Home Blog Page 40

Good Thoughts Hindi | सुंदर विचार | Sunder Vichar | Suvichar

0
Good Thoughts Hindi-सुंदर विचार-Sunder-Vichar-Suvichar
Good Thoughts Hindi-सुंदर विचार-Sunder-Vichar-Suvichar

Good Thoughts Hindi | सुंदर विचार

Sunder Vichar | Suvichar

Good Thoughts In Hindi - Suvichar - Sunder Vichar - Positive Quotes

वक़्त की कीमत उस अखबार से पूछो…
जो सुबह चाय के साथ होता है…
वही अखबार रात को रद्दी हो जाता है.
इसिलिये…
ज़िन्दगी मे जो भी हासिल करना हो…
उसे वक्त पर हासिल करो…
क्योंकि… ज़िन्दगी मौके कम देती है
और… धोखे ज्यादा देती है.

Good Thoughts Hindi | सुंदर विचार
Sunder Vichar | Suvichar

संसार का अर्थ है…
दुनिया मुझे जान लें कि
मैं कौन हु. और…
संन्यास का अर्थ है…
मैं जान लु कि…
मैं कौन हु.

एक गाँव में एक सावकार का घोड़े का तबेला था, उस तबेले में दो घोड़े थे,
जिसमे से एक घोडा अँधा था, उसे कुछ भी नहीं दीखता था, लेकिन देखने में
दोनों घोड़े बहोत सुंदर थे. दिखने में दोनों घोड़े एक जैसे ही थे.

अँधा घोडा भी बहुत सुंदर था, जब पास जाकर गौर से देखने पर ही समझ
आता की घोडा अँधा है.

अन्धे घोड़े का सावकार विशेष ध्यान रखता था. सावकार ने आँख वाले घोड़े के
गले में एक घंटी बांध दी थी, जिसके आवाज से अँधा घोडा उसके पीछे – पीछे
ही रहता, आँख वाला घोडा तबेले में घूमता तो अँधा घोडा भी
घंटी की आवाज के सहारे से घुमता रहता था.

आँख वाला घोडा भी उस घोड़े की तकलीफ को समझता था, वह पीछे मुड़कर
देखते रहता, अगर रास्ता भटक गया तो उसकी जगह पे खड़े रहकर उसके
आने तक घंटी को बजाते रहता था.

घंटी के आवाज की दिशा से अँधा घोडा अपने जगह पे आता था, अपने जगह
आ गया, अब वह सुरक्षा दायरे में है, यह सुनिश्चित होने पर आँख वाला घोडा
आगे बढ़ता… और अपनी जगह पे जाता था.

मित्रो…
जैसे उस सावकार ने घोडा अँधा होने पर उसे अपने तबेले से निकला नहीं और
ज्यादा देखभाल और सुरक्षा में रखा.. उसी तरह ही भगवान भी हमारे में कोई
दोष या कमी होने पर हमें नहीं छोड़ते. भगवान हमारा ख्याल रखते हैं और
हमें जब भी ज़रुरत होती है तो….. किसी ना किसी को हमारी मदद के लिए
भेज देते हैं. कभी – कभी हम ही वो अंधे घोड़े होते हैं… जो भगवान द्वारा बांधी गयी
घंटी की मदद से हमारी अपनी परेशानियों से छुटकारा पाते हैं. तो कभी कभी
हम अपने गले में बंधी हुई घंटी द्वारा दूसरों को रास्ता दिखाने के भी काम आते हैं.

Good Thoughts Hindi | सुंदर विचार
Sunder Vichar | Suvichar

कोई भी व्यक्ति इस संसार में…
हमारा मित्र या शत्रु बनकर नही आता…
हमारा अपना व्यवहार और
हमारे शब्द ही लोगों को
हमारे मित्र या शत्रु बनाते हैं.

मनुष्य भगवान ना बने… कोई बात नहीं.
मनुष्य राक्षस ना बने… यह भी कम नहीं है.
दुसरों के लिए नहीं जिए… कोई बात नहीं.
दुसरों को जीने दे… यह भी कम नहीं है.
सहारा ना बने किसी का… कोई बात नहीं.
भरोसा ना तोड़े किसी का… यह भी कम नहीं है.
दुसरों के लिए ना रोएं… कोई बात नहीं.
दुसरों को ना रुलाए… यह भी कम नहीं है.
गिरे हुओं को ना उठाए… कोई बात नहीं.
उठतों हुवें को न गिराए… यह भी कम नहीं है.
दुसरों को ना जाने… कोई बात नहीं. बस…
अपने को जान पाए…  यह भी कम नहीं है.

Good Thoughts Hindi | सुंदर विचार
Sunder Vichar | Suvichar

परिवर्तन ही संसार का नियम है. जो प्राणी इस नियम को स्वीकार नहीं करता या जिसकी   मनःस्थिति इस नियम की समर्थक नहीं, निश्चित ही उस इंसान के जीवन में सुख – शांति की 
फसल नहीं उग पाती. जो बीज अपने अस्तित्व को नहीं मिटाना चाहता, धरती के गर्भ में प्रवेश 
नहीं करना चाहता, उस बीज की वृक्ष बनने की सम्भावनाएँ नष्ट हो जाती हैं. परिस्थिति विशेष 
में ही  अपने जीवन को बाँध लेना… और उन्ही परिस्थितियो का गुलाम बन जाना…  
आपको कभी भी जीवन में सुखी नहीं होने देगा. कभी भी परिस्थितियाँ एक जैसी नहीं रहतीं… 
रात के बाद दिन… पतझड़ के बाद बसंत और गर्मी के बाद सर्दी जैसे स्वतः ही आ जाती है, 
इसी प्रकार जीवन में दुःख के बाद सुख अपने आप आ जाता है. यहाँ हमेशा सुख ही नहीं मिला 
करते मगर दुःख और चिन्ताएं भी जीवन में हमेशा नहीं रहती.

Good Thoughts Hindi | सुंदर विचार | Sunder Vichar | Suvichar

अपने जीवन में
एक नियम हमेशा रखना कि…
हर एक व्यक्ति की बात गौर
से सुनो…. और
हर एक व्यक्ति से कुछ सीखो.
क्योंकि….
हर कोई व्यक्ति
सब कुछ नही जानता…
लेकीन हर व्यक्ति
कुछ ना कुछ अवश्य जानता है.

याद रखिए….
पाप हमारी सोच से होता हैं…
हमारे शरीर से नही.
और तीर्थों का जल…
हमारे शरीर को
साफ करता हैं…
हमारी सोच को नही.

पुरी दुनिया छोटी पड जाती है… 
पर भगवान का घर और मां का आंचल 
कभी छोटा नही पडता.
अच्छा समय उसी का होता हैं… 
जो कभी किसी का बुरा नहीं सोचते हैं.
भगवान कहते है… 
कभी ये सोचकर परेशान मत हो की…
 तेरे  सपने… पुरे क्यों नहीं होते…

 

हिम्मत वालो के इरादे कभी अधुरे नहीं होते…
जिस इंसान के कर्म अच्छे होते है… 
उन के जीवन में कभी अँधेरे नहीं होते.
घोडा प्रथम वही आता है… 
जिसका सवार अच्छा हो…!

 

परिवार वह ही आगे बढ़ता है…
जहाँ मुखिया समझदार हो…!
बिना सवार का घोडा बेलगाम हो जाता है…
और बिना मुखिया के परिवार बट जाता है.
किसी भी मोड़ पर अगर… 
मै आपको बुरा लगूं तो…
दुनिया को बताने से पहले, 
एक बार मुझे जरूर बता देना. 
क्योंकि… बदलना मुझे है मेरे दोस्त… 
दुनिया को नहीं.
अपने चेहरे की हंसी से सारे दुःखो को भुला दो…
कम बोलो लेकिन सब कुछ बता दो…
ना ख़ुद नाराज हो और सबको हंसा दो
यही राज है जिन्दगी जीने का…
खुद भी जियो और दूसरों को भी जीना सिखा दो.

Hindi kahani | ईश्वर पर विश्वास | Motivational Story | कहानी

1
Hindi kahani - ईश्वर पर विश्वास - Motivational Story - कहानी
Hindi kahani - ईश्वर पर विश्वास - Motivational Story - कहानी

Hindi kahani | ईश्वर पर विश्वास | Hindi Motivational Story | हिंदी कहानी

 
एक गाँव के चौक में पुराना सा घर था, उस घर में आयुर्वेद दवाई से इलाज करने वाले वैद्यजी रहते थे. 
दवाखाना और रहना उसी घर में था, उनकी दिनचर्या इस तरह थी… सुबह पाच बजे उठ जाते, थोड़ी 
दुर टहलके वापस आते और नित्यकर्म से निवृत्त होकर स्नान करते, और जो भी बना है वो खाकर 
मरीजो की सेवा करने के भाव से अपने दवाखाने में आते थे, दवाखाने में आने से पहले उनकी पत्नी 
उन्हें रोज की जरूरत के सामान की एक चिठ्ठी देती. 
वैद्यजी उस चिट्टी को अपने जेब में रख कर दवाखाने में आते.

आते ही सबसे पहले ईश्वर को नमस्कार करते, अपनी कुर्शी पर बैठते थे. सबसे पहले ईश्वर का 
नाम लेकर पत्नी ने दी हुई चिठ्ठी को  खोलकर पढ़ते और वो सामान खरीदने के लिए जितने पैसे 
लगेंगे इसका हिसाब लगाते, फिर ईश्वर से प्रार्थना करते की हे ईश्वर मै सिर्फ आपके आदेश का 
पालन करते हुए आपकी भक्ति को छोड़कर इस प्रपंच के चक्कर को निभा रहा हु, ये बोलकर 
वैद्यजी अपना इलाज करना सुरु करते थे. 

उनकी ये विषेशता थी की कभी भी वो किसी मरीज से पैसे नहीं मांगते थे, वो खुशी से जोभी दे 
वो ठीक और नहीं देने पर भी ठीक. इस तरह उनके चिठ्ठी में लिखे सामान के लिए पैसे पुरे होते 
ही बाद वाले किसी भी मरीज से पैसे नहीं लेते थे, चाहे वो मरीज कितना भी पैसेवाला क्यों ना हो…!   

Hindi kahani | ईश्वर पर विश्वास | Motivational Story | कहानी

 एक दिन वैद्यजी ने रोज की तरह दवाख़ाना खोला. ईश्वर का नाम लेकर अपनी कुर्शी पर बैठे, फिर 
पत्नी ने दी हुई चिठ्ठी को पढने लगे, रोज के जरूरतों के बाद निचे की लाईन पढ़ते ही वैद्यजी को 
दिन मे ही तारे दिखने लगे, उनका दिमाग घुमने लगा, जैसे तैसे खुद को सँभालते हुए फिर चिट्ठी 
पे नजर घुमाई, चावल.दाल, आटा, सब्जी आदि के बाद पत्नी ने लिखा था – बेटी की शादी 22 
तारीख को है…  उसके दहेज का सामान….  कुछ देर तो वैद्यजी सोचते रहे… 
फिर बाकी चीजों की क़ीमत लिखने के बाद वैद्यजी ने दहेज के सामने लिखा,   


 “ यह काम तो ईश्वर का है का है… ईश्वर ही जाने.”

उस दिन दवाखाने में तीन ही रोगी आए थे, उन्हें वैद्यजी दवाई दे रहे थे… तभी  इसी एक बड़ी सी 
कार उनके दवाखाने के सामने आकर रुक गई. वैद्यजी ने कोई ध्यान नहीं दिया, क्योंकि कई 
कारों वाले उनके पास आते ही रहते थे. तीनो रोगी दवाई लेकर चले गए. दवाखाने के सामने रुकी 
हुई कार से एक साहब बाहर निकले. उनके कपडे और स्टाइल से लग रहा था की वो बहोत ही 
अमीर आदमी है.

वो सीधे दवाखाने के अंदर आये, वैद्यजी को हाथ जोड़कर नमस्ते किया. और वही दिवार से लगे 
हुये बेंच पर बैठ गए, वैद्यजी बोले आपको अगर दावा चाहिए तो मेरे पास आइये, मै आपकी नाड़ी 
देखकर रोग का पता लगाऊंगा, अगर किसी दुसरे रोगी के लिए दवा लेकर जाना हो तो,
उसके रोग के लक्षण बताये.                                                                                                     

कार वाले साहब बोले- वैद्यजी आप मुझे नहीं पहचानते, मै आपके दवाखाने में लगभग
16 – 17 वर्ष के बाद आया हु. मेरा नाम मनोहरलाल है, पहली बार जब मै आपके दवाखाने में आया 
तो शायद ईश्वर ने ही मुझे भेजा था. उस दिन कुछ ऐसा हुवा था की, इसी रस्ते से मै अपने बहन के गाँव
जा रहा था, तेज धुप थी, नवतपा चल रहा था, उस गर्मी में मेरी कार ठीक आपके दवाखाने के सामने 
ही ख़राब हो गयी, कर का इंजिन गरम हो गया था, ड्राईवर उसे ठंडा करने की कोशिश कर रहा था, 
इधर धुप से मेरा   जी घबरा रहा था, तभी आप पास आये और मुझे अपने दवाखाने में बैठने को कहा… 

Hindi kahani | ईश्वर पर विश्वास | Motivational Story | कहानी

मै आपके दवाखाने के कुर्सी पर बैठ गया, मुझे अब ठीक लग रहा था, मै मन ही मन आपको 
धन्यवाद् कह रहा था, ड्रायवर को इंजिन ठंडा करने को बहोत समय लगा.                                        
आप भी अपने कुर्सी पे बैठ गए, आपके पास एक छोटी सी बेटी खडी थी, 
वो आपको बार बार बाबुजी चलिए ना, मुझे बहोत जोरो की भुक लगी है, 
आप कह रहे थे, चलेंगे बेटा, थोड़ो देर रुको, मुझे बहुत ही शर्मिंदगी महसुस हो रही थी, 
मै इतनी देर से बैठा हु और मेरे ही कारन आपको खाना खाने में देर हो रही है, 
बाहर गर्मी इतनी थी की… मेरी हिम्मत भी नहीं हो रही थी की… उठकर अपनी कार के पास चले 
जाऊ, फिर मुझे लगा… क्यों न मै आपके दवाखाने से कोई दवाई खरीद लु…  
ताकि आप मेरे बैठने का भार महसूस न करें. आपके पास आकर मैंने कहा वैद्यजी मैं पिछले 
4-5 साल से अमेरीका में रहकर चावल का व्यापार कर रहा हूँ. मेरी शादी को 8 वर्ष हो चुके है… 
लेकीन मै संतान सुख से वंचित हु. अपने देश में भी इलाज कराया और अमेरीका में भी 
इलाज कराया… लेकिन सिर्फ निराशा ही मिली है,    

Hindi kahani | ईश्वर पर विश्वास | Motivational Story | कहानी

आपने कहा था… मेरे भाई…! निराश ना हो…! ईश्वर के पास देर है, लेकीन अंधेर नहीं. याद रखो 
कि… आस – संतान… धन – इज्जत… सुख – दुःख… जीवन – मृत्यु… सब कुछ उसी के हाथ में है. 
यह किसी मेरे जैसे वैद्य या डॉक्टर के हाथ में नहीं  होता और नाही किसी दवा में होता है. 
जो कुछ होना होता है वह सब ईश्वर के आदेश से होता है. संतान देनी है तो उसी ने देनी है.  
मुझे पुरी तरह अच्छे से याद है…  आप बातें करते जा रहे थे और साथ-साथ दवाई की पुड़िया भी
बनाते जा रहे थे. सभी दवा आपने दो भागों में बाट कर दो अलग-अलग बड़े से पुडके में डाली थीं 
और फिर मुझसे पूछकर आप ने एक पुडके पर मेरा और दूसरे पुडके पर मेरी पत्नी का नाम 
लिखकर दवा कीस प्रकार से लेनी है यह बताया था.
                                                                                             
मैंने उस समय सिर्फ आपको मेरे यहाँ बैठने से अच्छा लगे इसीलिए वह दवाई ले ली थी क्योंकि मैं 
सिर्फ कुछ पैसे आप को देना चाहता था. लेकिन जब दवा लेने के बाद मैंने पैसे पूछे तो आपने कहा 
थाबस ठीक है….! मैंने बहुत जोर डाला तो….   आपने कहा था कि आज का खाता बंद हो गया है. 
मैंने कहा मुझे आपकी बात कुछ समझ नहीं आ रही है, तभी मेरा ड्रायवर कार ठीक हो गयी, 
यह बताने के लिए आया था, उसने भी ये सुन लिया था, वो आपको जानता था, उसने मुझे बताया की… 
मालिक खाता बंद होने का मतलब यह है कि आज के घरेलू खर्च के लिए जितने पैसे वैद्यजी ने
ईश्वर से माँगे थे वह ईश्वर ने उन्हें दे दिए है. अधिक पैसे वे नहीं ले सकते.  

 मैं पहले तो थोडा हैरान हुवा, साथ ही दिल ही दिल में लज्जित भी हुवा कि मै कितनी छोटी सोच का 
हुं. और ये वैद्यजी कितने महान है. मैंने जब घर जा कर अपनी पत्नी को दवाई दिखाई और सारी बात 
बताई तो उसके मुँह से निकला वो इंसान नहीं कोई ईश्वर है और उनके द्वारा दी हुई दवा ही हमारे 
मन की इच्छा पूरी करके हमें संतान सुख देने का कारण बनेंगी. वैद्यजी आपके दवा रूपी आशीर्वाद 
से आज मेरे घर में दो संतान रूपी फूल खिले हुए हैं.

Hindi kahani | ईश्वर पर विश्वास | Motivational Story | कहानी


हम दोनों पति-पत्नी हर वक़्त आपके  लिए प्रार्थना करते रहते हैं. इतने वर्षो तक व्यापार ने 
फ़ुरसत ही नहीं दी कि स्वयं आकर आपसे धन्यवाद के दो शब्द ही कह जाता. 
इतने वर्षो बाद आज अपने देश भारत आया हूँ और कार केवल यहीं रोकी है…!   

वैद्यजी हमारा पुरा परिवार अमेरीका मे ही रहता है. सिर्फ मेरी एक विधवा बहन अपनी पुत्री के साथ
 भारत में रहती है.   वैद्यजी मेरी भांजी की शादी इस महीने की 24 तारीख होने वाली है. पता नहीं 
क्यों… जब-जब मैं अपनी भांजी के के लिए कोई सामान खरीदता था तो मेरी नजरो के सामने 
आपकी वह छोटी-सी बेटी भी आ जाती थी और हर सामान मैं दो -दो  ही खरीद लेता था. 
मैं आपके विचारों को जानता था कि शायद आप वह सामान न लें… किन्तु मुझे लगता था कि 
मेरी अपनी सगी भांजी के साथ जो चेहरा मुझे बार-बार दिख रहा है वह भी मेरी भांजी ही है. 
मुझे लगता था कि ईश्वर ने इस भांजी के विवाह में भी मुझे मदत करने की ज़िम्मेदारी दी है.                                                                                                                                                       
वैद्यजी तो चकित ही हो गये,उनकी आँखें तो आश्चर्य से खुली की खुली ही रह गईं. 
थोड़ी देर शांत रहने के बाद बहुत ही धीरे आवाज़ में बोले…  मनोहरलाल जी… 
मेरी तो कुछ भी समझ नहीं आ रहा है, न आपकी कोई बात समझ पा रहा हु… 
और नाही उस परमपिता परमेश्वर की माया को समझ पा रहा हु. 

Hindi kahani | ईश्वर पर विश्वास | Motivational Story | कहानी


मनोहरलाल जी आप मेरी पत्नी के हाथ से लिखी हुई आज के सामान की ये चिठ्ठी देखिए… 
शायद आप कुछ समझ आ जाए. ये बोलकर वैद्यजी ने चिठ्ठी मनोहरलाल जी के हाथ में रख दी. 
मनोहरलाल जी ने जैसे ही उस चिठ्ठी की खोला और पढने लगे.. मनोहरलाल जी के साथ साथ 
वहाँ उपस्थित सभी यह देखकर आश्चर्यचकीत रह गए कि दहेज का सामानके सामने 
लिखा हुआ था,

यह काम ईश्वर का है… ईश्वर ही जाने.     
                                                              

वैद्यजी एक दम घबराती हुई आवाज में बोले :- मनोहरलाल जी मेरे इतने वर्षो के जिवन में ऐसा 
कभी नहीं हुवा की मेरी पत्नी ने दी हुई रोज के जरूरत के सामान की चिठ्ठी लिखी हो और 
ईश्वर ने वो पुरी ना की हो. 

आज आपकी सारी बातें सुनने पर मुझे लगने लगा है की, ईश्वर को पता होता है कि…
किस दिन मेरी पत्नी क्या लिखने वाली हैं…! नहीं तो आपसे इतने दिन पहले ही ईश्वर ने 
सामान नहीं ख़रीदवाया होता. हे प्रभु… मेरे पालनहार…. भगवान वाह…! तुम महान हो…. 
तुम दयावान हो….  मैं आश्चर्यचकित हूँ कि आप कैसे अपने रंग दिखाते हो…!     

धन्यवाद् प्रभु…..  

वैद्यजी के आँखों से अश्रु की धारा बहाने लगी..वहा उपस्थित हर कोई ईश्वर के 
माया से चकित थे. वैद्यजी आगे कहने लगे…

प्रभु जैसे आज तक सँभाला है…  वैसे ही मेरे अंतिम दिनों को संभल लेना…. 

मैंने अपने जिवन में… एक ही पाठ पढ़ा है की… 
सुबह ईश्वर का आभार करो…!  

शाम को पुरा दिन आनंदमयी गुजरनेका का आभार करो… 

भोजन करते समय ईश्वर आभार करो… 

और सोते समय ईश्वर आभार करो.

Hindi kahani | ईश्वर पर विश्वास | Motivational Story | कहानी

Also Read :-

 

Hindi Kahani | अंतरात्मा की आवाज | इनामदारी | Hindi Story

0
Hindi Kahani | अंतरात्मा की आवाज | इनामदारी | Hindi Story
Hindi Kahani | अंतरात्मा की आवाज | इनामदारी | Hindi Story

Hindi Kahani – अंतरात्मा की आवाज – इनामदारी 
Best Hindi Motivational Story

एक काफी अमीर आदमी को अपने बड़े ( विशाल ) से घर की साफ सफाई करवानी थी…
घर काफी बड़ा थाघर में सुख- सुविधा से जिंदगी जीने के लिए जो सामान लगता है
वो सारा सामानउस घर में मौजूद था,
वह बहोत अमीर था. और उसे इस घर की पुरी सफाई करवानी थी. लेकिन… वह आदमी 
पूरे घर की साफसफाई एक साथ नहीं करवाना चाहता था क्योंकि पूरे घर की एक साथ 
सफाई करवाने पर उसे सारा सामान इधर से उधर करना पड़ता जिससे उसका काफी 
समय भी ख़राब होता और सामान को संभालने में भी बहुत दिक्कते आती, इसलिए वो 
चाहता था की थी, उसे कोई ऐसा मजदूर मिल जाए जो एक दिन में केवल एक ही कमरा 
साफ करें, और अपने इस काम के लिए उस आदमी ने कई मजदूरों से बात की लेकिन 
कोई भी मजदुर इस तरह काम करने के लिए तैयार नहीं हुआ, सभी मजदुर पूरे घर को 
एक साथ साफ करने के लिए कह रहे थे.
जब कहीं भी बात नहीं बनी तो उस अमीर आदमी ने विनोद नाम के एक बारहतेरह साल 
के मजदूर लड़के को काम पर लगा दिया. विनोद रोज समय पर सफाई करने आता था 
और एक कमरा साफ करके अपने घर चला जाता, इस प्रकार उसने घर के बाहरी कमरों 
को कुछ दिनों में साफ कर दिया.
इन कुछ दिनों में विनोद ने कभी भी उस बड़े घर के किसी भी सदस्य को शिकायत का 
मौका नहीं दिया. विनोद के बढ़िया काम की वजह से घर के सभी सदस्य बहुत खुश थे 
और विनोद पर बहुत विश्वास करने लगे थे और अच्छे आचार व्यवहार के कारण घर में 
कही आने जाने पर उसे कोई रोक टोक नहीं थी.

Hindi Kahani | अंतरात्मा की आवाज | इनामदारी | Hindi Story

अब बाहर वाले सभी कमरों की सफाई हो चुकी थी इसलिए अब वह घर के अंदर के कमरों की साफ सफाई करने लगा . एक दिन वह अमीर आदमी के बेडरूम की सफाई करने गया तो उस कमरे में रखी कीमती वस्तुओ को देखकर विनोद की आंखे खुली की खुली रह गई.
उस कमरे में एक से बढ़कर एक सुंदर वस्तु रखी हुई थी जिसमे से कुछ तो सोने चांदी से 
भी जड़ी हुई थी, विनोद हक्का-बक्का रह गया क्योंकी उसने अपने पूरे जीवन में इतनी 
सुंदर, इतनी कीमती और इतनी तरह की वस्तुये नहीं देखी थी, बेचारा विनोद उस
चकाचौंध के आकर्षण से भौचक्का हो गया था, वह न चाहते हुए भी अपने आप को
रोक नहीं पाया और कमरें में रखी चीजो को खूब पास से ध्यानपूर्वक उठा उठाकर
देखने लगा. 
उसको सभी चीजें बहुत अच्छी लग रही थी लेकिन एक सोने की घड़ी के प्रति उसका
बाल मन आकर्षित होने लगा और यह आकर्षण कही न कही उसके नैतिक
संस्कारों की जड़ों को हिला रहा था.
आख़िरकार उसके बाल मन ने उसे लालच के जाल में फसा ही दिया और उस घड़ी
को वो बार बार उठा कर देखने लगा, कान से लगाकर घड़ी की मीठी आवाज
भी सुनी और अनगिनत बार हाथ पर भी बांध कर भी देख लिया. अपने हाथ पर
घड़ी उसे बहुत खूबसूरत लग रही थी, अब तो उसका ध्यान उस घड़ी पर ही
केंद्रित होकर रह गया और उसके मन से एक आवाज उठी यदि यह घड़ी
मुझे मिल जाती…!
लेकिन विनोद का बाल मन यह नहीं समझ पा रहा था कि बिना पूछे घड़ी को
अपना बना लेना चोरी कहलाता है.
उसी वक्त उस बड़े आदमी की पत्नी यह देखने के लिए आ गई कि आखिर
विनोद क्या कर रहा है, क्योंकी  दोपहर हो चुकी थी और अभी तक खाना
खाने के लिए नहीं आया. 
वो जैसे ही कमरे के पास आई तो उसे विनोद के हाथ में घड़ी देखी तो थोड़ा
पिछे हट गई और दरवाजे पर ही रुक गई.
विनोद बहुत देर तक घडी हाथ में लिए वह सोचता रहा.. क्या मैं इसे ले लूँ और
ले तो लूँगा पर यह तो चोरी होगी , चोरी शब्द मन में आते ही उसका सारा
शरीर कांप उठा, उसके लिए यह किसी संकट की घड़ी से कम नहीं लग रहा था.
ऐसे समय में उसे अपने माँ की दी हुई शिक्षा याद आ गई कि, बेटा कभी किसी
की चीज नहीं चुराना, चाहे तुम्हे भूखा ही क्यों न रहना पड़े क्योंकि चोरी
करना महापाप होता है. 
भले ही कोई इन्सान तुम्हे चोरी करते देखे या न देखे पर भगवान अवश्य देख
लेता है. वह चोरी करने पर बहुत बड़ी सजा देता है, यह याद रखना कि
चोरी एक न एक दिन जरुर पकड़ी ही जाती है और तब सजा जरुर मिलती है.
माँ की बताई हुई बाते याद आते ही विनोद को लगा कि भगवान उसे देख रहे है
और उन्होंने उसके मन की चोरी वाली बात जान ली है, वह घबराकर रोने लगा
और घड़ी को वही मेज पर रखकर यह कहता हुआ बाहर भागा
माँ मैं चोर नहीं हूँमैं कभी चोरी नहीं करूँगामुझे बचा लो माँ मुझे जेल
नहीं जाना है.
वह स्त्री यह सब देख भावविभोर हो गई, उसका ह्रदय करुणा से भर गया और 
दौड़ते हुए जाकर विनोद को पकड़ कर गले से लगा लिया और उसे चुप कराते
हुए बोलीबेटा तुमने कोई चोरी नहीं की, तुम्हे डरने की जरुरत नहीं है,
तुम तो बहुत ईमानदार हो.
उस स्त्री ने खुद घड़ी अपने हाथों से विनोद को देने की नाकामयाब कोशिश की लेकिन 
वो अपनी ज़िद पर अड़ा रहा, उसने लेने से साफ़ मना कर दिया, यह देख वह स्त्री बहुत 
खुश हुई और मन ही मन सोचा कि जिस माँ ने अपने बेटे को नैतिकता की इतनी अच्छी 
शिक्षा दी है उस माँ से तो जरुर मिलना चाहिए और वह विनोद के साथ उसके घर गई.
उस भली स्त्री ने विनोद की माँ को सारी बात बताई और कहा जिंदगी में हम कितने
सही और कितने गलत है यह बात सिर्फ दो ही शक्स जानते है एक भगवान और
दूसरा हमारी अंतर आत्मा. 

Hindi Kahani | अंतरात्मा की आवाज | इनामदारी | Hindi Story

आपने विनोद को अपनी अंतर आत्मा की आवाज सुनना सीखा दिया है, आपने
अपने बच्चें में बहुत अच्छे संस्कार के बीज बोए है.
गरीब होकर भी आप इतनी ईमानदार है और चाहती है कि बच्चा भी ईमानदार बनें
आप धन्य है और आपका प्रयत्न सफल हुआ क्योंकि आपका यह बच्चा बहुत
ईमानदार है और सदा ही ईमानदार रहेगा. अब से आपके बच्चे की
शिक्षा दीक्षा का खर्चा मैं दूंगीआप इसे खूब पढाइए…
विनोद आपका नाम जरुर रौशन करेगा.
मित्रों व्यक्ती की पहचान ज्ञान के साथ साथ उसके आचरण और व्यवहार
से भी होती है.  अच्छे आचरण और व्यवहार के बिना व्यक्ति अधूरा है. 
हर मां बाप का कर्तव्य होता है कि.. वह अपने बच्चे में संस्कार रूपी बीज को
फलने फूलने के लिए उसे सही माहौल दें सही 
शिक्षा दें क्योंकि बच्चे देश के भविष्य होते है.
आपके के द्वारा दिया गया संस्कार उसे एक अच्छा नागरिक बनाएगा.
इतिहास गवाह है किजिन मां बाप ने अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दिए है
उन्होंने अपने मां – बाप का नाम रोशन किया है.
अगर हर माँ बाप सही वक्त पर सही संस्कार अपने बच्चों को दे तो वह
संस्कार बच्चों के साथ जीवन पर्यंत रहता है, इसलिए बच्चों में  बचपन से ही
नैतिक मूल्यों के बीज बोने शुरू कर देने चाहिए है क्योंकि नैतिक मूल्य ही है. 
जो हमें उचित अनुचित, आचार व्यवहार का 
ज्ञान कराते है.

Best Hindi Suvichar Image | हिंदी सुविचार इमेज | सुंदर विचार

5
Best Hindi Suvichar Image - हिंदी सुविचार इमेज - सुंदर विचार
Best Hindi Suvichar Image - हिंदी सुविचार इमेज - सुंदर विचार

Best Hindi Suvichar Image
हिंदी सुविचार इमेज | सुंदर विचार

Best Hindi Suvichar Image - हिंदी सुविचार इमेज - सुंदर विचार

मजबूत होने का
मजा ही तब है, जब…
सारी दुनिया कमजोर
कर देने पर तुली हो.

Best Hindi Suvichar Image - हिंदी सुविचार इमेज - सुंदर विचार

जिस रफ़्तार से
तू निकल रही है ना
जिंदगी…..
एक चालान तो
तेरा भी बनता है.

Best Hindi Suvichar Image - हिंदी सुविचार इमेज - सुंदर विचार

अपनी जिंदगी की
उत्तर पुस्तिका को
खुद जाँचिये.
लोग अपने हिसाब से
जाचेंगे तो फेल ही करेंगे.

Best Hindi Suvichar Image - हिंदी सुविचार इमेज - सुंदर विचार

पहले मै होशियार था..
इसलिए…
दुनिया बदलने चला था.
आज मै समझदार हूँ…
इसलिए खुद को बदल रहा हूँ.

Best Hindi Suvichar Image
हिंदी सुविचार इमेज | सुंदर विचार

Best Hindi Suvichar Image - हिंदी सुविचार इमेज - सुंदर विचार

दाग तेरे दामन के धुले ना धुले

नेकी तेरी कहीं पर तुले ना तुले.

मांग ले क्षमा गल्तियों की
ईश्वर से… क्या पता….
ये आँख कल खुले ना खुले

प्यार बांटो प्यार मिलेगा…
ख़ुशी बांटो ख़ुशी मिलेगी.

Best Hindi Suvichar Image - हिंदी सुविचार इमेज - सुंदर विचार

ए जिंदगी आ बैठ…..
कहीं चाय पीते हैं.
तू भी
थक गई होगी होगी…
मुझे भगाते भगाते….!

Best Hindi Suvichar Image - हिंदी सुविचार इमेज - सुंदर विचार

सोचा था….!
घर बना कर
बैठूंगा सुकून से…..
पर घर की
जरूरतों ने
मुसाफिर बना डाला.
Best Hindi Suvichar Image - हिंदी सुविचार इमेज - सुंदर विचार
Best Hindi Suvichar Image – हिंदी सुविचार इमेज – सुंदर विचार

वो दुश्मन बनकर
मुझसे जितने निकले थे.

दोस्त बनते तो…
मै खुद ही हार जाता.

suvichar image - hindi suvichar - sunder Vichar -हिंदी सुविचार इमेज

जिंदगी में
तस्वीर लेना भी जरूरी हैं…
आइना गुजरें हुए लम्हे
नहीं दिखाता.

Best Hindi Suvichar Image
हिंदी सुविचार इमेज | सुंदर विचार

Best Hindi Suvichar Image - हिंदी सुविचार इमेज - सुंदर विचार

कोशिश करें की जिंदगी का
हर लम्हां अपनी तरफ से
हर किसी के साथ
अच्छे से गुजरें
जिंदगी नहीं रहतीं पर…
अच्छी यादें
हमेशा जिंदा रहती हैं.

suvichar image - hindi suvichar - sunder Vichar -हिंदी सुविचार इमेज

जिसने दुनिया को
बदलने की कोशिश की…
वो हार गया. और
जिसने खुद को बदल लिया…
वो जीत गया.

suvichar image - hindi suvichar - sunder Vichar -हिंदी सुविचार इमेज

आत्मा हमेशा जानती है कि
सही क्या है… चुनौती तो
मन को समझाने की होती है.

hindi story, कडवी बहु, हिंदी कहानी, vb quote,

ऐसा नहीं है कि
लोगों के पास
दिल नहीं रहा…
बस दिल से सोचने का
वक्त ही नहीं रहा….!

Best Hindi Suvichar Image | हिंदी सुविचार इमेज | सुंदर विचार

hind-story-good-thought-sunder-vichar-quote

तमन्ना ने जिंदगी के आंचल में
सर रखकर पूछा….
मैं कब पूरी होउंगी…?
जिंदगी ने हंसकर जवाब दिया
जो पूरी हो जाए वह तमन्ना ही क्या…!

Best Hindi Suvichar Image | हिंदी सुविचार इमेज | सुंदर विचार

hind-story-good-thought-sunder-vichar-quote

हालात जैसे भी हो डटे रहों
क्योंकि… सही समय आने पर
खट्टी कैरी भी मीठे आम में
बदल जाती है.

beti - hindi - story - kahani-sunder vichar-vijay bhagat

एक मीठी सी मुस्कान है बेटी…
यह सच है कि मेहमान है बेटी…
उस घर की पहचान बन ने चली
जिस घर से अनजान है बेटी.

हिंदी-कहानी-hindi-motivational-story-good thought-positive-hindi-quote

अपनी उर्जा को चिंता करने में
खर्च करने से बेहतर है…
इसका उपयोग समाधान
ढूंढने में किया जाय.

Best Hindi Suvichar Image - हिंदी सुविचार इमेज - सुंदर विचार-जिंदगी-का-सफर

पा लेने की बेचैनी
और खो देने का डर
बस…
इतना ही है
जिंदगी का सफर…

Best Hindi Suvichar Image | हिंदी सुविचार इमेज | सुंदर विचार

Best Hindi Suvichar Image - हिंदी सुविचार इमेज - सुंदर विचार-मर्द

मर्द की आंखों में से
आंसू छलक ने लगे तो…
समझ लो….
मुसीबत पहाड़ से भी बड़ी है.

Best Hindi Suvichar Image
हिंदी सुविचार इमेज | सुंदर विचार

Best Hindi Suvichar Image - हिंदी सुविचार इमेज - सुंदर विचार-दोस्ती
सुंदर विचार-दोस्ती

दोस्ती कभी खास लोगों से
नहीं होती….
जिनसे हो जाती है वही लोग
खास बन जाते हैं.

Best Hindi Suvichar Image
हिंदी सुविचार इमेज | सुंदर विचार

Best Hindi Suvichar Image - हिंदी सुविचार इमेज - सुंदर विचार-vb

दुनिया वह किताब है
जो कभी नहीं पढ़ी जा सकती…!
मुसीबत वह उस्ताद है…
जो सब कुछ सिखा देता है.

Best Hindi Suvichar Image - हिंदी सुविचार इमेज-सुंदर विचार-कोशिश

कोशिश तो…
अंतिम क्षण तक करनी चाहिए.
सफलता मिले या तजुर्बा….
दोनों ही चीजें नायाब है.

Best Hindi Suvichar Image - हिंदी सुविचार इमेज - सुंदर विचार-vijay-bhagat

हसरतें कुछ और है…
वक्त की इल्तजा कुछ और है….
कौन जी सका जिंदगी
अपने मुताबिक….
दिल चाहता कुछ और है.….!
और होता कुछ और है.

Best Hindi Suvichar Image - हिंदी सुविचार इमेज - सुंदर विचार-इश्क

इतना शौक मत रखो….
इन इश्क की गलियों में
जाने का…. कसम से
यहां जाने का रास्ता है.
लेकिन… आने का नहीं.

Best Hindi Suvichar Image | हिंदी सुविचार इमेज | सुंदर विचार

हमारा उद्देश्य जीवन में
सफलता प्राप्त करना
अवश्य होना चाहिए
लेकिन कभी भी दूसरों को
असफल करने का
लक्ष्य ना बनाएं.
🙏🥀🌹💞

जीवन में लोग केवल
धोखा ही बिल्कुल
शुद्ध देते हैं…
वरना इस दुनिया की
हर एक चीज में
मिलावट हो गई है.
🙏🥀🌹💞

हम नींद में सपने देखते हैं….
परंतु भगवंत हमें हर दिन
नींद से जगा कर
उन सपनों को पूरा करने का
एक मौका देते है.
🙏🥀🌹💞

जीवन में निस्वार्थ कर्म करते रहिए…
जो भी होगा अच्छा ही होगा….
हाँ थोड़ा लेट जरूर होगा
परंतु लेटेस्ट होगा.
🙏🥀🌹💞

जब अपना समय
खराब चल रहा हो….
तब दिमाग को
शांत रखना ही
उचित होता है.
🙏🥀🌹💞

Best Hindi Suvichar Image | हिंदी सुविचार इमेज | सुंदर विचार

जब समझदार इंसान
रिश्ते निभाना बंद कर दे…
तो समझ लो उसके
आत्मसम्मान को
कहीं ना कहीं
ठेस जरूर पहुंची है.
🙏🥀🌹💞

तुम जब तक कुछ नहीं बनोगे….
तब तक ना तुम्हें कोई इज्जत देगा
और ना कोई तुम्हारी सुनेगा.
🙏🥀🌹💞

आपकी जिंदगी में कोई
बार-बार नहीं आएगा….
इसलिए हर उस इंसान का
सम्मान करो जो अभी आपके
पास है.
🙏🥀🌹💞

ईश्वर हम सभी को
हीरा ही बनाते हैं….
लेकिन चमक तो
हमें खुद लानी पड़ती है.
🙏🥀🌹💞

तुम ईश्वर को याद करने में
कभी देर मत करो…
वह तुम्हें देने में भी
देर नहीं करेगा.
🙏🥀🌹💞

Best Hindi Suvichar Image | हिंदी सुविचार इमेज | सुंदर विचार

हिंदी-प्रेरणादायक-सुविचार-Good-Thoughts-In-Hindi-On-Life-With-Images-vb

जो चालाक बन कर
दूसरों के दिल और
जज्बातों से खेलते हैं….
विश्वास कीजिये वह एक दिन
खुद खिलौना बन कर रह जाते हैं.
🙏🥀🌹💞

जो कुछ भी महत्वपूर्ण हो
उसके लिए डरना नहीं….
बल्कि उसके लिए लड़ना
सीखो.
🙏🥀🌹💞

जो दूसरों की खुशी के लिए
अपनी हार मान लेता है…
उससे कोई कभी भी
जीत नहीं सकता.
🙏🥀🌹💞

याद रखना बुरा समय आपको
कुछ अच्छे लोगों से जरूर
मिलाता है.
🙏🥀🌹💞

मित्रो,
अपना दर्द सोच समझकर बांटना….
क्योंकि अभी रिकॉर्डिंग और स्क्रीनशॉट
का जमाना है.
🙏🥀🌹💞

बाहर में कितना भी बड़ा
पहाड़ क्यों न टूट रहा हो…
बस… इंसान को
अंदर से मजबूत होना चाहिए.
🙏🥀🌹💞

Best Hindi Suvichar Image | हिंदी सुविचार इमेज | सुंदर विचार

हमेशा मुस्कुराया करो यार…
बत्तख जैसा मुंह बना कर रखने से
जीवन की कौनसी परेशानियां
कम हो जाएगी.
🙏🥀🌹💞

मीठा शहद बनाने वाली
मधुमक्खी भी
डंक मार सकती है.
इसीलिए सावधान रहे.
अधिक मीठा बोलने वाले भी सिर्फ
हनी ही नहीं हानी भी दे सकते हैं…!
🙏🥀🌹💞

किसी का दिल दुखा कर
जो सुख की तलाश में है…
वह बहुत बड़ी गलतफहमी में है.
🙏🥀🌹💞

यदि लोगों ने कुछ दिया…
तो सुनाया भी बहुत कुछ है…
हे प्रभु एक तेरा ही घर है…
जहां पर कभी भी ताना नहीं मिला.
🙏🥀🌹💞

लोगों का जीवन में आना भी एक
मतलब होता है.
कुछ लोग तुम्हें आजमायेंगे…
कुछ लोग तुम्हें सिखाएंगे….
कुछ लोग तुम्हारा वापर करेंगे और
कुछ लोग तुम्हें जीने का
सही अर्थ भी बताएंगे.
🙏🥀🌹💞

इस संसार में सबसे ज्यादा
तिरस्कारों का सामना
सत्य बोलने वालों को
करना पड़ता है.
🙏🥀🌹💞

मन में उतर जाना और
मन से उतर जाना सिर्फ
आपके स्वभाव पर निर्भर
करता है…!
🙏🥀🌹💞

इच्छाओं का कोई अंत नहीं होता….
एक इच्छा पूर्ण होते ही दूसरी इच्छा
तुरंत ही जन्म ले लेती है…!
🙏🥀🌹💞

कभी भी उस व्यक्ती को मत भूलना….
जब हर कोई बहाने बना रहा था और
वह आपके साथ खड़ा रहा…!
🙏🥀🌹💞

यह रोटी सस्ती नहीं है साहब….
कोई इसको कमाने के लिए दौड़ता है….
तो कोई इसको पचाने के लिए दौड़ता है…!
🙏🥀🌹💞

अपनी सोच को
जो नियंत्रित नहीं रख पाते हैं….
उनकी सोच उन्हीं की
शत्रु बन जाती है…!
🙏🥀🌹💞

तुम उसी से बात करो….
जो तुमसे बात करना चाहता है.
यू ही किसी के पीछे पड़ कर
अपने आप को बेइज्जत करवाना
अच्छी बात नहीं…!
🙏🥀🌹💞

सांप के जहर से भी जहरीली
जुबान होती है…
यह जब डसती है ना….
तो सिर्फ दिल को ही नहीं….
बल्क़ि जीवन को भी
बेजान कर जाती है…!
🙏🥀🌹💞

घोड़े की नाल को
घर के दरवाजे पर लगाने से
सफलता नहीं मिलती…
सफलता पाने के लिए
अपने पैरों में घोड़े की नाल
लगानी पड़ती है…!
🙏🥀🌹💞

जीवन में अपना व्यक्तित्व
शून्य रखिये…
जिससे कोई उसमें कुछ भी
घटा न सके. पर
जिसके साथ खड़े हो जाएं…
उसका मूल्य दस गुना से
बढ़ जाये.
🙏🥀🌹💞

मुश्किलों पर
मानसिक बहस
करने की बजाय
समाधान पर
अधिक जोर दीजिए.
🙏🥀🌹💞

ओपन और क्लोज
दोनों विरोधी शब्द है…
पर कितनी मजे की बात है कि…
हमारा मन उसी के सामने
ओपन होता है…
जो हमारे बहुत क्लोज होता है…!
🙏🥀🌹💞

Best Hindi Suvichar Image | हिंदी सुविचार इमेज | सुंदर विचार

दुनिया का सबसे बडा गुरु
वक्त होता हैं….
जो सब कुछ सिखा देता है…!
🙏🥀🌹💞

मोमबत्ती को भी
आखिर में ही पता चलता है कि…
उसको उसी धागे ने खत्म किया…
जिसको उसने अपनें आप में
छुपाकर रखा था.
🙏🥀🌹💞

अगर आपने अपने भय को
नष्ट नहीं किया तो…
वो तुम्हारे मानसिक शक्ति को
नष्ट कर देगा…!
🙏🥀🌹💞

बातें कम करो और काम बड़े करो
क्योंकि…
इस संसार को सुनाई कम देता है
और दिखाई ज्यादा देता है.
🙏🥀🌹💞

शांत रहने से बड़ा
कोई जवाब नहीं है…
और माफ करने से
बड़ी कोई सजा नहीं है.
🙏🥀🌹💞

घर बदल जाए या समय बदल जाए…
तो कोई दुःख नहीं. लेकिन…
सबसे ज्यादा दुःख तब होता है
जब कोई अपना बदल जाता है…!
🙏🥀🌹💞

यदि कोई आपकी बुराई करता है….
तो करने दो. क्योंकि…
अच्छा इंसान था.
यह सुनने के लिए मरना पड़ता है.
🙏🥀🌹💞

जितना संभव हो उतनी गलतियां करो
सिर्फ एक ही बात का ध्यान रखो
फिर से वही गलती ना करो
और तुम बढ़ते रहोगे…!
🙏🥀🌹💞

पेट कभी डाली काटने से नहीं सूखता.
पेड़ हमेशा जड़ काटने से सूखता है…
वैसे ही आदमी अपने कर्मों से नहीं, बल्कि…
अपनी छोटी सोच और गलत व्यवहार से
हारता है.
🙏🥀🌹💞

यदि उम्मीद दूसरों से कम और
भरोसा अपने आप पर अधिक हो.
तो जिंदगी हल्की महसूस होगी.
🙏🥀🌹💞

वही आदमी श्रेष्ठ है…
जो बुरी स्थिति में फिसले नहीं
और अच्छी स्थिति में उछले नहीं.
🙏🥀🌹💞

मुश्किल में साथ छोड़ देने वाला
इंसान
कितना भी अपना क्यों ना हो…
दिल से उतर ही जाता है.
🙏🥀🌹💞

लौट आयेगी खुशियां….
अभी कुछ दुःखो का शोर है.
थोडा संभलकर रहना…
ये इम्तिहानों का दौर है.
🙏🥀🌹💞

Best Hindi Suvichar Image | हिंदी सुविचार इमेज | सुंदर विचार

पाप एक ऐसा प्रोडक्ट है….
जो खरीदने में तो सस्ता लगता है.
लेकिन उसका मूल्य चुकाते चुकाते
जन्मों जन्म बीत जाते हैं.
🙏🥀🌹💞

जीवन की व्हॅलिडिटी कम होंगी
तो चलेगा. लेकिन….
इंसानियत का बैलेंस
कम नहीं होना चाहिए.
🙏🥀🌹💞

वक़्त और हालत
कभी भी बदल सकते है.
इसीलिए कभी भी
किसी का अपमान ना करें
और ना ही किसी को
तुच्छ समझे.
🙏🥀🌹💞

हम शक्तिशाली हो सकते हैं…
लेकिन समय हम से
अधिक शक्तिशाली है.
🙏🥀🌹💞

जिंदगी में कुछ उदारता
और कुछ भलाई
ऐसी भी करनी चाहिए….
जिनका भगवान के सिवाय
कोई और साक्षी ना हो.
🙏🥀🌹💞

किसी से क्या रिश्ता है…
ये हमें मालूम हो आवश्यक तो नहीं.
हाँ लेकिन उस रिश्ते में
कितना अपनापन है…
ये महसूस होना आवश्यक है.
🙏🥀🌹💞

जिंदगी में यही देखना
जरूरी नहीं कि
कौन हमसे आगे है या
कौन हमसे पीछे हैं….
यह भी देखना चाहिए कि
कौन हमारे साथ है
और हम किसके साथ हैं….!
🙏🥀🌹💞

जुड़ना बड़ी बात नही….
जुड़े रहना बड़ी बात है…!
🙏🥀🌹💞

Best Hindi Suvichar Image | हिंदी सुविचार इमेज | सुंदर विचार