पती पत्नी सुंदर विचार | Good Thoughts In Hindi | एक सुंदर सीख
पती – पत्नी का रिश्ता
आज पति ऑफिस से आधे दिन की छुट्टी लेकर घर पहुंचा
और पत्नी को जल्दी से अच्छा नाश्ता बनाओं कहकर
वाशरूम में चला गया.
पत्नी ने गरमागरम उपमा बनाया और दोनों गैलरी में बैठकर
नाश्ता करने लगे. तभी पत्नी को ना जाने क्या खयाल आया
और वो पति से ज़िद करने लगी की, आप मेरी पांच बुराईयां
बताइए. जिन्हें मैं सुधारकर एक अच्छी पत्नी बन सकूं.
पति यह सुनकर आश्चर्यचकित रह गया और असमंजस की स्थिति में
पड़ गया.
पति मन में ही विचार कर रहा था की, मैं तो आराम से पांच क्या
पचासों बुराईयां बता सकता हुं, जिसमें मेरी पत्नी सुधार कर सकें
और साथ ही वह भी मेरी पचासों बुराईयां बता सकती हैं,
जिसमें मुझे सुधार की जरूरत है.
लेकिन पति थोड़ी देर शांत रहा और कुछ समय के बाद कहां की,
मुझे इसके लिए सोचने का वक्त दो , मैं इसका जवाब तुम्हें कल
सुबह दे दूँगा.
पती पत्नी सुंदर विचार
पति अगले दिन सुबह जल्दी ऑफिस गया और रास्ते में एक फूल वाले को
अपनी पत्नी के लिए पांच गुलाबों का गुलदस्ता भिजवाने के लिए कहा.
और गुलदस्ते के साथ यह चिट्ठी लगी हो की,
मुझे तुम्हारी पांच बुरी आदतें नहीं मालूम,
जिनमें सुधार करने की आवश्यकता हो…!
तुम जैसी भी हो मुझे बहुत अच्छी लगती हो.
शाम को जब पति ऑफिस से लौटा तो देखा की, उसकी पत्नी
दरवाज़े पर खड़ी उसकी राह देख रही थी, उसकी आंखों में
आसूं भरे हुए थे, यह अलग से बताने की आवश्यकता नहीं की,
उनके जीवन की मिठास कुछ और बढ़ गयी थी.
पति भी इस बात पर बहुत खुश था कि पत्नी के ज़िद करने के
बावजूद उसने उसकी पांच बुरी आदतें उसे नहीं बताई.
इसलिए जीवन में जितना मुमकिन हो…
सराहना करने में कंजूसी न करें
और आलोचना से बचकर रहने में ही समझदारी है.
पसीना उम्र भर का
उसकी गोद में सूख जाएगा…
हमसफ़र क्या चीज है
ये बुढ़ापे में समझ आएगा..!
पती पत्नी सुंदर विचार | Good Thoughts In Hindi | एक सुंदर सीख