10+ Clean Funny Jokes
दुकान के मजेदार स्लोगन |
पढ़कर आप हसे बिना नहीं रहेंगे.
कभी कभी ट्रक के पीछे या दुकान पर कुछ ऐसे घोष वाक्य [ Slogan ] लिखे रहते है
जो कभी सोचने पर मजबूर करते है…. या प्रेरणादायी होते है…. तो कभी ऐसे भी slogan
पढ़ने मे आ जाते है…. जिसको पढ़कर हम अपनी हंसी को रोक नहीं पाते.
इस पोस्ट में ऐसे ही कुछ मजेदार स्लोगन लाया हूँ. जिनको पढ़कर यकीनन आ
प अपनी हंसी को नहीं रोक पाओगे.
1] एक सैलून वाले क़ी दुकान पर एक स्लोगन लिखा था….
आपके दिल पर के बोझ को तो हम कम नहीं कर सकते….
हाँ लेकिन आपके सिर पर का बोझ जरूर कम कर सकते हैं….!
2] एक चाय टपरी पर चाय वाले ने दुकान के सामने लिखवाया….
भले ही मैं आपको साधारण लग रहा हूं.
लेकिन…. मैं चाय बहुत स्पेशल बनाता हूं….!
3] एक लाइट की दुकान वाले ने अपने बोर्ड के नीचे लिखा था की….
भले ही आपके दिमाग की बत्ती जले या ना जले….
लेकिन हमारा बल्ब ज़रूर जलेगा….!
4] एक होटल वाले ने तो सबसे अलग ही स्लोगन लिखा था….
हमारे यहां पर घऱ जैसा खाना बिल्कुल भी नहीं मिलता….
आप निश्चिंत होकर अंदर आएं….!
5] एक फल की दुकान वाले ने तो स्लोगन लिखने की हद ही कर दी….
आप तो सिर्फ कर्म करते रहिए…. आपको फल हम दे देंगे….!
Clean Funny Jokes, Funny Slogan, दुकान के मजेदार स्लोगन
6] एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर लिखा स्लोगन पढ़ा तो मैं भाव विभोर हो गया….
यदि आपके कोई फैन नहीं हैं. तो…. यहाँ से ले जाइए…!
7] एक पानीपूरी के ठेले पर एक स्लोगन लिखा था
पानीपूरी खाने के लिए आपका दिल बड़ा हो…. या ना हो….
बस…. मुँह बड़ा होना चाहिए.
8] एक घड़ी की दुकान वाले ने तो एक गजब ही स्लोगन लिख डाला….
भागते हुए वक्त को चाहे अपने हाथ पर बांध लो…. या फिर दीवार पर टांग लो….!
9] एक ज्योतिषी ने बोर्ड पर स्लोगन लिखवाया….
आइए…. केवल 101 रुपए में अपने जीवन के आने वाले एपिसोड देखिए…!
10] एक बालों के तेल क़ी एक कंपनी अपने तेल की हर एक बोतल पर एक स्लोगन लिखा…
भगवान ही नहीं…. हम भी बाल बाल बचाते है….!
11] एक शराब की दुकान पर स्लोगन लिखा था….
शराब की बोतल खुद खाली होकर दूसरों को फुल कर देती है….!