Best Hindi Suvichar Image | हिंदी सुविचार इमेज | सुंदर विचार

5
1617
Best Hindi Suvichar Image - हिंदी सुविचार इमेज - सुंदर विचार
Best Hindi Suvichar Image - हिंदी सुविचार इमेज - सुंदर विचार

Best Hindi Suvichar Image
हिंदी सुविचार इमेज | सुंदर विचार

Best Hindi Suvichar Image - हिंदी सुविचार इमेज - सुंदर विचार

मजबूत होने का
मजा ही तब है, जब…
सारी दुनिया कमजोर
कर देने पर तुली हो.

Best Hindi Suvichar Image - हिंदी सुविचार इमेज - सुंदर विचार

जिस रफ़्तार से
तू निकल रही है ना
जिंदगी…..
एक चालान तो
तेरा भी बनता है.

Best Hindi Suvichar Image - हिंदी सुविचार इमेज - सुंदर विचार

अपनी जिंदगी की
उत्तर पुस्तिका को
खुद जाँचिये.
लोग अपने हिसाब से
जाचेंगे तो फेल ही करेंगे.

Best Hindi Suvichar Image - हिंदी सुविचार इमेज - सुंदर विचार

पहले मै होशियार था..
इसलिए…
दुनिया बदलने चला था.
आज मै समझदार हूँ…
इसलिए खुद को बदल रहा हूँ.

Best Hindi Suvichar Image
हिंदी सुविचार इमेज | सुंदर विचार

Best Hindi Suvichar Image - हिंदी सुविचार इमेज - सुंदर विचार

दाग तेरे दामन के धुले ना धुले

नेकी तेरी कहीं पर तुले ना तुले.

मांग ले क्षमा गल्तियों की
ईश्वर से… क्या पता….
ये आँख कल खुले ना खुले

प्यार बांटो प्यार मिलेगा…
ख़ुशी बांटो ख़ुशी मिलेगी.

Best Hindi Suvichar Image - हिंदी सुविचार इमेज - सुंदर विचार

ए जिंदगी आ बैठ…..
कहीं चाय पीते हैं.
तू भी
थक गई होगी होगी…
मुझे भगाते भगाते….!

Best Hindi Suvichar Image - हिंदी सुविचार इमेज - सुंदर विचार

सोचा था….!
घर बना कर
बैठूंगा सुकून से…..
पर घर की
जरूरतों ने
मुसाफिर बना डाला.
Best Hindi Suvichar Image - हिंदी सुविचार इमेज - सुंदर विचार
Best Hindi Suvichar Image – हिंदी सुविचार इमेज – सुंदर विचार

वो दुश्मन बनकर
मुझसे जितने निकले थे.

दोस्त बनते तो…
मै खुद ही हार जाता.

suvichar image - hindi suvichar - sunder Vichar -हिंदी सुविचार इमेज

जिंदगी में
तस्वीर लेना भी जरूरी हैं…
आइना गुजरें हुए लम्हे
नहीं दिखाता.

Best Hindi Suvichar Image
हिंदी सुविचार इमेज | सुंदर विचार

Best Hindi Suvichar Image - हिंदी सुविचार इमेज - सुंदर विचार

कोशिश करें की जिंदगी का
हर लम्हां अपनी तरफ से
हर किसी के साथ
अच्छे से गुजरें
जिंदगी नहीं रहतीं पर…
अच्छी यादें
हमेशा जिंदा रहती हैं.

suvichar image - hindi suvichar - sunder Vichar -हिंदी सुविचार इमेज

जिसने दुनिया को
बदलने की कोशिश की…
वो हार गया. और
जिसने खुद को बदल लिया…
वो जीत गया.

suvichar image - hindi suvichar - sunder Vichar -हिंदी सुविचार इमेज

आत्मा हमेशा जानती है कि
सही क्या है… चुनौती तो
मन को समझाने की होती है.

hindi story, कडवी बहु, हिंदी कहानी, vb quote,

ऐसा नहीं है कि
लोगों के पास
दिल नहीं रहा…
बस दिल से सोचने का
वक्त ही नहीं रहा….!

Best Hindi Suvichar Image | हिंदी सुविचार इमेज | सुंदर विचार

hind-story-good-thought-sunder-vichar-quote

तमन्ना ने जिंदगी के आंचल में
सर रखकर पूछा….
मैं कब पूरी होउंगी…?
जिंदगी ने हंसकर जवाब दिया
जो पूरी हो जाए वह तमन्ना ही क्या…!

Best Hindi Suvichar Image | हिंदी सुविचार इमेज | सुंदर विचार

hind-story-good-thought-sunder-vichar-quote

हालात जैसे भी हो डटे रहों
क्योंकि… सही समय आने पर
खट्टी कैरी भी मीठे आम में
बदल जाती है.

beti - hindi - story - kahani-sunder vichar-vijay bhagat

एक मीठी सी मुस्कान है बेटी…
यह सच है कि मेहमान है बेटी…
उस घर की पहचान बन ने चली
जिस घर से अनजान है बेटी.

हिंदी-कहानी-hindi-motivational-story-good thought-positive-hindi-quote

अपनी उर्जा को चिंता करने में
खर्च करने से बेहतर है…
इसका उपयोग समाधान
ढूंढने में किया जाय.

Best Hindi Suvichar Image - हिंदी सुविचार इमेज - सुंदर विचार-जिंदगी-का-सफर

पा लेने की बेचैनी
और खो देने का डर
बस…
इतना ही है
जिंदगी का सफर…

Best Hindi Suvichar Image | हिंदी सुविचार इमेज | सुंदर विचार

Best Hindi Suvichar Image - हिंदी सुविचार इमेज - सुंदर विचार-मर्द

मर्द की आंखों में से
आंसू छलक ने लगे तो…
समझ लो….
मुसीबत पहाड़ से भी बड़ी है.

Best Hindi Suvichar Image
हिंदी सुविचार इमेज | सुंदर विचार

Best Hindi Suvichar Image - हिंदी सुविचार इमेज - सुंदर विचार-दोस्ती
सुंदर विचार-दोस्ती

दोस्ती कभी खास लोगों से
नहीं होती….
जिनसे हो जाती है वही लोग
खास बन जाते हैं.

Best Hindi Suvichar Image
हिंदी सुविचार इमेज | सुंदर विचार

Best Hindi Suvichar Image - हिंदी सुविचार इमेज - सुंदर विचार-vb

दुनिया वह किताब है
जो कभी नहीं पढ़ी जा सकती…!
मुसीबत वह उस्ताद है…
जो सब कुछ सिखा देता है.

Best Hindi Suvichar Image - हिंदी सुविचार इमेज-सुंदर विचार-कोशिश

कोशिश तो…
अंतिम क्षण तक करनी चाहिए.
सफलता मिले या तजुर्बा….
दोनों ही चीजें नायाब है.

Best Hindi Suvichar Image - हिंदी सुविचार इमेज - सुंदर विचार-vijay-bhagat

हसरतें कुछ और है…
वक्त की इल्तजा कुछ और है….
कौन जी सका जिंदगी
अपने मुताबिक….
दिल चाहता कुछ और है.….!
और होता कुछ और है.

Best Hindi Suvichar Image - हिंदी सुविचार इमेज - सुंदर विचार-इश्क

इतना शौक मत रखो….
इन इश्क की गलियों में
जाने का…. कसम से
यहां जाने का रास्ता है.
लेकिन… आने का नहीं.

Best Hindi Suvichar Image | हिंदी सुविचार इमेज | सुंदर विचार

हमारा उद्देश्य जीवन में
सफलता प्राप्त करना
अवश्य होना चाहिए
लेकिन कभी भी दूसरों को
असफल करने का
लक्ष्य ना बनाएं.
🙏🥀🌹💞

जीवन में लोग केवल
धोखा ही बिल्कुल
शुद्ध देते हैं…
वरना इस दुनिया की
हर एक चीज में
मिलावट हो गई है.
🙏🥀🌹💞

हम नींद में सपने देखते हैं….
परंतु भगवंत हमें हर दिन
नींद से जगा कर
उन सपनों को पूरा करने का
एक मौका देते है.
🙏🥀🌹💞

जीवन में निस्वार्थ कर्म करते रहिए…
जो भी होगा अच्छा ही होगा….
हाँ थोड़ा लेट जरूर होगा
परंतु लेटेस्ट होगा.
🙏🥀🌹💞

जब अपना समय
खराब चल रहा हो….
तब दिमाग को
शांत रखना ही
उचित होता है.
🙏🥀🌹💞

Best Hindi Suvichar Image | हिंदी सुविचार इमेज | सुंदर विचार

जब समझदार इंसान
रिश्ते निभाना बंद कर दे…
तो समझ लो उसके
आत्मसम्मान को
कहीं ना कहीं
ठेस जरूर पहुंची है.
🙏🥀🌹💞

तुम जब तक कुछ नहीं बनोगे….
तब तक ना तुम्हें कोई इज्जत देगा
और ना कोई तुम्हारी सुनेगा.
🙏🥀🌹💞

आपकी जिंदगी में कोई
बार-बार नहीं आएगा….
इसलिए हर उस इंसान का
सम्मान करो जो अभी आपके
पास है.
🙏🥀🌹💞

ईश्वर हम सभी को
हीरा ही बनाते हैं….
लेकिन चमक तो
हमें खुद लानी पड़ती है.
🙏🥀🌹💞

तुम ईश्वर को याद करने में
कभी देर मत करो…
वह तुम्हें देने में भी
देर नहीं करेगा.
🙏🥀🌹💞

Best Hindi Suvichar Image | हिंदी सुविचार इमेज | सुंदर विचार

हिंदी-प्रेरणादायक-सुविचार-Good-Thoughts-In-Hindi-On-Life-With-Images-vb

जो चालाक बन कर
दूसरों के दिल और
जज्बातों से खेलते हैं….
विश्वास कीजिये वह एक दिन
खुद खिलौना बन कर रह जाते हैं.
🙏🥀🌹💞

जो कुछ भी महत्वपूर्ण हो
उसके लिए डरना नहीं….
बल्कि उसके लिए लड़ना
सीखो.
🙏🥀🌹💞

जो दूसरों की खुशी के लिए
अपनी हार मान लेता है…
उससे कोई कभी भी
जीत नहीं सकता.
🙏🥀🌹💞

याद रखना बुरा समय आपको
कुछ अच्छे लोगों से जरूर
मिलाता है.
🙏🥀🌹💞

मित्रो,
अपना दर्द सोच समझकर बांटना….
क्योंकि अभी रिकॉर्डिंग और स्क्रीनशॉट
का जमाना है.
🙏🥀🌹💞

बाहर में कितना भी बड़ा
पहाड़ क्यों न टूट रहा हो…
बस… इंसान को
अंदर से मजबूत होना चाहिए.
🙏🥀🌹💞

Best Hindi Suvichar Image | हिंदी सुविचार इमेज | सुंदर विचार

हमेशा मुस्कुराया करो यार…
बत्तख जैसा मुंह बना कर रखने से
जीवन की कौनसी परेशानियां
कम हो जाएगी.
🙏🥀🌹💞

मीठा शहद बनाने वाली
मधुमक्खी भी
डंक मार सकती है.
इसीलिए सावधान रहे.
अधिक मीठा बोलने वाले भी सिर्फ
हनी ही नहीं हानी भी दे सकते हैं…!
🙏🥀🌹💞

किसी का दिल दुखा कर
जो सुख की तलाश में है…
वह बहुत बड़ी गलतफहमी में है.
🙏🥀🌹💞

यदि लोगों ने कुछ दिया…
तो सुनाया भी बहुत कुछ है…
हे प्रभु एक तेरा ही घर है…
जहां पर कभी भी ताना नहीं मिला.
🙏🥀🌹💞

लोगों का जीवन में आना भी एक
मतलब होता है.
कुछ लोग तुम्हें आजमायेंगे…
कुछ लोग तुम्हें सिखाएंगे….
कुछ लोग तुम्हारा वापर करेंगे और
कुछ लोग तुम्हें जीने का
सही अर्थ भी बताएंगे.
🙏🥀🌹💞

इस संसार में सबसे ज्यादा
तिरस्कारों का सामना
सत्य बोलने वालों को
करना पड़ता है.
🙏🥀🌹💞

मन में उतर जाना और
मन से उतर जाना सिर्फ
आपके स्वभाव पर निर्भर
करता है…!
🙏🥀🌹💞

इच्छाओं का कोई अंत नहीं होता….
एक इच्छा पूर्ण होते ही दूसरी इच्छा
तुरंत ही जन्म ले लेती है…!
🙏🥀🌹💞

कभी भी उस व्यक्ती को मत भूलना….
जब हर कोई बहाने बना रहा था और
वह आपके साथ खड़ा रहा…!
🙏🥀🌹💞

यह रोटी सस्ती नहीं है साहब….
कोई इसको कमाने के लिए दौड़ता है….
तो कोई इसको पचाने के लिए दौड़ता है…!
🙏🥀🌹💞

अपनी सोच को
जो नियंत्रित नहीं रख पाते हैं….
उनकी सोच उन्हीं की
शत्रु बन जाती है…!
🙏🥀🌹💞

तुम उसी से बात करो….
जो तुमसे बात करना चाहता है.
यू ही किसी के पीछे पड़ कर
अपने आप को बेइज्जत करवाना
अच्छी बात नहीं…!
🙏🥀🌹💞

सांप के जहर से भी जहरीली
जुबान होती है…
यह जब डसती है ना….
तो सिर्फ दिल को ही नहीं….
बल्क़ि जीवन को भी
बेजान कर जाती है…!
🙏🥀🌹💞

घोड़े की नाल को
घर के दरवाजे पर लगाने से
सफलता नहीं मिलती…
सफलता पाने के लिए
अपने पैरों में घोड़े की नाल
लगानी पड़ती है…!
🙏🥀🌹💞

जीवन में अपना व्यक्तित्व
शून्य रखिये…
जिससे कोई उसमें कुछ भी
घटा न सके. पर
जिसके साथ खड़े हो जाएं…
उसका मूल्य दस गुना से
बढ़ जाये.
🙏🥀🌹💞

मुश्किलों पर
मानसिक बहस
करने की बजाय
समाधान पर
अधिक जोर दीजिए.
🙏🥀🌹💞

ओपन और क्लोज
दोनों विरोधी शब्द है…
पर कितनी मजे की बात है कि…
हमारा मन उसी के सामने
ओपन होता है…
जो हमारे बहुत क्लोज होता है…!
🙏🥀🌹💞

Best Hindi Suvichar Image | हिंदी सुविचार इमेज | सुंदर विचार

दुनिया का सबसे बडा गुरु
वक्त होता हैं….
जो सब कुछ सिखा देता है…!
🙏🥀🌹💞

मोमबत्ती को भी
आखिर में ही पता चलता है कि…
उसको उसी धागे ने खत्म किया…
जिसको उसने अपनें आप में
छुपाकर रखा था.
🙏🥀🌹💞

अगर आपने अपने भय को
नष्ट नहीं किया तो…
वो तुम्हारे मानसिक शक्ति को
नष्ट कर देगा…!
🙏🥀🌹💞

बातें कम करो और काम बड़े करो
क्योंकि…
इस संसार को सुनाई कम देता है
और दिखाई ज्यादा देता है.
🙏🥀🌹💞

शांत रहने से बड़ा
कोई जवाब नहीं है…
और माफ करने से
बड़ी कोई सजा नहीं है.
🙏🥀🌹💞

घर बदल जाए या समय बदल जाए…
तो कोई दुःख नहीं. लेकिन…
सबसे ज्यादा दुःख तब होता है
जब कोई अपना बदल जाता है…!
🙏🥀🌹💞

यदि कोई आपकी बुराई करता है….
तो करने दो. क्योंकि…
अच्छा इंसान था.
यह सुनने के लिए मरना पड़ता है.
🙏🥀🌹💞

जितना संभव हो उतनी गलतियां करो
सिर्फ एक ही बात का ध्यान रखो
फिर से वही गलती ना करो
और तुम बढ़ते रहोगे…!
🙏🥀🌹💞

पेट कभी डाली काटने से नहीं सूखता.
पेड़ हमेशा जड़ काटने से सूखता है…
वैसे ही आदमी अपने कर्मों से नहीं, बल्कि…
अपनी छोटी सोच और गलत व्यवहार से
हारता है.
🙏🥀🌹💞

यदि उम्मीद दूसरों से कम और
भरोसा अपने आप पर अधिक हो.
तो जिंदगी हल्की महसूस होगी.
🙏🥀🌹💞

वही आदमी श्रेष्ठ है…
जो बुरी स्थिति में फिसले नहीं
और अच्छी स्थिति में उछले नहीं.
🙏🥀🌹💞

मुश्किल में साथ छोड़ देने वाला
इंसान
कितना भी अपना क्यों ना हो…
दिल से उतर ही जाता है.
🙏🥀🌹💞

लौट आयेगी खुशियां….
अभी कुछ दुःखो का शोर है.
थोडा संभलकर रहना…
ये इम्तिहानों का दौर है.
🙏🥀🌹💞

Best Hindi Suvichar Image | हिंदी सुविचार इमेज | सुंदर विचार

पाप एक ऐसा प्रोडक्ट है….
जो खरीदने में तो सस्ता लगता है.
लेकिन उसका मूल्य चुकाते चुकाते
जन्मों जन्म बीत जाते हैं.
🙏🥀🌹💞

जीवन की व्हॅलिडिटी कम होंगी
तो चलेगा. लेकिन….
इंसानियत का बैलेंस
कम नहीं होना चाहिए.
🙏🥀🌹💞

वक़्त और हालत
कभी भी बदल सकते है.
इसीलिए कभी भी
किसी का अपमान ना करें
और ना ही किसी को
तुच्छ समझे.
🙏🥀🌹💞

हम शक्तिशाली हो सकते हैं…
लेकिन समय हम से
अधिक शक्तिशाली है.
🙏🥀🌹💞

जिंदगी में कुछ उदारता
और कुछ भलाई
ऐसी भी करनी चाहिए….
जिनका भगवान के सिवाय
कोई और साक्षी ना हो.
🙏🥀🌹💞

किसी से क्या रिश्ता है…
ये हमें मालूम हो आवश्यक तो नहीं.
हाँ लेकिन उस रिश्ते में
कितना अपनापन है…
ये महसूस होना आवश्यक है.
🙏🥀🌹💞

जिंदगी में यही देखना
जरूरी नहीं कि
कौन हमसे आगे है या
कौन हमसे पीछे हैं….
यह भी देखना चाहिए कि
कौन हमारे साथ है
और हम किसके साथ हैं….!
🙏🥀🌹💞

जुड़ना बड़ी बात नही….
जुड़े रहना बड़ी बात है…!
🙏🥀🌹💞

Best Hindi Suvichar Image | हिंदी सुविचार इमेज | सुंदर विचार

5 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here