good-Thoughts-In-Hindi-On-Life-vb-good-thoughts-vijay-bhagat
हिंदी-प्रेरणादायक-सुविचार-Sunder-Vichar-Good-Thoughts-In-Hindi-On-Life

 

👉 हमारी आंखों में कभी कभी

कोई ऐसी  धुल झोंक जाता है…

कि फिर हमें पहले से काफी अच्छा

दिखाई देने लग जाता है.
 

 

👉 यदि किसी के चेहरे पर
असफलता के बाद भी
मुस्कुराहट हैं…
तो समझो की वो
विश्व का सबसे
शक्तिशाली व्यक्ति हैं…
और उसको
जिंदगी जीना आ चुका है. 

 

👉 कर्मो का हिसाब बडा ही
सीधा और सरल है
कर भला तो हो भला
कर बुरा तो हो बुरा
👉 दिखावे के रिश्तो से अच्छा है
अकेले रहना सीखिए…
विश्वास कीजिए
अब ज्यादा आनंद में रहोगे.
 
👉 यदि भगवान ने आपसे वह ले लिया
जिसके खोने की आप कभी 
कल्पना भी नहीं कर सकते थे.  
तो यकिनन आपको
भगवान कुछ ऐसा भी देंगे… 
जिसके मिलने का आपने कभी 
सोचा भी नहीं होगा…!
 
hindi-suvichar-good-thoughts-in-hindi-on-life-vb-sunder-vichar-achhe-vichar
hindi-suvichar-good-thoughts-in-hindi-on-life-vb-sunder-vichar-achhe-vichar

 

 

 👉 घमंड में इंसान को 
इंसान नहीं दिखता
जैसे छत पर चढ़ जाओ तो
अपना ही मकान नहीं दिखता.
 
👉 तुम्हारे जीवन में होने वाले
हर चीज के जिम्मेदार तुम हो…
इस बात को
जितना जल्दी मान लोगे
जीवन उतना ही अच्छा हो जाएगा.
 

 

 👉 अपने वो होते हैं
जिन्हें हमारे तकलीफ का
एहसास हो. वरना हाल तो
रास्ते में आने जाने वाले
लोग भी पूछ ही लेते हैं.
👉 जीवन बहुत छोटा है
इसलिए किसी व्यक्ति का
पीछा करने से लाख गुना
बेहतर है कि आप
अपने सपनों का पीछा करें. 
👉 किसी के साथ
बुरा करके
खुश मत हो जाना…
ये वो अपराध है…
जिसका हिसाब
होना ही होना है
और वो भी ईश्वर के द्वारा…

 

 हिंदी प्रेरणादायक सुविचार || Sunder Vichar || Good Thoughts In Hindi On Life  

 

hindi-suvichar-good-thoughts-in-hindi-on-life-vb-sunder-vichar-achhe-vichar-quotes
hindi-suvichar-good-thoughts-in-hindi-on-life-vb-sunder-vichar-achhe-vichar-quotes

                                          👉

दोबारा से गर्म की हुई चाय 
और समझौता किया हुआ रिश्ता 
दोनों में पहली जैसी मिठास 
कभी नहीं आती.

Best Hindi Suvichar With Images | Good Thoughts In Hindi On Life | सुंदर विचार

 

👉

जो तुम्हें तकलीफ में देखकर 
खुद रो पड़े वह इंसान 
कभी भी तुम्हें 
तकलीफ नहीं दे सकता

 

 👉
सफलता और कुछ नहीं 
बस एक असफल इंसान के 
संघर्ष की कहानी है

 

 👉
अगर हर किसी की हर एक इच्छा
पूरी हो जाती है तो दुनिया का ही
नाश हो जाता. अतः सृष्टि इंसान को
वही देती है जिसके लायक वो
अपने आपको बनाता है.
 

👉                                         अपनी सेहत से प्रेम कीजिए

वरना आप किसी से भी

   प्रेम करने के लायक नहीं रहोगे.

 

जिंदगी पर हिंदी प्रेरणादायक सुविचार || सुंदर विचार || 

Good Thoughts In Hindi On Life || VB Good Thoughts 

 

 

                                       👉 अपने सर पर जब बड़ी जिम्मेवारी

हो तो बहुत हिसाब से रहना पडता हैं.

बहुत कुछ सुनना भी पड़ता हैं और

बहुत कुछ सहना भी पड़ता हैं.

 

👉 अपनी तुलना किसी दूसरे से करना

दुःख और तनाव होने की 

मुख्य जड़ हैं.

 Best Hindi Suvichar With Images | Good Thoughts In Hindi On Life | सुंदर विचार

जीवन बेहतर तब होता हैं 

जब आप प्रसन्न होते हैं

परंतु बेहतरीन जीवन तभी होता हैं…

जब आप की वजह से लोग 

प्रसन्न होते हैं.

 

बड़प्पन किसी को

नीचा दिखाने में नहीं

बल्कि उसे गले लगाने में हैं.

 

अच्छे समय में घमंड ना करना…

समय बदलने में देर नहीं लगती.

 

जिन को प्रयास करना नहीं आता

उनको हर मुश्किल बड़ी लगती हैं.

 हिंदी में अच्छे सुविचार | Best Hindi Suvichar With Images | सुंदर विचार

आवश्यकता से अधिक सफाई देना

कभी कभी हमारे दुःखो की वजह

बन जाता हैं. बस्स…..

इतना याद रखना… आप इंसान हो

कोई साबुन नहीं. और रिश्ते आप से हैं

आप रिश्तों से नहीं.

 

यदि परछाई कद से और बातें

हैसियत से बड़ी होने लगे…

तो समझ लेना…

सुरज डूबने वाला हैं.

 

धोका देकर भी कुछ लोग 

स्वयं को गलत नहीं मानते.

और धोका खाकर भी कुछ लोग 

स्वयं को ही गलत मानते हैं.

 

किसी की भी हमें बुराई 

नहीं करनी चाहिए

क्योंकि बुराई तो 

हमारे में भी हैं और जबान

दुसरो के  पास भी हैं. 

 

Best Hindi Suvichar With Images | Good Thoughts In Hindi On Life | सुंदर विचार

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here