Sunder Vichar | Hindi Suvichar | अच्छे विचार | Good Thoughts

0
1135
sunder-vichar-suvichar-hindi-me-suvuvichar-photo
sunder-vichar-suvichar-hindi-me-suvuvichar-photo

Sunder Vichar | Hindi Suvichar
अच्छे विचार | Good Thoughts

नमस्कार मित्रो….
इस पोस्ट में हिंदी प्रेरणादायक सुविचार फोटो के साथ में है.. और
जीवन पर आधारित सुंदर सुविचार जो जीवन में नई उर्जा देंगे….
यदि आप… good thoughts in hindi on life,
sunder vichar, motivational quotes in hindi on life,
hindi suvichar,suvichar hindi me, status suvichar,
सुविचार स्टेट्स, सुविचार हिंदी में, सच्ची बातें,
अच्छे विचार, ये सब खोज रहे है तो यक़ीनन आप निराश नहीं होंगे.
धन्यवाद 🙏

⧪ अगर अशिष्ट हि विशिष्ट है तो… उसे निषिद्ध कीजिए अगर गर्त में  शिष्ट है तो उसे प्रसिद्ध कीजिए…!

⧪ हमेशा अपनी आलोचना को बड़े ही धैर्य से सुनें…. यही आलोचना, हमारी ज़िन्दगी का मैल हटाने में
    साबुन का काम करती है.

⧪ झुठ में एक अलग ही आकर्षण होता है, पर… स्थिरता सत्य में ही होती है.

[ बेस्ट ] हिंदी प्रेरणादायक सुविचार फोटो के साथ
Good Thoughts In Hindi On Life with Images |
सुंदर विचार | अच्छे विचार

sunder-vichar-suvichar-hindi-me-suvuvichar-photo
sunder-vichar-suvichar-hindi-me-suvuvichar-photo

⧪ शब्दो का वजन तो बोलने वाले के भाव पर आधारित होता है, एक शब्द मन्त्र हो जाता है…
तो एक शब्द गाली कहलाता है.

⧪ वाणी ही व्यक्ति के व्यक्तित्व का परिचय कराती है.

⧪ मेहनत करे तो धन बने, सबर करे तो काम, मीठा बोले तो पहचान बने औऱ इज्जत करे तो नाम.

⧪ जो मिला उसमें ही खुश रहता हूँ, मेरी उंगलियां ही मुझे सिखाती है दुनियाँ में बराबर कोई नहीं है.
⧪ इंसान वही श्रेष्ठ है…जो बुरी स्थिति में फिसले नहीं एवं अच्छी स्थिति में उछले नहीं.

⧪ दुखी रहना है तो, सब मे कमी खोजो, और प्रसन्न रहना है तो… सब मे गुण खोजो.

⧪ विचारों को पढ़कर बदलाव नही आता है, विचारों पर चलकर ही बदलाव आता है.
⧪ सदा सुखी कौन है…? जिसको भगवान की कृपा पर भरोसा है और उनके न्याय पर विश्वास है…
उसको संसार की कोई भी स्थिति विचलित नही कर सकती.
⧪ ईश्वर तो मेरे बिना भी ईश्वर है, परन्तु… मैं ईश्वर के बिना कुछ भी नहीं हुं, इस सत्य को भुले नहीं. क्योंकी…
आप ही अपने काम आएँगे. ( सीखें ख़ुद से ही मशवरा करना.)

Sunder Vichar

⧪ एक बार एक व्यक्ति ने अपने गुरुजी से पूछा कि… गुरुवर हम ईश्वर के आगे सिर क्यों झुकाते है…?
तो गुरु ने बड़ा सुंदर उत्तर दिया, हमारी चिंताऐ हमारे मस्तिष्क पर निवास करती है और जब हम
ईश्वर के आगे सिर झुकाकर प्रणाम करते है तो वो चिंताऐ हमारे मस्तिष्क से गिर ईश्वर के चरणो मे
पहुंच जाती है और हम चिंताओ के बोझ से मुक्त हो जाते है.

Sunder Vichar | Hindi Suvichar | अच्छे विचार | Good Thoughts

sunder-vichar-suvichar-hindi-me-suvuvichar-photo
sunder-vichar-suvichar-hindi-me-suvuvichar-photo
⧪ कर्म सुख भले ही न ला सके, लेकिन कर्म के बिना सुख नहीं मिलता है, यह एक कटु सत्य है.
⧪ हम जिस चेहरे के साथ जन्म लेते है वो हमारे बस में नही होता, मगर जिस चरित्र, व्यक्तित्व एवं
किरदार के साथ हम इस संसार से विदा लेते है, उस के लिये हम खुद जिम्मेदार होते है.
⧪ हालात सिखाते है… बातें सुनना और सहना, वरना… हर शक्स फितरत से बादशाह ही होता है.
⧪ अंधेरे मे जब हम दीया हाथ मे लेकर चलते है तो हमे यह भ्रम रहता है कि हम दीये को लेकर
चल रहे है, जबकि सच्चाई एकदम उल्टी है दीया हमे लेकर चल रहा होता है.
⧪ आपके शब्दों में जिम्मेदारी झलकनी चाहिए क्योंकी… आपको को बहुत से लोग पढ़ते हैं.

जो लोग अंदर से मर जाते हैं….
अक्सर वही दूसरों को जीना सिखाते हैं.

Sunder Vichar - Hindi Suvichar - अच्छे विचार - Good Thoughts

समय को थोड़ा सा समय दो….
समय जरूर बदलेगा.

Sunder Vichar - Hindi Suvichar - अच्छे विचार - Good Thoughts

स्ट्रगल से कभी भी
डरना नहीं चाहिए.
क्योंकि यह भी एक कहानी है…
जो सक्सेसफुल होने के बाद
सबको बतानी है…

Sunder Vichar - Hindi Suvichar - अच्छे विचार - Good Thoughts

क्रोध बुरा होता है.
परन्तु जहां आवश्यकता हो…
वहां दिखाना ही चाहिए.
नहीं तो गलत करने वाले को
एहसास ही नहीं होगा कि…
वह आपके साथ गलत कर रहा है.
और वह हमेशा आपके साथ
वैसा ही व्यवहार करेगा.

Sunder Vichar - Hindi Suvichar - अच्छे विचार - Good Thoughts

जो अंधेरे से गुजर चुके हैं….
बस वही समझते हैं कि….
जब कुछ भी नजर ना आए…
तो क्या- क्या दिखाई देता है…!

Sunder Vichar - Hindi Suvichar - अच्छे विचार - Good Thoughts

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here