Hindi Suvichar Image | हिंदी प्रेरणादायक सुविचार | Suvichar

0
1206
Best suvichar image - Good Thoughts in Hindi - Positive Quotes - vb thoughts - सुविचार
Best suvichar image - Good Thoughts in Hindi - Positive Quotes - vb thoughts - सुविचार

Hindi Suvichar Image | हिंदी प्रेरणादायक सुविचार | Suvichar

हे प्रभु एक दिमाग वाला दिल
मुझे भी दे दे
ये भरोसे वाला दिल
सिर्फ तकलीफ ही दे रहा है.

🥀💮💖

Hindi Suvichar Image

Hindi-Suvichar-Image-हिंदी-प्रेरणादायक-सुविचार-Suvichar-vb.
Hindi-Suvichar-Image-हिंदी-प्रेरणादायक-सुविचार-Suvichar

Suvichar

जिस के मन का भाव
सच्चा होता है.
उसका हर काम
अच्छा होता है.
🥀💮💖

संभालेगा तुम्हारे घर को वही…
जो हर मुसीबतों से…
तेज बारिश में भी
पेड़ से घोंसला गिरने नहीं देता…!
🥀💮💖

ना तो बड़ा पद जरूरी है…
ना ही कोई मुहूरत जरूरी है…
कुछ अच्छा करने के लिए…
बस… अच्छी नीयत जरूरी है…!
🥀💮💖

अपना ज़मीर बेच कर
अमीर हो जाने से
बेहतर है की….
फकीर ही हो जाये.
🥀💮💖

Suvichar

बहुत ज्यादा मुश्किल नही है,
जिंदगी की सच्चाई को समझना…
जिस तराजू पर आप
दूसरों को तौलते है…
कभी उस पर खुद भी बैठ के देखिये.
🥀💮💖

परख ने से कब जाहिर हुई
शख्सियत किसी की…
हम तो बस उन्हीं के हैं…
जिन्हें हम पर यकीन है…!
🥀💮💖

छोटी छोटी खुशिया ही तो
हमारे जीने का सहारा बनती है.
ख्वाहिशो क्या क्या है,
वह तो हर पल बदलते रहती है.
🥀💮💖

Suvichar

ज़िन्दगी में और क्या होगा
मुझे मालूम है.
हादसे पे हादसा ही होगा
मुझे मालूम है.
कोशिशें करता हूँ…
बुराई की राह से बचने की…

बुराई का फल बुरा ही होगा
मुझे मालूम है.
क्यों रोकते हो भला चलने से
सच की राह पर…

रास्ता काँटों भरा होगा
मुझे मालूम है.
ख़ुशियों को देखकर
मै इतराता नहीं
बस इसलिए…
ग़म ही रास्ता देखता होगा,
मुझे मालूम है.
चाहता हूँ मै बस भला ही,
हर किसी का रात दिन,

मैं आदमी दिल का भला हूँ,
ये मुझे मालूम है.
याद कर के पुरानी बातें क्या होगा…

सिर्फ और सिर्फ सीने के ज़ख़्म हरे होंगे
मुझे मालूम है.
अच्छाई की राह पर
अगर चलता है तो

साथ में उसके भगवान भी होगा,
मुझे मालूम है…
कोशिश तो अपनी आखिरी
सांस तक करनी चाहिए…

या तो लक्ष्य हासिल होगा
या फिर एक अनुभव
दोनों ही चीजें बहुत अच्छी है.
🥀💮💖

Hindi Suvichar Image

Best suvichar image - Good Thoughts in Hindi - Positive Quotes - vb thoughts - सुविचार
Best suvichar image – Good Thoughts in Hindi – Positive Quotes – सुविचार

मेरे दिल ने कभी किसी का
बुरा नहीं चाहा.
ये और बात है की
यह मुझे साबित करना नहीं आया.

Hindi Suvichar Image

Best suvichar image - Good Thoughts in Hindi - Positive Quotes - vb thoughts - सुविचार
Best suvichar image – Good Thoughts in Hindi – Positive Quotes -सुविचार

थोड़ा बहुत
शतरंज का आना भी जरूरी है,
साहब.
हम रिश्ते निभाते रहते है
और सामनेवाला कई बार
मोहरे चल रहा होता है.

Hindi Suvichar Image

Best suvichar image - Good Thoughts in Hindi - Positive Quotes - vb thoughts - सुविचार
Hindi-Suvichar-Image-हिंदी-प्रेरणादायक-सुविचार-Suvichar

छोटी छोटी खुशिया ही तो
हमारे जीने का सहारा बनती है.
ख्वाहिशों का क्या है
वह तो हर पल बदलते रहती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here