ईश्वर पर भरोशा रखें | Hindi Suvichar | Anmol Vachan | सुंदर विचार
टूटी हुई वस्तुओं से ईश्वर बहुत ही सुंदरता से काम लेते है…!
जब बादल टूटते हैं… तब बारिश होती है.
जब मिट्टी टूटती है… तब खेत बनते हैं.
जब फसल टूटती है… तब अनाज बीज रूप में बनता है.
जब बीज टूटता है… तब नया पौधा बनता है.
इसलिए जब कभी भी आप… अपने को टूटा हुआ महसूस करें…
तो समझ लेना की.. जरूर ईश्वर
हमारा उपयोग बेहतर करना चाहते है.
हंस कर कुछ बोल दो…
हंस कर कुछ टाल दो…
जीवन में परेशानियां तो बहुत है…!
समय पर कुछ डाल दो.
यह वर्ष समुद्र मंथन सा लग रहा है…
इतना जहर निकल रहा है तो…
अमृत भी जरूर निकलेगा.
परिवार व्यक्ति का एक सुरक्षा कवच है…
इस कवच में रहकर व्यक्ति
आनंद और शांति का अनुभव करता है.
इस बार ठंड बहुत पड़ेगी, कारण….
पैसों की गरमी सबकी निकल गई है.
लंबी उम्र के लिए खुराक को आधी करें…
पानी को दुगुना करें…
व्यायाम को तीगुना करें…
हंसने को चौगुना करें…
और ईश्वर का ध्यान सौ गुना करें…!
जब कुम्हार मटका बनाता है तब
मटके को बाहर से तेज थपथपाता है…
और अंदर से मटके को बड़े प्यार से सहलाता है..
इसी तरह भगवान हमें बाहर से परेशानियाँ और तकलीफे दे कर
मजबूत बनाते हैं और अंदर से प्यार से थपथपाते हैं…
एक सुंदर और मजबूत व्यक्ति बनाने के लिए.
हमेशा अपने कुम्हार पर भरोसा रखिए…. वो हमे कभी टूटने नही देगा.
अनमोल वचन – Good Thoughts In Hindi On Life – सुविचार
💓 कभी भी किसी का हृदय दुखे… ऐसी बात ना कहें…
⌚ वक़्त तो निकल जाता है… लेकिन बातें हमेशा याद रह जाती है…!
😈 इन्सान की लंबी जुबान और लंबा धागा, हरबार उलझ ही जाता हैं.
🙏 जिस दरवाजे पर ईश्वरीय- विचार के पहरेदार खड़े हों…
🙏 उस हृदय में कभी भी बुरे विचार प्रवेश नहीं कर सकते.
🙏 ये दुनियां आपके आचरण से बदलेगी… आपकी सलाह से नहीं.
🙏 इंसान का सबसे बड़ा धन उसका मनोबल है.
🙏 उपलब्धि का दिया कड़ी मेहनत से ही जलता है.
🙏 ज़िन्दगी इस प्रकार जियो कि… अगर कोई आपकी बुराई भी करे…
🙏 तो लोगों का उस पर यकीन ही ना करें.
🙏 कमजोर लोग तब रूक जाते हैं… जब वो थक जाते हैं.
और विजेता लोग तब रूकते हैं… जब वो जीत जाते हैं.
🙏 जिस मनुष्य का मन अभिमान से भरा हुवा है…
वह करोड़ो की भीड़ में भी हमेशा अकेला ही रहता है.
🙏 हमारी उलझनों का हल हमारे सिवाय किसी के पास भी नहीं है.
🙏 काम में भगवान का साथ मांगो, लेकिन भगवान मेरा ये काम कर दीजिये…
ऐसा मत मांगो.
🙏 जिस हाथ से कार्य अच्छा हो… वही हाथ एक तीर्थ ही है.
🙏 एक अच्छे हृदय से संबंधों को जीत सकते है… लेकिन अच्छे स्वभाव से
उसे जीवनभर निभा सकते है.
ईश्वर पर भरोशा रखें | Suvichar | Anmol Vachan | सुंदर विचार
🙏 यदि मैं सुखी होना चाहता हूं तो… फिर मुझे कोई भी दुखी नहीं कर सकता.
🙏 दोषों को माफ़ कीया जा सकता हैं… यदि आपके पास उन्हें
स्वीकार करने का साहस हो.
🙏 ईमानदारी बरगद के पेड़ के समान है… जो बढ़ती देर से है…!
लेकिन चिरस्थायी रहती है.
🙏 अगर कोई इंसान आपको गुस्सा दिलाने में कामयाब होता हैं…
तो यकीनन आप उसके हाथ की कठपुतली हैं.
🙏 जिसके पास आशा हैं… वह हजारों बार हार कर भी हारता नहीं है.
🙏 किसी को कुछ देने के लिए अपना दिल बड़ा होना चाहिए…
हैसियत नहीं.
🙏 चाहे घर बड़ा रहे… या छोटा रहे… अगर मिठास ना हो तो…
इंसान क्या… चीटिंयां भी नहीं आती है.
🙏 इस जन्म का कमाया हुवा धन आप के अगले जन्म में काम नहीं आता…
लेकिन आपके पुण्य जन्मों -जन्म तक काम आते है.
🙏 जो आपको प्राप्त हैं वो ही आपके लिए पर्याप्त हैं….
इन दो शब्दों में जीवन में सुख बेहिसाब है.
🙏 गीता में साफ़ शब्दों में लिखा है की…
निराश मत होना… कमजोर तेरा वक़्त है तू नहीं…!
हिंदी सुविचार – सुंदर विचार – suvichar – Good Thoughts
मैंने जीवन में सीखा….
(3) अगर मैं किसी की ज़्यादा देखभाल करूँगा तो…
(4) किसी क़रीबी द्वारा बोला गया छोटा झूठ
किसी बड़े हादसे से भी ज़्यादा तकलीफ़ दे सकता है…!
(5) मर्यादा से बाहर जा कर की गई मदद…
सदा कष्टों का कारण बनती है…!
(6) अपने से और लोगों से प्यार करना…
किंतु किसी से कोई उम्मीद रखे बिना…!
ईश्वर पर भरोशा रखें | Suvichar | Anmol Vachan | सुंदर विचार
ईश्वर पर भरोशा रखें | Suvichar | Anmol Vachan | सुंदर विचार
कल धुप से परेशान…
आज तकलीफ बारिश से…
शिकायते बेशुमार है…
इंसान की आदत में…!