30+ Basant Panchami Quotes ,
बसंत पंचमी के 30 कोट्स अपनों को शुभकामनाएं दें.
जय माँ सरस्वती
बसंत पंचमी [ Basant Panchami ] की हार्दिक शुभकामनाएं
वसंत ऋतू के आगमन होने पर पूरे देश में बसंत पंचमी [ Basant Panchami ]
का त्यौहार पुरे भारत देश में बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया जाता हैं.
वसंत ऋतू के आगमन पर पूरे भारत देश में लोग परंपरागत तरीके से
इस त्यौहार को मनाते हैं.
इस दिन माता सरस्वती का जन्म हुआ था. माँ सरस्वती के जन्मदिवस का
यह त्यौहार पुरे देश में, माँ सरस्वती की पूजा पूर्ण विधि विधान के साथ
स्कूलों, घर, और शिक्षण संस्थानों पर की जाती है.
माँ शारदा को विद्या की देवी माना जाता. है. माँ सरस्वती को कला की देवी
के रूप में भी पूजा जाता हैं. इस दिन पर सरस्वती माँ की पूजा अर्चना,
सरस्वती वंदना के साथ इस त्यौहार को मनाया जाता है.
आज इस पोस्ट में Basant Panchami Quotes, बसंत पंचमी का त्यौहार,
( Basant Panchami Festival) के ये Quotes आपके लिए लायें है.
इनको आप पढियें और अपने परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों कों
ये बसंत पंचमी के कोट्स, (Basant Panchami Quotes)
बसंत पंचमी के शुभकामाना संदेश, ( Basant Panchami Wishes Messages)
बसंत पंचमी के व्हाट्सएप कोट्स, (Basant Panchami Whatsapp Quotes)
बसंत पंचमी के संदेश, ( Basant Panchami Messages), को शेयर करे.
!! बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनायें…! !!
हर कठनाई का हल…
निकल ही जाता हैं.
एक दिन पतझड़ भी…
बसंत में बदल ही जाता हैं.
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं.
मौसम की नजाकत है
हसरतों ने पुकारा है.
कैसे कहे की कितना याद करते है
यह संदेश उसी याद का एक इशारा है.
Happy Basant Panchami
इस वर्ष का यह बसंत
आपको अनंत खुशियाँ दे.
उत्साह और प्रेम से
जीवन में रंग भर दे.
माँ सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं….!
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं.
30+ Basant Panchami Quotes ,
बसंत पंचमी के 30 कोट्स अपनों को शुभकामनाएं दें.
जीवन का यह बसंत
आप सबको खुशियां दे.
अनंत प्रेम और उत्साह का
भर दे जीवन में रंग.
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं.
उड़े पतंग आसमान में
सबकी निराली पीली, लाल,
हरी, नीली और काली.
आओ मिलकर हम सब बसंत मनाएं
द्वार पे अपने रंगीली रंगोली सजाएँ.
माँ सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं….!
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं.
बहारों में बहार बसंत
मीठा मौसम मीठी उमंग
रंग बिरंगी उड़ती
आकाश में पतंग
तुम साथ हो तो है
इस जीवन का और ही रंग
माँ सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं….!
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं.
पीले सरसों के फुल
उड़े पीली पतंग.
बरसे रंग पीले और
छाये सरसों सी उमंग.
रहे आपके जीवन में
सदा बसंत के रंग.
माँ सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं….!
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं.
हलके – हलके से हो बादल
खुला – खुला सा आकाश मिल कर
उड़ाएं पतंग शांति की.
आओ फैलाएं खुशियों का संदेस
माँ शारदा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं….!
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं.
माँ, तू स्वर की दाता हैं
तू ही वर्णों की ज्ञाता.
तुझमे ही नवाते शीष
हे शारदा मैया दे अपना आशीष.
माँ सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं….!
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं.
किताबों का साथ हो…
पेन पर हाथ हो
कॉपियां आपके पास हो
पढ़ाई दिन रात हो.
आप जीवन के
हर परीक्षा में पास हो.
माँ सरस्वती का आशीर्वाद
हमेशा आपके साथ हो.
माँ सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं….!
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं.
मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आपको शुभ हो बसंत पंचमी का त्योहार
Happy Basant Panchami
साहस शील हृदय में भर दे
जीवन त्याग से भर दे
संयम सत्य, स्नेह का वर दे.
माँ सरस्वती आपके जीवन में
उल्लास भर दे.
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
लो फिर बसंत आई
फूलों पे रंग है लायी,
बज रहे हैं जल तरंग
दिल पे उमंग है छाई,
खुशियों को लेकर संग है आई,
लो फिर बसंत है आई,
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं.
बसंत के आगमन से
सराबोर मन करता है…
सहर्ष खुशियों का अभिनंदन.
माँ सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं….!
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं.
माँ सरस्वती पूजा का
प्यारा त्योहार.
जीवन में लाएगा खुशी अपार
सरस्वती विराजे आपके घर
शुभ कामना हमारी करें स्वीकार.
माँ सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं….!
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं.
लेकर वीणा हाथ में…
हो माँ सरस्वती आपके साथ में.
आपको मिलें माँ सरस्वती का आशीर्वाद
हर दिन हर वार हो आपका शुभ
यह बसंत पंचमी का त्यौहार.
सर्दी को तुम दे दो विदाई
बसंत की अब ऋतु है आई.
फूलों से खुशबू लेकर
महकती हवा है आई.
बागों में बहार है आई
भंवरों की गुंजन है लाई
उड़ रही है पतंग हवा में जैसे
तितली यौवन में आई.
देखो अब बसंत है आई
Happy Basant Panchami
बसंत आई और खुशियाँ लायी
कोयल मधुर गीत प्यार के गाती.
जैसे चारों ओर सुगंध छाई
फुल महकें अनेकों बसंत आयी.
माँ सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं….!
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं.
आई बसंत और खुशियाँ लायी
कोयल गाती मधुर गीत प्यार के
चारों और जैसे सुगंध छाई
फूल अनेकों महके बसंत के.
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
मां सरस्वती का वरदान हो आपको
हर दिन नई मिले ख़ुशी आपको
हमारी प्रार्थना है ईश्वर से ऐ मित्र
आपको जीवन में हमेशा सफलता मिले.
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Life Quotes In Hindi | जिंदगी सुविचार इन हिंदी – सुविचार