70+ Birthday Wishes for Husband in Hindi | पति के लिए बर्थडे विशेस

0
871
70+ Birthday Wishes for Husband in Hindi | पति के लिए बर्थडे विशेस
Birthday Wishes for Husband in Hindi | पति के लिए बर्थडे विशेस

नमस्कार जी, VB Good Thoughts में आपका स्वागत है.
इस पोस्ट में आपके लिये Birthday Wishes for Husband in Hindi,
पति के लिए बर्थडे विशेष, कुछ शुभकामनाएं लेकर आये है.
हर पत्नी के जीवन का प्यार… उसके सपनोँ का राजा….
प्यारे जीवनसाथी को उसके जन्मदिन की शुभकामनाएं
देनी हो तो पत्नी को थोड़ी मुश्किल हो जाती है.
पत्नी चाहती है की, जब वह अपने पति को जनमदिन की
शुभकामनायें दे तो… उसमे प्यार, अपनापन, हृदयस्पर्शी, और
थोड़ा सा मजाक भी होना चाहिए.
इसी को आसन बनाने की लिए इस पोस्ट में सुंदर – सुंदर
Happy Birthday Wishes for Husband in Hindi, विचार
लेकर आये है.

Birthday Wishes for Husband in Hindi |
पति के लिए बर्थडे विशेस

अगर आपके पति का जन्मदिन है और आप excited होकर
गूगल पर पति के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं,
Happy Birthday Wishes for Husband in Hindi,
Whatsapp Status for My Husband Birthday,
Husband Birthday Images in Hindi,
Birthday Shayari Status in Hindi for Husband,
Birthday Quotes for Husband Birthday,
देख रहे है तो इस पोस्ट में आपको आपके मन को
छु जाये ऐसी शुभकामनाएं शेयर कर रहे है.

इस पोस्ट में आपको मिलेगी Birthday Shayari for Husband in Hindi,
Unique Happy Birthday Wishes for Husband in Hindi,
Birthday Shayari, Birthday Quotes, Birthday Wishes,
Birthday Messages for Husband, इनमे से जो भी आपको पसंद आये…
वो अपने पति के साथ शेयर कर सकतीं है और उनको आनंदित कर सकते है.
साथ ही इन जनमदिन शुभकामनाएं को अपना facebook story, instragram story,
या whatsapp status, भी बना सकते है.

Birthday Wishes for Husband in Hindi

तुम से ही मेरी सुबह है….
तुमसे ही मेरी शाम है.
तुम से ही मेरी दुनिया है….
तुमसे ही मेरी पहचान है.
हैप्पी बर्थडे माय लविंग हस्बैंड

********

आपकी ख़ुशी से मेरी पहचान
और आपकी मुस्कान से ही
मेरी शान है.
रखा क्या है आपके बिना
इस दुनिया में….
आपमें ही मेरी जान है
हैप्पी बर्थडे माय लविंग हस्बैंड
Happy Birthday dear Husband

********

मेरे प्यारे पति को
जन्मदिन की शुभकामनाएं
मुझे अंदाजा नहीं कि आपके बिना
मेरा जीवन कैसा होता…
लेकिन मुझे ये मालुम है कि….
आप मेरे लिए अब तक की
सबसे अच्छी जीत हैं….!
Happy Birthday dear Husband

********

मैं हमेशा प्रार्थना करती हूँ कि
हमारा प्यार कभी कम ना हो…
तुम्हें मिलें हजारों खुशियां और
हमारा साथ जनम जनम का हो
Happy Birthday dear Husband

********

बस इतना ही कह सकती हूँ कि
बिना तुम्हारे… मैं अधूरी हूँ
जन्मदिन हार्दिक शुभकामनाएं पतिदेव
birthday wishes for husband in hindi

********

मैं दिल से ईश्वर से
प्रार्थना करती हूँ कि…
आप हर ख़ुशी और हर मंज़िल को पाएं
Happy Birthday dear Husband.

********

पति के जन्मदिन पर बधाई संदेश

आपने जब पहली बार मेरा हाथ थामा
तो मुझे पता था कि, ये रिश्ता लम्बे
समय तक चलने वाला है.
मुझे कुछ और नहीं…..
सिर्फ आपका साथ चाहिए.
Happy birthday husband…!

********

आपने अपने परिवार को
खुश रखने के लिए बहुत
अपनी कई इच्छाओं को दबाया है
आप एक अनोखे पिता हो..
अनोखे बेटे और अनोखे पति हो.
Happy Birthday my lovely husband

********

मेरे मन के राजा….
मेरे सपनों के सौदागर
और मेरे जिंदगी के प्यार को
जन्मदिन हार्दिक शुभकामनाएं

********

रास्ते में कभी आपके अँधेरा ना हो
आपका रास्ता ईश्वर स्वयं रोशन करे
आपकी उम्र लम्बी हो….
हैप्पी बर्थडे डिअर हस्बैंड

********

Birthday Wishes for Husband in Hindi |
पति के लिए बर्थडे विशेस

मेरी भगवान से
यही प्रार्थना है कि
आपकी उम्र उतनी हो….
जितने चाँद तारे हैं.
जन्मदिन की शुभकामनाएं
पतिदेव

********

इस से कोई फर्क नहीं पड़ता कि
हम पास है या दूर…..
मेरी प्रार्थनाये हमेशा
आपके साथ रहेंगी
हैप्पी बर्थडे माय लव
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं हो

********

मेरे जीवन साथी. मैं खुशकिस्मत महसूस
करती हूँ…. तुम्हें पति के रूप में पाकर.
आपके लिए मेरा प्यार
कभी ना समाप्त होने वाला है
हमारे प्यार को किसी की
नज़र ना लगे……!
हैप्पी बर्थडे माय लव

********

आपको प्यार करना
मेरी ज़िन्दगी की सबसे
खूबसूरत और सबसे खुशी
की बात है.
आपने हर गुजरते दिन के साथ
मेरे जिंदगी को जीने लायक बनाया.
जन्मदिन ढेरों शुभकामनाएं पतिदेव…!

heart touching birthday wishes for husband in hindi

जीवन की अनजान राह पर
तुम मुझे एक मुसाफिर की तरह मिले
और अब मेरी मंज़िल बन चुके हो….!
हमारा साथ ऐसा ही बना रहे.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं पतिदेव

********

पूरे दिल पर
यूं कब्ज़ा है आपका….
धड़कनें भी इजाजत
मांग कर आती है.
Happy Birthday to you Dear

********

पति के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं
आप मेरे लिए बहुत मायने रखते हो
आपके बिना मैं जीवन की कल्पना
भी नहीं कर सकती…..!
Wish you happy Birthday my Hubby

आज के दिन कोई
इधर उधर की बात नहीं
मैं सीधा आपको बताती हूँ कि
आप मेरा जीवन हो और
आपके बिना मैं रह नहीं सकती.
आपको जन्मदिन की ढेर सारी
शुभकामनाएं पतिदेव.

मैं जानती हूँ कि
मैं तुम्हारी तरह परफेक्ट नहीं हूँ
लेकिन तुमने फिर भी मुझे अपनाया.
भगवान आपकी उम्र लम्बी करे.
आपकी पत्नी की तरफ से आपको
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.

happy birthday quotes for husband in hindi

आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ

उसी दिन मैंने आपको अपना दिल दिया
जिस दिन मैंने आपको पहली बार देखा था.
मैं बहुत खुशकिस्मत हूँ कि
मुझे तुम जैसा दोस्त और
जीवनसाथी मिला है.
Happy birthday dear hubby

मेरे पहले और आखिरी प्यार को
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.
मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूँ और
तुम्हारे लिए सारी दुनिया की
खुशियों की कामना करती हूँ….!
हैप्पी बर्थडे माय लव

birthday wishes for husband in hindi shayari

अगर तुम ना होते तो
मेरा जीवन अधूरा होता.
मेरे जीवन में आने के लिए
धन्यवाद….!
जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं

70+ Birthday Wishes for Husband in Hindi - पति के लिए बर्थडे विशेस -vb

मैं आपकी दुनिया में
सबसे ज्यादा इज्जत करती हूँ.
और हमेशा करती रहूंगी.
आप मेरे लिए पूरी दुनिया हो.
Happy Birthday my Love

भगवान आपको हमेशा शांति
खुशी…. हंसी… और आशीर्वाद दें.
दुनिया के सबसे सुंदर पति को
जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं

70+ Birthday Wishes for Husband in Hindi - पति के लिए बर्थडे विशेस -vb

मैं तुमसे प्यार करती हूँ….!
हैप्पी बर्थडे माय लव

दुनिया के सबसे परफेक्ट
पतिदेव को जन्मदिन की
बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Birthday dear Husband

मैं बहुत खुशनसीब हूँ कि
मुझे तुम जैसा पति मिला.
तुम्हारे साथ जीवन का
हर दिन एक उपहार है और
हर रात दिवाली है.
Happy Birthday dear Husband

आपने हर बार मुझे इतने
खूबसूरत उपहार दिए….
लेकिन आज मेरी बारी है.
Happy birthday husband…!

कभी हम झगड़ते….
तो कभी रूठ जाते.
कभी चाय के कप के
साथ में हम जज्बात
बयां करते….
कभी आप दोस्त
तो कभी हमसफ़र नजर आये….
कितने हसीं थे वो लम्हें.
मुझे नाज़ है तुम पर.
Very Happy Birthday to My Husband
I Love you Jaan

मेरे जीवन के सबसे हैंडसम इंसान को
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं.
मैं खुशकिस्मत हूँ कि मुझे आपकी
पत्नी बनने का सौभाग्य मिला.
आप मेरे लिए बहुत महत्व रखते हो
आपके बिना मैं जीवन की
कल्पना भी नहीं कर सकती
HAPPY BIRTHDAY MY HUBBY

पति के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं..

ईश्वर आपकी सारी इच्छाओं
और सपनों को पूरा करे.
आपका दिन शानदार हो.
आपकी पत्नी की तरफ से
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

Romantic Birthday Wishes for Husband In Hindi

दुनिया के सबसे अच्छे पति को
जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं
मेरी छोटी सी दुनिया को आपने
अपने साथ से बड़ा बनाया.
लव यू माय हस्बैंड…!
Happy birthday sweetheart

Funny Happy Birthday Wishes for Husband in Hindi
Birthday Wishes for Husband in Hindi – पति के लिए बर्थडे विशेस

इस साल जन्मदिन केक के
साथ खिलाई मिठाई…..
एक साल और बूढ़े होने पर
पतिदेव तुम्हें खूब सारी बधाई.
Happy Birthday my Hubby

आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं…!
ईश्वर आपको मेरे खर्चे पूरे करने के लिए
धन और शक्ति प्रदान करे…..!
Love You Dear
Happy birthday sweetheart

पहली बार जब हम मिले थे…
तबसे अब तक मोमबत्तियां
दोगुनी हो गयी हैं…..
आप बूढ़े हो रहे हैं…..
जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं

हमेशा आपने मेरा भरपूर साथ दिया
और मुझे उस तरह की जिंदगी जीने दी
जो मैं हमेशा से चाहती थी……!
मेरे जीवन में आने के लिए बहुत धन्यवाद
हैप्पी बर्थडे डियर पतिदेव

अपने हमेशा मेरे फैसलों का
समर्थन किया. और मेरा सम्मान
किया. दुनिया के सबसे अच्छे पति को
जनमदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy birthday sweetheart

मैं सबसे ज्यादा जिनकी
तारीफ़ करती हूँ….
मेरे जीवन को
जिन्होंने साकार किया…
उन्हें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं

वो इंसान जिसने मुझे
उड़ान भरने के लिए पंख दिए
और हर बार मेरा समर्थन किया.
मेरी उस दुनिया को
जन्मदिन की शुभकामनाएं.
Happy Birthday Hubby

पति के लिए जन्मदिन की बधाई
मेरे जीवन का आप प्यार हैं
और मेरे लिए एक आशीर्वाद हैं
एक सेकंड भी आपके बिना
जीना असंभव है.
जन्मदिन की शुभकामनाएं.
Happy Birthday Hubby

मेरे बच्चों के हीरो
मम्मी पापा के लाडले बेटे
और दुनिया के सबसे अच्छे
पति को जन्मदिन की हार्दिक
शुभकामनाएँ….!
I Love You Dear

पति के लिए रोमांटिक बर्थडे विश

मुझे आपके साथ बिताए हुए
हर पल के साथ प्यार है.
हैप्पी बर्थडे डिअर, लव यु

Latest Birthday Wishes for Husband In Hindi

मेरे लिए आप एक वरदान हो
आपने हमेशा बहुत अच्छे से
बच्चों का और मेरा ख्याल रखा है.
Happy Birthday my dear Husband.

तुमसे मैं प्यार करती हूँ….
इसलिए नहीं कि तुम मेरे पति हो
बल्कि इसलिए कि तुम वही हो
जो हर आदमी को बनना चाहिए.
आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं.

ये तो मैं नहीं कह सकती कि
मैं आपके लिए एक आदर्श पत्नी
बन सकती हूँ…. लेकिन ये जरूर
कहती हूँ की…. मैं आपको हमेशा
ऐसे ही प्यार करती रहूंगी.
Happy birthday sweetheart

आप जैसे हैं….
आप वैसे ही रहना.
आप जैसे हो मैं वैसे ही
आपसे प्यार करती हूँ.
हैप्पी बर्थडे डियर पतिदेव

Latest Birthday Wishes for Husband In Hindi

पति के लिए रोमांटिक बर्थडे विश
मेरा दिल हमेशा आपका था
और आपका ही रहेगा.
लव यू डियर
जनमदिन की ढेरों शुभकामनाएं

आप मेरे लिए सब कुछ हो
मैं आपसे प्यार करती हूँ
और मेरी ज़िन्दगी में
आपकी जगह कोई और
नहीं ले सकता.
हैप्पी बर्थडे माय हस्बैंड
I Love You

मेरे जीवन में
आप जब से आये हो
तब से मेरे जीने का
अंदाज बदल गया है.
जीवन अब बहुत
छोटा लगने लगा है…
और जीवन जीने का
सही तरीका भी समझ
आ गया है.
आपको जन्मदिन की
बहुत – बहुत शुभकामनाएं

रोमांटिक बर्थडे विशेस फॉर हस्बैंड इन हिंदी

ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ की…
आपकी खुशियाँ कभी कम ना हो
जन्मदिन पर मिले आपको
हजारो खुशियाँ…. फिर चाहे
उन खुशीयों मे हम शामिल
हो या ना हो…..!
जन्मदिन की आपको
बहुत – बहुत शुभकामनाएं…!

मेरा जीवन बहुत खूबसूरत है
क्योंकि मेरा जीवन तुमसे ही है.
Happy Birthday My Dear Hubby

भगवान से माँगा था
जीवनसाथी ऐसा…
जो सबसे अलग हो…
मिला दिया तुमसे और
कहा यही है सबसे अनमोल
Happy Birthday My Dear Hubby

happy birthday wishes for husband in hindi

जिससे मैं प्यार करती हूं…..
उसे जन्मदिन की शुभकामनाएं
पति के लिए जन्मदिन की बधाई
हमें कहाँ पता था कि
प्यार क्या होता है…
फिर जीवन तुम में आए
और प्यार हो गया….!
Happy Birthday Hubby

तुम वो उपहार हो…..
जो मुझे नसीब से मिला है
और जिसकी मैं हमेशा
कल्पना करती थी….!
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं डियर

उगता हुआ सूरज आपको रोशनी दे
खिलता हुआ चाँद आपको चांदनी दे
जन्मदिन के इस सुनहरे मौके पर
भगवान हर खुशियाँ दे आपको…
हैप्पी बर्थडे डिअर पतिदेव

आपके जन्मदिन पर
मैं प्रार्थना करती हूँ कि
भगवान आपको दुःख से
हजारो कोश दूर रखे.
आपको जन्मदिन की
बहुत-बहुत शुभकामनाएं

सदा महकता रहे
खुशियों से भरा जीवन तुम्हारा
मेरे सर पर यूँ ही बना रहे
आशीर्वाद तुम्हारा….
आपको आपके जन्मदिन की
बहुत-बहुत बधाई हो….!

जाने अनजाने में अगर कभी
मुझसे कोई गलती हुई हो तो
मुझे माफ़ करे.
आपको आपके जन्मदिन की
बहुत-बहुत बधाई.

********

आपको ये पति के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं,
Happy Birthday Shayari in Hindi for Husband,
Birthday Wishes for Husband in Hindi, यदि अच्छे लगे हो तो…
कृपया इन्हें शेयर करे.

Good Thoughts In Hindi – VijayBhagat.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here